हमारी app डाउनलोड करे और फ्री में पढाई करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
Download our app now हमारी app डाउनलोड करे

द्रव में दाब , वायुमण्डलीय दाब , वायुमंडलीय दाब की इकाई , कितना होता है , यन्त्र (pressure in fluids)

By   October 15, 2018

(pressure in fluids) द्रव में दाब : किसी तरल में , किसी वस्तु के इकाई क्षेत्रफल पर लगने वाले बल को द्रव में दाब कहते है।

या

सब्सक्राइब करे youtube चैनल

द्रव या तरल द्वारा संपर्क सतह के इकाई क्षेत्रफल पर लगने वाले अभिलम्बवत बल को द्रव का कहते है।  इसे द्रव स्थैतिक दाब भी कहा जाता है।

द्रवों या तरलों में दाब का कारण त्वरण , गुरुत्वाकर्षण आदि के कारण होता है ये एक बंद पात्र में होते है तब द्रव का दाब होता है।

जैसा कि हम जानते है कि द्रव का कोई निश्चित आकार नही होता है अत: द्रव का दाब सभी दिशाओं में लगता है। यदि द्रव के दाब का मान बढ़ाना है तो उसके लिए हाइड्रोलिक तंत्र काम में लेते है और द्रव के वेग को बढ़ाते है।

माना द्रव का संपर्क क्षेत्रफल A है अर्थात क्षेत्रफल A पर द्रव द्वारा आरोपित किया जा रहा है और इस आरोपित बल का मान F है तो द्रव द्वारा सतह A पर बल F के कारण आरोपित दाब का मान निम्न सूत्र से दिया जाता है –

P = F/A

द्रव के दाब का SI मात्रक ‘पास्कल’ अथवा N/m2 होता है और इसकी विमा [ML-1T-2] होती है।

वायुमण्डलीय दाब (atmospheric pressure)

जैसा की हम जानते है कि इकाई क्षेत्रफल पर आरोपित बल को दाब कहा जाता है , जब किसी सतह के इकाई क्षेत्रफल पर वायुमंडल द्वारा आरोपित बल को वायुमण्डलीय दाब कहते है अर्थात यह बल किसी पृष्ठ पर वायु के द्वारा आरोपित बल का इकाई क्षेत्रफल पर मान होगा।
वायुमंडल : हमारे चारो ओर के विभिन्न प्रकार की गैसों का आवरण होता है गैसों के इसी सघन आवरण को वायुमंडल कहते है।
वायुमंडलीय दाब का मान : समुद्री तल101,325 पास्कल वायुमंडलीय दाब होता है , जैसे जैसे हम ऊपर जाते है वायुमंडलीय दाब का मान कम होता है जाता है क्यूंकि ऊपर गैस के परमाणु/अणु कम होते जाते है।