फास्फोरस के ऑक्सी अम्ल Oxy acid of phosphorus

Oxy acid of phosphorus फास्फोरस के ऑक्सी अम्ल :

1. हाइपो फास्फोरस अम्ल (Hypo phosphorus acid): 
H3PO2
फ़ॉस्फ़ोनिक अम्ल
एक -OH बंध
एक क्षारकीय अम्ल
दो P-H bond अतः प्रबल अपचायक
P = +1
2. फास्फोरस अम्ल (Phosphorus acid)
H3PO3
फास्फोनिक अम्ल
दो -OH बन्ध
द्वी क्षारकीय अम्ल
एक P-H bond है अतः दुर्बल अपचायक है।
P = +3
3. फॉस्फोरिक अम्ल :
ऑर्थो फॉस्फोरिक अम्ल
H3PO4
तीन  -OH बन्ध
त्रि क्षारकीय अम्ल
P = +5
P-H bond में एक भी बंध नहीं है अतः अपचायक नहीं है।
4. पायरो फास्फोरिक अम्ल (Pyro phosphoric acid):
H4P2O7
5. साइक्लो ट्राई मेटा फास्फोरिक अम्ल :
(HPO3)को मेटा फास्फोरिक अम्ल कहते है।
6. पोली मेटा फास्फोरिक अम्ल (Poly Meta Phosphoric Acid):
(HPO3)n
7. हाइपो फास्फोरिक अम्ल (Hypo phosphoric acid):
H2P2O6
प्रश्न 1 : फास्फोरस अम्ल को गर्म करने पर असमानुपातन होता है , क्रिया का समीकरण लिखो।
उत्तर : 4H3PO3 →  PH3 + 3H3PO4
नोट : वे तत्व जिनमे एक ही तत्व का ऑक्सीकरण व अपचयन होता है उसे समानुपातन कहते है।