हमारी app डाउनलोड करे और फ्री में पढाई करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
Download our app now हमारी app डाउनलोड करे

राज्य वित्त निगम की स्थापना कब हुई | sfc in hindi full form meaning what does sfc stand for

By   March 3, 2021

sfc in hindi full form meaning what does sfc stand for राज्य वित्त निगम की स्थापना कब हुई क्या है किसे कहते है ?

राज्य वित्त निगम (एस एफ सी)
राज्य वित्त निगम राज्य स्तरीय संस्थाएँ हैं जो प्रादेशिक विकास बैंक की भाँति कार्यरत है। ये निगम संबंधित राज्यों में लघु और मध्यम उपक्रमों के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते है। देश में 18 एस एफ सी हैं और इनमें से अधिकांश की स्थापना एस एफ सी अधिनियम, 1951 के अंतर्गत हुई

सब्सक्राइब करे youtube चैनल

इन उपक्रमों को बढ़ावा देने का मुख्य उद्देश्य संतुलित प्रादेशिक विकास करना, निवेश को उत्प्रेरित करना, रोजगार का सृजन करना और उद्योग के स्वामित्व आधार को व्यापक बनाना है। एस एफ सी सावधि ऋण, इक्विटी/डिबेंचर में प्रत्यक्ष अभिदान, गारंटी, विनिमय हुंडियों की बट्टा और प्रारंभिक/विशेष पूँजी के माध्यम से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है। एस एफ सी, आई डी बी आई/सिडबी की ओर से भी अनेक पुनर्वित्त स्कीम और इक्विटी सहायता स्कीम चलाते हैं। एस एफ सी नए प्रकार के व्यापारों जैसे पुष्पकृषि, मुर्गीपालन, वाणिज्यिक परिसरों और सेवाओं के लिए भी सहायता उपलब्ध कराता है।

नीचे दी गई तालिका 27.4 में वर्ष 1997-2000 के दौरान स्वीकृत उद्देश्यवार सहायता और मार्च 2000 तक सभी एस एफ सी द्वारा स्वीकृत संचयी सहायता दर्शाता है।