raoult’s law in hindi & Vapor pressure राउल्ट का नियम क्या है समीकरण सूत्र , वाष्पदाब किसे कहते हैं ?
वाष्पदाब (vapour pressure ) : निश्चित ताप पर द्रव व वाष्प की साम्यावस्था में वाष्प द्वारा द्रव की सतह पर डाले गए दाब को वाष्प दाब कहते है। द्रव से वाष्प में बदलने की यह क्रिया वाष्पन और वाष्प से द्रव में बदलने की यह क्रिया संघनन कहलाती है।
राउल्ट का नियम : raoult’s law in hindi
द्रव द्रव विलयन के लिए वाष्पदाब या वाष्पशील या विलेय युक्त विलयन का वाष्पदाब
राउल्ट के अनुसार वाष्पशील द्रवों के विलयन में प्रत्येक घटक का आंशिक दाब विलयन में उसके मोल अंश के समानुपाती होता है।
माना एक पात्र में दो वाष्पशील द्रव है। विलयन के इनके मोल अंश क्रमशः X1 व X2 है। तथा वाष्प अवस्था में इनके आंशिक दाब क्रमशः P1 व P2 है। तो
राउल्ट के नियम से
P1 = P10 X1
यहाँ P10 प्रथम घटक का शुद्ध अवस्था में वाष्पदाब।
निश्चित ताप पर P10 का मान नियत रहता है।
इसी प्रकार
P2 = P20 X2
यहाँ P20 दूसरे घटक का शुद्ध अवस्था में वाष्पदाब।
कुल दाब
P = P1 + P2
P1 और P2 का मान रखने पर
P = P10 X1 + P20 X2 ( समीकरण 1 )
चूँकि X1+ X2 = 1
X1 = 1 – X2
X1 का मान समीकरण 1 में रखने पर।
P = P10 (1 – X2 ) + P20 X2
P = P10– P10 X2 + P20 X2
यह भी पढ़े : राउल्ट का नियम क्या है ?
#raoult’s law in hindi and Vapor pressure , rault ka niyam in hindi राउल्ट का नियम क्या है समीकरण सूत्र तथा वाष्पदाब