प्रश्न 1 : ऐनिलीन की निम्न से क्रिया के समीकरण लिखो।
उत्तर :
- ब्रोमीन जल :
ऐनिलीन ब्रोमीन जल से क्रिया करके 2,4,6 ट्राई ब्रोमो ऐनिलीन का सफ़ेद अवक्षेप बनता है।
नोट : जब ऐनिलीन का एसिटिलन किया जाता है तो बने पदार्थ की क्रिया ब्रोमीन से करने पर P ब्रोमो एसिटेनिलाइट बनता है , इसका जल अपघटन करने पर P ब्रोमो ऐनिलीन बनती है।
- जब ऐनिलीन की क्रिया HNO3के साथ H2SO4की उपस्थिति में की जाती है तो O , M , P नाइट्रो ऐनिलीन बनती है।
नोट : ऐनिलीन क्षारीय प्रवृति का होने के कारण यह अम्लों से प्रोटोन ग्रहण करके एनिलिनियम आयन बना लेती है।
- जब ऐनिलीन की क्रिया सांद्र H2SO4के साथ 453 से 473 k ताप पर की जाती है तो p -amino benzene sulphonic acid (सल्फेनिलिक अम्ल) बनता है।
प्रश्न 2 : ऐनिलीन फ्रीडल क्राफ्ट अभिक्रिया प्रदर्शित नहीं करता क्यों ?
उत्तर : फ्रीडल क्राफ्ट अभिक्रिया लुइस अम्ल निर्जल AlCl3 की उपस्थिति में होती है , ऐनेलिन क्षारीय स्वाभाव का होने के कारण यह निर्जल AlCl3 से क्रिया करके लवण का निर्माण कर लेता है।
C6H5-NH2 + AlCl3 → C6H5–+NH2 –AlCl3
इसमें –+NH2 समूह होने के कारण इससे बेंजीन वलय निष्क्रिय हो जाती है अतः ऐनेलिन फ्रीडल क्राफ्ट अभिक्रिया प्रदर्शित नहीं करता।
C6H5N2Cl बनाने की विधि :
जब ऐनिलीन की क्रिया NaNO2 व HCl या HNO2 व HCl के साथ 273 से 278 k ताप पर की जाती है तो बेंजीन डाई एजोनियम कोलराइड बनता है इसे डाई एजोकरण कहते है।
NaNO2 + HCl → NaCl + HNO2
C6H5-NH2 + O=N-OH + HCl → 2H2O + C6H5-N2Cl
C6H5-NH2 + NaNO2 + 2HCl → NaCl + 2H2O + C6H5-N2Cl
रासायनिक गुण :
- सैण्डमायर अभिक्रिया (SandMyear Reaction):
इस क्रिया में क्लोरो , ब्रोमो , सायनो बेंजीन बनती है। इस क्रिया में उत्प्रेरक क्यूप्रस लवण काम में लेते है इसमें उत्पाद की अधिक मात्रा प्राप्त होती है।
C6H5-N2Cl → N2 + C6H5-Cl
C6H5-N2Cl + HBr → HCl + N2 + C6H5-Br
C6H5-N2Cl + HCN → HCl + N2 + C6H5-CN
2 . गाटरमान अभिक्रिया (Gutterman Reaction):
इस क्रिया से भी क्लोरो , ब्रोमो , सायनो बेंजीन बनती है। लेकिन उत्पाद की मात्रा कम बनती है , इसमें उत्प्रेरक ताम्ब्र चूर्ण काम में लेते है।
C6H5-N2Cl → N2 + C6H5-Cl
C6H5-N2Cl + HBr → HCl + N2 + C6H5-Br
C6H5-N2Cl + HCN → HCl + N2 + C6H5-CN