पीपीएम परिभाषा सूत्र क्या है ? उदाहरण किसे कहते है रसायन विज्ञान PPM (parts per million ) in hindi –
PPM (parts per million ) : पार्ट्स पर मिलियन (पीपीएम) की परिभाषा : 106 ग्राम विलयन में किसी विलेय की घुली हुई gm में मात्रा को PPM (पीपीएम) कहते है।
PPM (पीपीएम ) = (विलेय का ग्राम में भार / विलयन का ग्राम में भार ) x 106
प्रश्न 1 : 1 Kg जल में 5 x 10-3gm O2 घुली है तो O2 की मात्रा PPM में ज्ञात करो।
उत्तर : PPM (पीपीएम ) = (विलेय का ग्राम में भार / विलयन का ग्राम में भार ) x 106
PPM = ( 5 x 10-3/ 103) x 106
PPM = 5 PPM
प्रश्न 2 : 500 ग्राम टूथपेस्ट में 0.02 ग्राम फ्लोराइड है तो फ्लोराइड की मात्रा PPM में ज्ञात करो।
उत्तर : PPM (पीपीएम ) = (विलेय का ग्राम में भार / विलयन का ग्राम में भार ) x 106
PPM = (0.02 / 500 ) x 106
PPM = 200 /5 = 40 PPM
पीपीएम परिभाषा सूत्र उदाहरण PPM (parts per million ) in hindi question answer with solution
पार्ट प्रति मिलियन (parts per million ppm) : किसी विलेय पदार्थ के भार भागों की वह संख्या जो किसी विलयन के 106 [एक मिलियन अर्थात 10,00,000 (दस लाख)] भार , भागों में उपस्थित हो , पार्ट पर मिलियन (पीपीएम) कहते है।
पार्ट पर मिलियन (पीपीएम) = विलेय पदार्थ का द्रव्यमान x 106 /विलयन का द्रव्यमान
PPM = WA x 106/(WA + WB)
इसमें विलेय पदार्थ की अत्यधिक कम मात्रा विलेय होती है।
इस विधि द्वारा अत्यंत तनु विलयनों की सांद्रता जैसे – जल की कठोरता , जल में Cl2 , वायु प्रदूषण आदि को व्यक्त करते है।
उदाहरण : जल की कठोरता Ca(HCO3)2 के कारण 16.7 ppm है तो इसका अभिप्राय यह है कि 16.7 gm Ca(HCO3)2 , 106 ग्राम कठोर जल में उपस्थित है।
इस प्रकार वायु में विषैली गैसों की मात्रा पीपीएम में प्रदर्शित करते है। 10 पीपीएम NO गैस का अभिप्राय है कि 10 ग्राम NO गैस 106 ग्राम वायु में उपस्थित है।
नोट : सांद्रता को PPB (पीपीबी) parts per billion ,इ ब्यक्त करने के लिए सूत्र में 106 के स्थान पर 109 लिखते है।
प्रश्न 1 : समुद्री जल के प्रति किलोग्राम में 5.8 x 10-3 gm ऑक्सीजन घुली है। ऑक्सीजन की सान्द्रता पीपीएम (PPM) में ज्ञात कीजिये।
उत्तर : PPM = WA x 106/(WA + WB)
PPM = 5.8 x 10-3 x 106/1000
PPM = 5.8 ppm
प्रश्न 2 : 500 ग्राम टूथपेस्ट में फ्लोराइड की मात्रा 0.2 gm है। पीपीएम में फ्लोराइड आयनों का सांद्रता कितना होगा।
उत्तर : PPM = WA x 106/(WA + WB)
PPM = 0.2 x 106/500
PPM = 400
फ्लोराइड का सांद्रण 400 पीपीएम है।
मोल अंश अथवा मोल भिन्न अथवा मोल प्रभाज (mole fraction)
एक मिश्रण में किसी अवयव का मोल अंश उस अवयव के मोल तथा मिश्रण में उपस्थित कुल मोलों की संख्या के अनुपात को कहते है।
इसे सामान्यतया X से प्रदर्शित करते है।
अर्थात अवयव का मोल अंश = अवयव के मोलों की संख्या / मिश्रण में कुल मोलों की संख्या
यदि एक द्विअंगी मिश्रण में दो अवयव A तथा B है जिनके मोलों की संख्या क्रमशः nA तथा nB है। यदि इनके मोल अंश क्रमशः XA तथा XB हो तो –
XA = nA/nA + nB
XB = nB/nA+nB
अवयव A के मोलों की संख्या = WA/MA = nA
अवयव B के मोलों की संख्या = WB/MB = nB
यदि किसी विलयन में i अवयव हो तो Xi = ni/(n1 + n2 + n3 . . . .. ni)
एक मिश्रण में उपस्थित सभी अवयवों के मोल अंश का योग एक होता है।
अत: XA + XB = 1
अथवा X1 + X2 + X3 . . .. . . + Xi = 1
मोल प्रतिशत (mole percent)
यदि मोल अंश को 100 से गुणा कर दिया जाए तो मोल प्रतिशत ज्ञात हो जाता है।
अत: मोल प्रतिशत = मोल अंश x 100
= अवयव के मोल x 100 / मिश्रण में कुल मोल
A का मोल प्रतिशत = XA.100
B का मोल प्रतिशत = XB.100
प्रश्न : अभिक्रिया की N2 + 3H2 ⇆ 2NH3 साम्यावस्था पर N2 और NH3 के मोल अंश क्रमशः 0.2 तथा 0.5 है। साम्यावस्था पर H2 का मोल अंश क्या होगा ?
हल : हमें ज्ञात है कि मिश्रण में उपस्थित सभी अवयवों के मोल अंश का योग एक होता है।
अत: XN2 + XH2 + XNH4 = 1
अथवा 0.2 + XH2 + 0.5 = 1
अथवा XH2 = 1 – 0.7 = 0.3
अत: H2 का मोल अंश = 0.3
प्रश्न : एक मिश्रण में A के 0.5 मोल , B के 0.2 मोल में उपस्थित है , A और B के मोल भिन्न ज्ञात कीजिये।
उत्तर : कुल मोल = 0.5 + 0.2 = 0.7
XA = A का मोल अंश = 0.5/0.7 = 5/7
XB = B का मोल अंश = 0.2/0.7 = 2/7
XA + XB = 1
प्रश्न : 36 ग्राम जल , 46 gm एथिल एल्कोहल और 32 ग्राम मैथिल एल्कोहल मिला कर एक मिश्रण बनाया गया है। विलयन में प्रत्येक का मोल अंश कितना है –
हल : जल या H2O के मोल = 36/18 = 2
एथिल एल्कोहल या C2H5OH के मोल = 46/46 = 1
CH3OH के अथवा मेथिल एल्कोहल के मोल = 32/32 = 1
मिश्रण में कुल मोल = 4
XH2O = 2/4 = ½
XC2H5OH = ¼
XCH3OH = 1/4
प्रश्न : एक विलयन में 16 ग्राम CH3OH और 90 ग्राम H2O उपस्थित है। H2O और CH3OH की मोल प्रभाज या मोल भिन्न क्या होगी ?
हल : विलयन में –
CH3OH के मोल = 16/32 = 0.5
H2O के मोल = 90/18 = 5.0
विलयन में कुल मोल = 5.5
XCH3OH = 0.5/5.5 = 0.09
XH2O = 5.0/5.5 = 0.91