कपूर को किस विधि से शुद्ध किया जाता है , किस विधि द्वारा कपूर को अशुद्ध रूप में प्राप्त किया जाता है

निम्नलिखित में किस विधि द्वारा कपूर को शुद्ध रूप में प्राप्त किया जा सकता है कपूर को किस विधि से शुद्ध किया जाता है , किस विधि द्वारा कपूर को अशुद्ध रूप में प्राप्त किया जाता है ? camphor is purified by the process of in hindi camphor is purified by which phenomena ?

काबनिक यौगिकों का वर्गीकरण

कपूर (Camphor) को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है? – ऊर्ध्वपातन
ऐनीलीन के शुद्धिकरण के लिए किस विधि का उपयोग होता है ?
-भाप आसवन
कार्बनिक यौगिक CH3TOH का IUPAC पद्धति में क्या नाम है ?
-मेथेनॉल
इथिलीन का IUPAC नाम क्या है ? -इथीन
ऐसीटिलीन का IUPAC नाम क्या है ? -इथाइन
IUPAC प्रणाली के अनुसार C2H5OH का नाम क्या है ? -इथेनॉल
क्लोरोफॉर्म का IUPAC नाम क्या है ? -ट्राइक्लोरो मीथेन
क्लोरल (Chloral) का प्न्च्।ब् नाम क्या है ?-ट्राइक्लोरो इथेनल
फीनॉल (Phenol) यौगिक है ? -एरोमैटिक
ऐल्कोहॉल में पाया जाने वाला अभिक्रियाशील मूलक कौन-सा है?- OH
ऐल्डिहाइड (Aldehyde) में पाया जाने वाला अभिक्रियाशील मूलक कौन-सा है? -CHO
कीटोन (Ketone) में कौन-सा अभिक्रियाशील मूलक उपस्थित रहता है? -C=O
कार्बोक्सिलिक अम्ल में उपस्थित अभिक्रियाशील मूलक कौन-सा है ?
-COOH
कार्बनिक यौगिक को रासायनिक गुण प्रदान करने वाला समूह क्या कहलाता है ? -क्रियाशील समूह
सजातीय श्रेणी का कोई भी सदस्य अपने से अगले तथा पिछले सदस्य के अणुसूत्र से कितना का अन्तर दिखलाता है ? -CH2
संतृप्त हाइड्रोकार्बन का सामान्य सूत्र क्या है ? – CnH2n़2
ऐल्काइन (Alkyne) का सामान्य सूत्र क्या होता है ? – CnH2n-2
ऐल्कीन (Alkene) का सामान्य सूत्र कौन-सा होता है ? -CnH2n
ऐल्केन का सामान्य सूत्र क्या होता है ? -CnH2n़2
ऐसीटिलीन (Acetylene) का मूलानुपाती सूत्र क्या होता है ? -CH
मिथाइल ऐल्कोहॉल का समजात कौन-सा है ? -इथाइल ऐल्कोहॉल
प्रयोगशाला में संश्लेषित किया जाने वाला प्रथम कार्बनिक यौगिक कौन-सा था ? -यूरिया
कार्बनिक यौगिकों में कार्बन परमाणु की चारों संयोजकताएँ एक समचतुष्फलक के चारों किनारों की ओर दिष्ट होती हैं तथा कार्बन केन्द्र में होता है-यह विचार सबसे पहले किसने दिया था ?
-लीबेल तथा वॉण्ट हॉफ
प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला कार्बनिक यौगिक कौन-सा है? -सेलुलोज
कार्बनिक यौगिक में हाइड्रोजन के अतिरिक्त कौन-सा तत्व सामान्यतः होता है? -कार्बन
किसी यौगिक का मूलानुपाती सूत्र CH2O एवं अणुभार 60 है। इस यौगिक का अणुसूत्र क्या होगा ? -C2H2O2
किसी ठोस पदार्थ के बिना द्रव में बदले सीधे वाष्प अवस्था में परिवर्तित होने को क्या कहते हैं ? -ऊर्ध्वपातन
कार्बनिक यौगिकों के सूक्ष्म जीवों द्वारा धीरे-धीरे अपघटित होने वाली क्रिया को क्या कहते हैं ? -किण्वन
कम वाष्पशील उच्च क्वथनांक वाले जटिल उच्च हाइड्रोकार्बनों को ताप द्वारा कम क्वथनांक वाले सरल हाइड्रोकार्बनों में बदलने की क्रिया क्या कहलाती है ? -भंजन
ठोस कपूर (Camphor) को वाष्प बनने की क्रिया को क्या कहते हैं ?
-ऊर्ध्वपातन
एथिलीन से पॉली एथिलीन का बनना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
-बहुलीकरण
लकड़ी के भंजक आसवन से क्या प्राप्त होता है?
-पायरोलिग्नियस अम्ल
ऐसे कार्बनिक यौगिक जिनके अणुसूत्र (Molecular Formula) समान होते हैं परन्तु संरचनात्मक सूत्र भिन्न-भिन्न होते हैं, क्या कहलाते हैं ?
-समावयवी
कार्बनिक यौगिकों का वर्गीकरण
कार्बनिक यौगिक

