शक्ति , शक्ति की SI मात्रक , विद्युत शक्ति , विद्युत शक्ति के ब्यंजक का विभिन्न प्रकार , Electric power in hindi

शक्ति

कार्य करने की दर को शक्ति कहते हैं। उसी प्रकार उर्जा के उपयोग में होने की दर को भी शक्ति कहते हैं।

शक्ति = किया गया कार्य / समय

माना कि t समय में होने वाला कार्य W है।

अत: P= W/t

शक्ति की SI मात्रक 

शक्ति का SI मात्रक वाट है। वाट को अक्षर W से निरूपित किया जाता है। इस मात्रक का नाम भाप ईंजन के आविष्कार कर्ता जेम्स वॉट पर के नाम पर दिया गया है।

कार्य का SI मात्रक जूल है तथा समय का SI मात्रक सेकेंड है।

माना कि यदि 1सेकेंड में 1 जूल कार्य होता है।

तो 1W= 1 जूल / 1 सेकेंड

अत: W = जूल / सेकेंड

अत: शक्ति का SI मात्रक जूल / सेकेंड होता है।

शक्ति की बड़ी मात्रा को दर्शाने के लिए किलोवॉट का उपयोग किया जाता है। किलोवॉट को अंग्रेजी के अक्षर kW के द्वारा निरूपित किया जाता है।

1 kilowatt = 1000 watt

1 kW = 1000 W

विद्युत शक्ति (Electric power in hindi)

विधुत भी उर्जा का एक प्रकार है जो की अन्य उर्जा की तरह ही कार्य करने की शक्ति देती है।

जब किसी चालक में विधुत धारा को प्रवाहित किया जाता है तो कुछ कार्य होता है।

विधुत धारा के द्वारा कार्य होने की दर को विद्युत शक्ति कहते है।

अर्थात विधुत परिपथ में उपयोग अथवा क्षयित विधुत उर्जा की दर को विधुत शक्ति कहते हैं। विद्युत शक्ति को अंगरेजी के अक्षर P द्वारा निरूपित किया जाता है।

यदि t समय में W कार्य होता है, तो

विद्युत शक्ति P=W/t

माना कि कोई कार्य W विधुत धारा I के t समय में प्रवाहित होने के कारण होता है। इस कार्य के होने के साथ साथ इसका विभवान्तर V है।

W = VI*t

P = VI*t / t

P = VI JS -1

या

P = VI watt

जहाँ P = शक्ति

V = विभवांतर

I = विद्युत धारा

अर्थात

विद्युत शक्ति = विभवांतर X विद्युत धारा

यदि किसी विधुत परिपथ में विद्युत धारा =1A तथा विभवांतर =1V हो तो विद्युत शक्ति = 1 watt होगी

1वॉट = 1V x 1A

1W = 1 VA

किसी युक्ति द्वारा 1A की विधुत धारा लेने पर और 1V के वोल्टेज पर कार्य करे तो उसके द्वारा ली गयी शक्ति 1W होगी

विद्युत शक्ति के ब्यंजक का विभिन्न प्रकार 

हम जानते हैं कि

P = VI

ओंम के नियमानुसार V = RI

P = IR * I

P = I2R

P = (V/R)2 * R

P = V2 / R

अत: विद्युत शक्ति (P) को निम्नांकित तीन ब्यंजकों द्वारा परिभाषित किया जा सकता है।

P = VI

P = I2R

P= V2 / R

शक्ति की SI मात्रक 

विद्युत शक्ति का SI मात्रक ‘वॉट’ है तथा इसे ‘W’ के द्वारा निरूपित किया जाता है।

विद्युत उर्जा, शक्ति तथा समय का PRODUCT है। अत: विद्युत उर्जा का मात्रक ‘watt hour’ होता है। Watt hour को “Wh” से लिखा जाता है।

1 घंटे में क्षयित 1 वॉट उर्जा =1W

विद्युत उर्जा का व्यवसायिक मात्रक किलोवॉट घंटा (kilowatt hour) होता है जिसे “kW h” में लिखा जाता है।

