WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

operators in c language in hindi , ऑपरेटर्स इन c कंप्यूटर भाषा में हिंदी में , ऑपरेटर in c लैंग्वेज

By   December 23, 2018
बेसिक ऑपरेटर्स इन c कंप्यूटर भाषा में हिंदी में , ऑपरेटर in c लैंग्वेज operators in c language in hindi :-
C language मे कई सारी operators को support करता है | इस operator को प्रोग्रामर airthmatic और logical कैलकुलेशन के ल;इए use कर सकते है| Operator जिन data और variable पर use होता है उसे oprand कहते है |
C language मे आठ प्रकार के operator होते है |
1.Airthmatic operator
2.Relational operator
3.Logoical operator
4.Assignment Operator
5.Increment or Decreament Operator
6.Conditional operator
7.Bitwise Operator
8.Special Operator . Airthmatic Operator :
C LANGUAGE मे पांच BASIC OPERATOR को support करता है|जिनकी लिस्ट नीचे है|

S.No
 Operator
Use
1
Addition ( + )
Add input
2
Subtraction (-)
Subtract inputs
3
Mutiplication ( *)
Multiply two digit
4
Divide ( / )
Divide two digits
5
Modulas (%)
Find a reminder
#include <conio.h>
Void main ()
{
Int a,b,c,d;
Float e,f,g;
Printf(“Enter your first number=”);
Scanf(“%d”,&a);
Printf(“Enter your second number=”);
Scanf(“%d”,&b);
c=a+b;
d=a-b;
e=a*b;
f=a/b;
g=a%b;
printf(“Sum of inputs = %d”,c);
printf(“Difference  of
inputs = %d”,d);
printf(“Multiplication of inputs=%f”,e);
printf(“Divided of  inputs=%f”,f);
printf(“Remainder of input%f”,g);
}
इस उदाहरण मे सभी arithmetic operation को perform किया गया है | इस उदहारण का आउटपुट ये है |
Enter your input=128
Enter your input=2
sum of inputs=130
Difference of inputs=126
Multiplication of inputs=256
Divided of inputs=64
Remainder of inputs=0
Relational Operators:
Relational operators ये operators होते है दो या दो अधिक से data के बीच comparsion करते है |जैसे अगर दो person या  उनके age को compare करना होता है तो relational operator का use होगा|ये expression जिनमे relation operator useहोते है उसे relational expression कहते है | C Language मे six relational operators होते है |
S.No
 Operator
Use
1
Less Than
( < )
When a is less than b
2
Less than or equal than ( <= )
When a is less than or equal than b
3
Greater than ( > )
When a is greater than b
4
Greater than or equal than  (
>= )
When a is greater than or equal than b
5
Equal Than (==)
When a is equal than b
6
Not Equal Than (!=)
When a is not equal than b
उदहारण :
#include <conio.h>
Void main ()
{
Int a,b;
Printf(“Enter your first number”);
Scanf(“%d”,&a);
Printf(“Enter your second number”);
Scanf(“%d”,&b);
If (a==b)
{
Printf(“a is equal than  b .”);
}
Printf(“a is not equal b”);
}
इस उदहारण मे दो values को compare किया जा रहा है |जब ये सामान होगे तो a is equal than b का message print होगा | नहीं है तो a is not equal b.
आउटपुट:
Enter your input=167
Enter your inpuit=167
a is equal than b .
 
Logical Operator :
जब दो या दो अधिक condition को check करना होता है तब इस operator का use होता है |ये expression जो दो या दो अधिक relation expression रखते है उन्हें लॉजिकल expression कहते है |C language मे तीन लॉजिकल ऑपरेटर होते है|
AND (&&) :
जब सभी conditions true होगी तब  expression का रिजल्ट true होगा |जैसे
if (a==1 && b==2)
{
 printf (“Print Logical Expression Message “) ;
}
इस उदाहरण मे Print Logical Expression Message print तभी होगा जब a की value1 और b की value 2 होगी |
OR(||)
 जब कोई एक  conditions true होने पर   expression का रिजल्ट true मिलेगे  |जैसे
if (a==1 || b==2)
{
 printf (“Print Logical Expression Message “) ;
}
इस उदाहरण मे Print Logical Expression Message print तभी होगा जब a की value 1 या b की value 2 होगी |
NOT(!)
ये लॉजिकल ऑपरेटर किसी relation expression को उल्टा करने के लिए use होता है |
जैसे
if !(a==b)
{
 printf(” a is equal b “);
}
else
{
printf (“a is not equal b”);
}
इस उदहारण मे not operator होने पर a==b उल्टा काम करगे |मतलब अगर a और b equal होगा तब a is not equal b print होगा |
Assignment Operator :
Assignment Operator का use किसी expression के result किसी variable मे assign करने के किया जाता है |Assignment operator के अलावा  shorthand Assignment operator भी होता है  |
जब कभी किसी expression के result को उस expression मे उस operand मे assign करना होता है तब shorthand Assignment operator का यूज़ कर सकते है |
जैसे
a=a+b; //Assignment operator
a+=b;  //shorthand Assignment operator
shorthand Assignment operator का syntax नीचे है =:
 
variable operators = expression;
उदहारण :
a=a+1;             a+=1;
a=a-1;              a-=1;
a=a/(n+1)        a/=(n+1)
a=a%(n-1)       a%=(n-1)
Increment Or Decreament operator :
C language मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला operator है ये दोनों |ये Unary operator है इसका अर्थ है की ये किसी एक operand के साथ भी use हो सकते है |इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल looping (discuss in next article ) मे होता है | इनके syntax है |
++        और         —
 
a++ ; is equivalent a=a+1;
a–  ;  is equivalent a=a-1;
 
ये दो तरह से इस्तेमाल हो सकते है (i) Pre or (ii) Post
Pre : इसमें a की value मे पहले increment/decrement होता है और बाद मे a की value को लूप मे इस्तेमाल होता  है | इसका syntax है |
++a;
–a ;
Post :इसमें a की value मे लूप के एक बार’चलने के बाद   increment/decrement होती  है| इसका syntax है |
a++;
a–;
 
Conditional Operator :
ये tinary operator है |इसका मतलब है ये तीन operand पर कार्य कर सकता है |ये किसी भी condition को check करके दो आउटपुट देता है (i) true (ii)false| इसका syntax है |
condition expression ? statement1 : statement2 ;
 
उदहारण के लिए :
#include <conio.h>
main ()
{
Int a,b;
Printf(“Enter your first number=”);
Scanf(“%d”,&a);
Printf(“Enter your second number=”);
Scanf(“%d”,&b);
(a==b) ? printf(“a is equal b.”) : printf(“a is not equal b.”) ;
}
logic सामान है लेकिन प्रोग्राम को लिखने का space कम हो गया है |
आउटपुट होगा :
Enter your input=1456
Enter your input=456
a is not equal b.
इससे आगे article मे हम operator के कुछ एडवांस methodology को study करेगे|