खुली शृंखला वाले बन्द श्रृंखला वाले
यौगिक (सक्रिय यौगिक) यौगिक
उदाहरण : प्रोपेन उदाहरण : साइक्लोब्यूटेन

समचक्रीय यौगिक विषमचक्रीय यौगिक

ऐलिसाइक्लिक ऐरोमैटिक ऐलिसाइक्लिक ऐरोमैटिक
यौगिक यौगिक यौगिक यौगिक
उदाहरण : उदाहरण : उदाहरण : उदाहरण :
साइक्लोहेक्सेन बैंजीन ईथॉक्सी ऐथेन फ्यूरॉन
पेट्रोल जिसे मोटरगाड़ी के ईंधन के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, किसका मिश्रण है ? -हाइड्रोकार्बन का
पेट्रोलियम के विभिन्न अवयव किस विधि द्वारा अलग किए जाते हैं ?
-प्रभाजी आसवन विधि द्वारा
जीवन शक्ति के सिद्धान्त का प्रतिपादन किस रसायनज्ञ ने किया ?
-बर्जीलियस
ऽ रसायन विज्ञान के विकास के प्रारम्भिक समय में यह माना गया कि कार्बनिक यौगिकों को प्रयोगशाला में नहीं बनाया जा सकता है, इनके निर्माण के लिए जैव शक्ति का होना अनिवार्य है जो कि केवल सजीवों में पायी जाती है।
ऽ जैव शक्ति सिद्धान्त का अन्त : यूरिया(NH2CONH2) प्रथम संश्लेषित कार्बनिक यौगिक है। इसे सर्वप्रथम (1773 में) मूत्र से प्राप्त किया गया था। व्होलर (Wohler) ने (1828 में) इसे प्रयोगशाला में अमोनियम सायनेट से संश्लेषित किया गया।
ऽ प्रयोगशाला में तत्वों से बनने वाला प्रथम कार्बनिक यौगिक एसिटिक अम्ल है। इसका निर्माण कोल्बे द्वारा किया गया था।
प्रयोगशाला में तत्वों से बनने वाला प्रथम कार्बनिक यौगिक एसिटिक अम्ल है। इसका निर्माण कोल्बे द्वारा किया गया था।
पेट्रो क्रॉप्स (Petro Crops) में मुख्य रूप से पाया जाता है
-हाइड्रोकार्बन्स और लिपिड्स
पेट्रोलियम उत्पाद कुछ पादपों के लेटेक्स में उपस्थित कम अणुभार के हाइड्रोकार्बनों के जलीय भंजन द्वारा प्राप्त किए जा सकते हैं। ऐसे पादप किस कुल से सम्बन्ध रखते हैं ? -यूफोर्बियेसी
मिट्टी के तेल (Kerosine Oil) का संघटन क्या होता है?- C10-C16
गैसोहोल जो मोटर गाड़ियों में ईंधन के रूप में प्रयुक्त होता है, किसका मिश्रण है ? -पेट्रोल व ऐल्कोहॉल का
भारी वाहनों में डीजल का उपयोग क्यों किया जाता है ?
-उच्च क्षमता और आर्थिक बचत
पेट्रोलियम में किसका समांगी मिश्रण रहता है ? -हाइड्रोकार्बन का
सभी एलीफैटिक यौगिकों का जन्मदाता किसे माना जाता है ? -मीथेन
मीथेन अणु की आकृति कैसी होती है ? -समचतुष्फलकीय
मीथेन अणु में कार्बन और हाइड्रोजन के बीच का बंधन कोण कितना होता है ? -109°28
ऐल्युमिनियम कार्बाइड पर जल की प्रतिक्रिया से कौन-सी गैस उत्पन्न होती है ? -मीथेन
प्रयोगशाला में मीथेन गैस कैसे बनायी जाती है ?
-सोडियम ऐसीटेट को सोडालाइम के साथ गर्म करके
किस गैस को ‘मार्श गैस‘ के नाम से जाना जाता है ? -मीथेन
सैप्टिक टैंक (Saptic Tank) से निकलने वाली गैसों के मिश्रण में मुख्यतः कौन-सी गैस होती है ? -मीथेन
