घनत्व क्या है , आपेक्षिक घनत्व की परिभाषा , इकाई , मात्रक , सूत्र , उदाहरण (what is density in hindi)

(what is density in hindi) घनत्व क्या है , आपेक्षिक घनत्व की परिभाषा , इकाई , मात्रक , सूत्र , उदाहरण : किसी द्रव या तरल के एकांक या इकाई आयतन का द्रव्यमान उस द्रव या तरल का घनत्व कहलाता है , यदि बात किसी पदार्थ की की जाए तो उस पदार्थ के इकाई आयतन का द्रव्यमान उस पदार्थ का घनत्व कहलाता है।

या

किसी तरल के द्रव्यमान और आयतन के अनुपात को घनत्व कहते है। अर्थात घनत्व इस बात का मापन है कि इकाई आयतन में उस पदार्थ या तरल का कितना द्रव्यमान होता है। यह इस बात को भी बताता है कि पदार्थ के कण उसमें कितनी मजबूती से एक दुसरे के पास विद्यमान रहते है अर्थात पदार्थ के कण जितनी अधिक मजबूती से जितने पास पास विद्यमान होंगे उतना ही अधिक पदार्थ के इकाई आयतन का द्रव्यमान होगा और इकाई आयतन का द्रव्यमान जितना अधिक होगा उतना ही अधिक उस पदार्थ का घनत्व होगा क्यूंकि इकाई आयतन के द्रव्यमान को ही तो घनत्व कहते है। 

सबसे पहले घनत्व की खोज ग्रीक के महान वैज्ञानिक आर्किमिडीज ने की थी। 

घनत्व का सूत्र (Density Formula)

घनत्व राशि को ग्रीक भाषा के शब्द ρ से व्यक्त किया जाता है , जैसा हमने ऊपर पढ़ा कि पदार्थ या तरल के द्रव्यमान और आयतन के अनुपात को घनत्व कहते है अत:

घनत्व (ρ) = m/V 

यहाँ m = द्रव्यमान 

V = आयतन  

घनत्व का SI मात्रक kg/m3  होता है , तथा इसी का CGS मात्रक g/cm3 होता है।

आपेक्षिक घनत्व की परिभाषा (Relative Density)

किसी भी पदार्थ या तरल का आपेक्षिक घनत्व उस पदार्थ के घनत्व और जल के घनत्व का अनुपात होता है।
अर्थात
पदार्थ का घनत्व तथा जल के घनत्व का अनुपात उस पदार्थ का आपेक्षिक घनत्व कहलाता है।
आपेक्षिक घनत्व को विशिष्ट गुरुत्व भी कहते है क्यूंकि आपेक्षिक घनत्व और विशिष्ट गुरुत्व , दोनों ही राशियाँ विमहीन राशि होती है।
यदि किसी पदार्थ या तरल का आपेक्षिक घनत्व का मान 1 से कम है तो इसका अभिप्राय है कि वह पदार्थ जल से कम सघन है।
यदि किसी पदार्थ या द्रव का आपेक्षिक घनत्व का मान 1 है तो वह पदार्थ जल जितना ही सघन है।
यदि किसी तरल या पदार्थ का आपेक्षिक घनत्व का मान 1 से अधिक है तो वह पदार्थ या तरल जल से अधिक सघन है।

आपेक्षिक घनत्व का सूत्र

किसी तरल या पदार्थ का आपेक्षिक घनत्व , उस पदार्थ का घनत्व तथा जल के घनत्व का अनुपात होता है।
आपेक्षिक घनत्व (relative density) = पदार्थ का घनत्व /जल का घनत्व
नोट : किसी शुद्ध जल का 4 डिग्री सेल्सियस पर आपेक्षिक घनत्व 1 होता है।
नोट : आपेक्षिक घनत्व एक विमाहीन , इकाई रहित और एक अदिश राशि है।