हमारी app डाउनलोड करे और फ्री में पढाई करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
Download our app now हमारी app डाउनलोड करे

भारतीय यूनिट ट्रस्ट क्या है | भारतीय यूनिट ट्रस्ट की स्थापना किसने की अध्यक्ष लाभ unit trust of india in hindi

By   March 3, 2021

unit trust of india in hindi  भारतीय यूनिट ट्रस्ट क्या है | भारतीय यूनिट ट्रस्ट की स्थापना किसने की अध्यक्ष लाभ ? 

भारतीय यूनिट ट्रस्ट
भारतीय यूनिट ट्रस्ट भारत की सबसे बड़ा परस्पर निधि संगठन है। इसकी 85 स्कीमों में 41.80 मिलियन निवेशक हैं। यू टी आई की स्थापना 1964 में संसद के एक अधिनियम के द्वारा की गई थी। यू टी आई की स्थापना श्यूनिटोंश् की बिक्री के माध्यम से लघु निवेशकों के बचतों को प्रोत्साहित करना और जुटाना है तथा इन निधियों को कारपोरेट निवेशों की ओर उन्मुख करना है। यू टी आई ने सार्वजनिक, निजी और संयुक्त क्षेत्र में लगभग 19000 भारतीय कंपनियों की इक्विटी और ऋण प्रतिभूतियों में अपनी निधियों का निवेश किया है। यह सरकारी प्रतिभूतियों और मुद्रा बाजार लिखतों में भी बड़े पैमाने पर निवेश करती है।

सब्सक्राइब करे youtube चैनल

जून 2000 के अंत में यू टी आई की कुल निवेश योग्य निधियाँ 7,42,910 मिलियन रु. थीं। इन निधियों में से लगभग 90 प्रतिशत इक्विटी, डिबेंचरोंध्बॉण्डों के रूप में कारपोरेट क्षेत्र में, सरकारी प्रतिभूतियों में, बैंकों में जमा और अन्य निवेशों तथा सावधि ऋणों में निवेश की गई हैं। नीचे दी गई तालिका 27.6 उद्योगों को यू टी आई द्वारा स्वीकृत घटकवार सहायता दर्शाती है।

’ विशेष जमा में सम्मिलित
स्रोत: भारत में डेवलपमेंट बैंकिंग संबंधी आई डी बी आई प्रतिवेदन 2000-01।