April 16, 2022
क्रिया किसे कहते हैं PDF उदाहरण और प्रश्न उत्तर सहित व्याख्या क्रिया अभ्यास कार्य किसे कहते हैं
adminजाने क्रिया किसे कहते हैं PDF उदाहरण और प्रश्न उत्तर सहित व्याख्या क्रिया अभ्यास कार्य किसे कहते हैं ? क्रियाएं परिभाषा-जिस शब्द अथवा शब्द-समूह के द्वारा किसी कार्य के होने अथवा करने का बोध हो, वह क्रिया कहलाता है, जैसे- (1) देवेश दूध पी रहा है। (2) अर्चना काम कर रही है। (3) नीतू नाच रही है। इसमें ‘पी रहा है‘, ‘कर रही है‘, ‘नाच रही है‘ शब्द कार्य-व्यापार का बोध करा रहे हैं। इनसे किसी कार्य के करने अथवा होने का बोध हो रहा है। अतः ये क्रियाएँ हैं। […]