हमारी app डाउनलोड करे और फ्री में पढाई करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
Download our app now हमारी app डाउनलोड करे

sidc in hindi | राज्य औद्योगिक विकास निगम (एस आई डी सी) क्या है किसे कहते है स्थापना कब हुई थी

By   March 3, 2021

राज्य औद्योगिक विकास निगम (एस आई डी सी) क्या है किसे कहते है स्थापना कब हुई थी sidc in hindi ? full form of sidc in hindi

राज्य औद्योगिक विकास निगम (एस आई डी सी)
भारत में 28 राज्य औद्योगिक विकास निगम हैं। एस आई डी सी की स्थापना कंपनी अधिनियम 1956, के अंतर्गत संबंधित राज्यों में मध्यम और बृहत् उद्योगों के संवर्धन और विकास के लिए राज्य सरकारों के पूर्ण स्वामित्व वाले उपक्रम के रूप में की गयी है। इन निगमों में से कुछ एस एफ सी के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। ये निगम औद्योगिक विकास के लिए उत्प्रेरक के रूप में भी कार्य कर रहे हैं और निवेश को प्रोत्साहन देते हैं। एस आई डी सी रूपया हामीदारी शेयरों/डिबेंचरों में प्रत्यक्ष निवेश, गारंटी, अन्तर कारपोरेट जमा के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करता है। ये निगम अपने उधारकर्ताओं की ओर से अप्रलेखी साख पत्र भी जारी करते हैं। एस आई डी सी निजी उद्यमियों के सहयोग से संयुक्त उद्यम में अथवा पूर्ण स्वामित्व में अनुषंगी के रूप में मध्यम अथवा बृहत् औद्योगिक परियोजनाओं की स्थापना में भी संलग्न हैं। कुछ एस आई डी सी भारी निवेश और अत्यधिक रोजगार संभावनाओं वाली अनेक बृहत् परियोजनाओं को कार्यान्वित कर रही हैं। अनेक एस आई डी सी अपने कार्यकलापों के विविधिकरण का प्रयास कर रही है ताकि वे कार्यकलापों में सेवाओं और योजनाओं की व्यापार श्रृंखला सम्मिलित कर सकें और इसलिए उन्होंने उपकरण लीजिंग, मर्चेण्ट बैंकिंग, उद्यम पूँजी और परस्पर निधियों के क्षेत्रों में प्रवेश किया है। एस आई डी सी द्वारा मार्च 2000 तक विभिन्न उद्योगों को 2,07,940 मिलियन रुपए की कुल सहायता स्वीकृत की गई थी। वर्ष 1999-2000 के दौरान ही एस आई डी सी ने विभिन्न उद्योगों को सहायता के रूप में 16,482 मिलियन रु. स्वीकृत किया है।

सब्सक्राइब करे youtube चैनल

बोध प्रश्न 1.
1) एक्जिम बैंक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है:
क) निर्यात व्यापार के लिए।
ख) पुनर्वास के लिए।
ग) लघु क्षेत्र के लिए।
2) निम्नलिखित में से कौन-सी वित्तीय संस्थाएँ पुनर्वास स्कीम चलाती हैं रू
क) आई डी बी आई
ख) एक्जिम बैंक
ग) सिडबी
घ) आई सी आई सी आई