(pressure measuring instrument in hindi) दाब मापन यन्त्र , दाब का मापन किस मशीन से किया जाता है : किसी पृष्ठ पर तरल द्वारा गये बल का मापन दाब मापन कहलाता है क्यूंकि इकाई पृष्ठ पर लगने वाले बल का मापन ही तो दाब मापन कहलाता है।
दाब मापन के इन यंत्रों को यांत्रिक (दबाव गेज), इलेक्ट्रॉनिक और मेक्ट्रोनिक दबाव मापने के उपकरण के रूप में विभक्त किया जाता है , यहाँ हम बात करते है की ये विभिन्न प्रकार के यन्त्र किस प्रकार कार्य करते है –
इलेक्ट्रॉनिक दाब मापन यन्त्र
इन यंत्रो में दाब सेंसर लगा होता है , यह सेंसर दाब को इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल के रूप में बदल देता है और ये इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल हमें इसके पैमाने पर दीखते है जो दाब का मापन बताता है। इस प्रकार के यन्त्र आकार में बहुत छोटे उपलब्ध है और ये बहुत ही अल्प दाब का मापन भी आसानी से और शुद्धता से कर सकते है।
मेक्ट्रोनिक दबाव मापन यन्त्र

यान्त्रिक दाब मापन यन्त्र
