हमारी app डाउनलोड करे और फ्री में पढाई करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
Download our app now हमारी app डाउनलोड करे

तरल क्या है , तरल की परिभाषा , किसे कहते है , उदाहरण (what is fluid definition in hindi)

By   October 14, 2018

(what is fluid definition in hindi) तरल क्या है , तरल की परिभाषा , किसे कहते है , उदाहरण : जैसा की हम सब जानते है कि पदार्थो को दो भागो में बांटा गया है 1. ठोस और 2. तरल

अब तरलों को आगे दो भागों में विभक्त किया गया है , द्रव और गैस।

सब्सक्राइब करे youtube चैनल

ठोसों में हमने पढ़ा है कि इनकी एक निश्चित आकृति और आकार होता है लेकिन द्रवों का आकार निश्चित होता है लेकिन आकृति नहीं होती । गैसों का आकार और आकृति दोनों ही निश्चित नही होती है।

जिस आकृति के पात्र में द्रव को डाला जाता है वो उस आकृति को ग्रहण कर लेते है और इसी प्रकार गैस का आकार और आकृति पात्र के अनुसार हो जाता है।

अत: हम तरल को निम्न प्रकार परिभाषित कर सकते है –

“वे पदार्थ जो बाह्य बल लगाने पर बह सकते है उन्हें तरल तरल कहा जाता है जैसे गैस और द्रव ”

या

“वे पदार्थ जिन पर जब बल आरोपित किया जाता है तो उनका आकार परिवर्तित हो जाता है तथा वे बहने का गुण भी दर्शाते है उन्हें तरल कहते है।  ”

तरल , पदार्थ की एक अवस्था है और इसमें द्रवों , प्लाज्मा और गैसों को शामिल किया गया है तथा द्रवों में जल , तेल इत्यादि आते है।

अत: अगर आपसे कोई तरल की परिभाषा पूछे तो आपको यही कहना है कि तरल ऐसे पदार्थ होते है जो बल आरोपित होने पर लगातार अपनी आकृति में परिवर्तन करते रहे तथा जिनमे बहने का गुण भी पाया जाए जैसे जल , गैस , पेट्रोल इत्यादि।