वैज्ञानिक साक्षरता किसे कहते हैं ? scientific literacy meaning in hindi वैज्ञानिक साक्षरता को परिभाषित कीजिये

scientific literacy meaning in hindi वैज्ञानिक साक्षरता किसे कहते हैं ?

प्रश्न 9. वैज्ञानिक साक्षरता को परिभाषित कीजिये। वैज्ञानिक साक्षरता का छात्रों का विकास कैसे कीजियेगा ? रसायन शास्त्र में से उदाहरण लेते हुए समझाये।
Define the scientific literacy.k~ How will you develop scientific literacy among students.k~ Explain taking suitable examples from chemistry.
उत्तर- वैज्ञानिक साक्षरता (Scientific Literacy)- वैज्ञानिक दृष्टि से साक्षर व्यक्ति में कुछ विशिष्ट गुण देखे जा सकते हैं। सिम्पसन और एण्डरसन (Simpson and Anderson) ने इसकी निम्न प्रकार से व्याख्या की है
1. विज्ञान की मुख्य अवधारणाओं का ज्ञान एवं प्रयोग।
2. विज्ञान के मुख्य सिद्धान्तों एवं नियमों का ज्ञान एवं उपयोग।
3. विज्ञान की प्रक्रियाओं का समाधान और निर्णय में उपयोग।
4. विज्ञान की प्रकृति का अवबोधन ।
5. समाज में विज्ञान की भूमिका का बोध ।
6. विज्ञान के कौशलों में दक्षता।
7. विज्ञान के कौशलों का अपनी क्रियाओं में उपयोग।
8. उन अभिवृतियों और मूल्यों को धारण करना जो कि विज्ञान और स्वतन्त्र समाज के साथ संतुलित हो।
9. अधिकाधिक ज्ञानार्जन का प्रेमी हो तथा विज्ञान के अध्ययन में रुचि ।
वैज्ञानिक साक्षरता कैसे विकसित करें-अध्यापक को चाहिये कि वह छात्रों में वैज्ञानिक साक्षरता विकसित करने के लिये निम्न प्रयास करें-
1. विज्ञान की मुख्य धारणाओं को विस्तृत करके उसके सूक्ष्म से सूक्ष्म रूप को सरल से सरल उदाहरण देकर समझाएँ।
2. विज्ञान की क्रियाविधियों को दैनिक जीवन में उपयोग करना सिखाएँ।
3. विज्ञान की सामाजिक जीवन में भूमिका स्पष्ट करें एवं उसके महत्व को बताएँ।
4. छात्रों में विज्ञान के कौशलों को विकसित करने पर बल दें।
5. विज्ञान के अधिक से अधिक ज्ञान को प्राप्त करने पर बल दें।
6. प्रकृति की विभिन्न क्रियाओं में छात्रों को विज्ञान के दर्शन करवाएँ।