सिडबी का मुख्यालय कहाँ है | सिडबी की स्थापना कब हुई थी किसे कहते है sidbi full form in hindi

sidbi full form in hindi सिडबी का मुख्यालय कहाँ है | सिडबी की स्थापना कब हुई थी किसे कहते है ?

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी)
लघु क्षेत्र में उद्योगों के संवर्धन, वित्तपोषण और विकास के क्रम में 2 अप्रैल, 1990 को सिडबी की स्थापना हुई थी। यह सदृश कार्यकलापों में संलग्न अन्य संस्थाओं के कृत्यों को भी समन्वित करता है। सिडबी के कार्यक्षेत्र में लघुक्षेत्र की औद्योगिक इकाइयाँ सम्मिलित हैं, जो उत्पादन, रोजगार और निर्यात की दृष्टि से राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में महत्त्वपूर्ण रूप से योगदान करती है। इसके अतिरिक्त, सिडबी की सहायता परिवहन, स्वास्थ्य देखभाल और पर्यटन जैसे क्षेत्रों को भी मिलती है। सिडबी उन पेशेवर व्यक्तियों तथा स्वरोजगार में संलग्न व्यक्तियों को भी सहायता प्रदान करती है जो अपना लघु व्यावसायिक उद्यम स्थापित करना चाहते हैं।

सिडबी प्रत्यक्ष वित्तपोषण तंत्र के माध्यम से और अप्रत्यक्ष सहायता तंत्र के माध्यम से लघु क्षेत्र के उद्योगों का वित्तपोषण करता है। सिडबी द्वारा प्रदान किए जाने वाले कुछ उत्पाद और सेवाएँ निम्नलिखित है:
ऽ प्रत्यक्ष वित्तपोषण स्कीम
ऽ हंडी वित्तपोषण स्कीम
ऽ पुनर्वित्त स्कीम
ऽ आंतरिक वित्तपोषण स्कीम
ऽ विपणन वित्तपोषण और विकास स्कीम
ऽ माइक्रो क्रेडिट के लिए सिडबी फाउंडेशन
ऽ संवर्धनात्मक और विकास कार्यकलाप
ऽ सावधि जमा स्कीम