गोबर गैस में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है ? -मीथेन
कैल्सियम कार्बाइड पर जल की प्रतिक्रिया द्वारा कौन-सी गैस उत्पन्न होती है? -ऐसीटिलीन
धातुओं में जोड़ लगाने (Welding) में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है ?
-ऑक्सीजन तथा ऐसीटिलीन
स्पर्मेटी मोम कहाँ से प्राप्त होता है ? -ह्वेल से
व्यापारिक वैसलीन किससे निकाला जाता है ? -पेट्रोलियम से
घरेलू फ्रिज में सामान्यतः कौन-सा प्रशीतक उपयोग में लाया जाता है ?
-फ्रिऑन
कार्बन मोनोऑक्साइड की अभिक्रिया 300°C पर H2 से कराने पर क्या बनता है ? -मीथेन
इथिलीन अणु की आकृति कैसी होती है ? -समतलीय
इथिलीन के बहुलीकरण के फलस्वरूप जो प्लास्टिक प्राप्त होता है. वह क्या है ? -पॉलीइथिलीन
इथिलीन सल्फर मोनोक्लोराइड के साथ प्रतिक्रिया कर कौन-सी विषैली गैस बनाता है ? -मस्टर्ड गैस
प्रथम विश्वयुद्ध में रासायनिक आयुध के रूप में किसका उपयोग किया गया था ? -मस्टर्ड गैस
खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यतः कौन-सी है? L.P.G.
खदानों में अधिकांश विस्फोट क्यों होते हैं ?
-हवा के साथ मीथेन के मिश्रण से
प्रसिद्ध शीतलक फ्रिऑन वास्तव में क्या है ?
-डाइक्लोरो डाइफ्लोरो मीथेन
कौन-सी गैस ओजोन परत के इस के लिए उत्तरदायी है ?
-क्लोरो-फ्लोरो कार्बन
ट्राइक्लोरो मीथेन किसका रासायनिक नाम है ? -क्लोरोफॉर्म
कार्बन टेट्राक्लोराइड को अन्य किस नाम से जाना जाता है ? -पायरीन
बिजली से लगी आग बुझाने में क्या प्रयुक्त होता है ?
-पायरीन अग्निशामक
ऐल्कोहॉल के अवयवी तत्व क्या हैं ? – C,H, एवं O
नारसिलेन के नाम से किस कार्बनिक यौगिक का प्रयोग शल्य चिकित्सा में निश्चेतक के रूप में होता है ? -ऐसीटिलीन
युद्ध में प्रयोग की जाने वाली विषैली गैस ल्यूसाइट किससे बनायी जाती
-ऐसीटिलीन से
वेस्ट्रॉन (Westron) का रासायनिक नाम क्या है ?
-ऐसीटिलीन टेट्राक्लोराइड
मिथाइल ऐल्कोहॉल का रासायनिक सूत्र क्या होता है ? – CH3OH
एण्टीफ्रिज (Antifreeze) किसका मिश्रण है ?
-मिथाइल ऐल्कोहॉल व जल का
शराब (Wine) में क्या उपस्थित है ? -इथाइल ऐल्कोहॉल
ऐल्कोहॉलिक पेयों में क्या होता है ? -इथाइल ऐल्कोहॉल
अन्न एल्कोहॉल (Grain Alcohol) के नाम से क्या जाना जाता है ?
-इथाइल ऐल्कोहॉल
अधिक मात्रा में इथाइल ऐल्कोहॉल का सेवन करने पर किस पर बुरा प्रभाव पड़ता है ? -लीवर पर
उन शराब त्रासदियों में जिनके परिणामस्वरूप अन्धता आदि होती है, हानिकारक पदार्थ क्या होता है ? -मिथाइल ऐल्कोहॉल
विकृतीकृत स्प्रिट (Denatured Spirit) मुख्यतः किस काम आती है ?
-वार्निश बनाने में विलायक के रूप में
पावर ऐल्कोहॉल (Power Alcohol) किसे कहते हैं ?-ईंधन के रूप
में प्रयुक्त इथाइल ऐल्कोहॉल