1kW h = 1000 वॉट x 3600 सेकेंड= 3.6 x 10 6 वॉट सेकेंड

= 3.6 x 10 6 जूल (J)

विद्युत उर्जा की व्यवसायिक मात्रक (kW h) को 1 यूनिट कहा जाता है।

घरों में आने वाले बिजली के बिलों पर बिजली की खपत को यूनिट में लिखा जाता है जो की खर्च की गयी कुल उर्जा के बारे बताता है।

इस अद्याय से आने वाले सभी Question कुछ इस तरह से है 

Question.1 विधुत आवेश से आप क्या समझते है तथा यह कितने प्रकार के होते है?

Question.2 विद्युत परिपथ का क्या अर्थ है? विधुत परिपथ कब पूर्ण होता है?

Question.3 विधुत धारा का क्या अर्थ है? विधुत धारा के मात्रक की परिभाषा लिखिए।

Question.4 प्रोटॉन, इलेक्ट्रान, तथा न्युट्रॉन पर कितना आवेश होता है?

Question.5 विधुत धारा को कैसे व्यक्त किया जाता है?

Question.6 अमीटर (Ammeter) का उपयोग है?

Question.7 विद्युत विभव तथा विभवांतर से आप क्या समझते है?

Question.8 विद्युत विभवांतर का SI मात्रक क्या होता है?

Question.9 वोल्टमीटर किस मात्रा को मापता है?

Question.10 ओम का नियम किसे कहते है? उदहारण सहित समझाईए?

Question.11 किसी चालक का प्रतिरोध किन कारकों पर निर्भर करता है?

Question.12 समान पदार्थ के दो तारों में यदि एक पतला तथा दूसरा मोटा हो तो इनमें से किसमें विद्युत धारा आसानी से प्रवाहित होगी जबकि उन्हें समान विद्युत श्रोत से संयोजित किया जाता है? क्यों?

Question.13 किसी विद्युत अवयव के दो सिरों के बीच विभवांतर को उसके पूर्व के विभवांतर की तुलना में घटाकर आधा कर देने पर भी उसका प्रतिरोध नियत रहता है। तब उस अवयव से प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा में क्या परिवर्तन होगा?

Question.14 प्रतिरोध का श्रेणीक्रम में सयोंजन से आप क्या समझते है?

Question.15 प्रतिरोध का पार्श्वक्रम में सयोंजन से आप क्या समझते है?

Question.16 किसी विद्युत परिपथ का कुल प्रतिरोध क्या होगा जब एक 5Ω प्रतिरोधक, एक 8 Ω प्रतिरोधक, एक 12 Ω प्रतिरोधक सभी श्रेणीक्रम में संयोजित हों।

Question.17 150 Ω का एक विद्युत लैम्प, 50 Ω का एक विद्युत हीटर तथा 500 Ωका एक जल फिल्टर 220v के विद्युत श्रोत से पार्श्वक्रम में संयोजित हैं। उस विद्युत हीटर का प्रतिरोध क्या है जिसे यदि समान श्रोत के साथ संयोजित कर दें तो वह उतनी ही विद्युत धारा लेती है जितनी तीनों युक्तियाँ लेती हैं। यह भी ज्ञात कीजिए कि इस विद्युत हीटर से कितनी विद्युत धारा प्रवाहित होती है?

Question.18 6 Ω,10 Ω,12 Ω, तथा 24 Ω प्रतिरोध की चार कुंडलियों को किस प्रकार संयोजित करें कि संयोजन से (a) अधिकतम (b) निम्नतम प्रतिरोध प्राप्त हो सके?

Question.19 एक घंटे में 50 W विभवांतर से 96000 कूलॉम आवेश को स्थानांतरित करने में उत्पन्न उष्मा परिकलित कीजिए।

Question.20 कोई विद्युत मोटर 220 V के विद्युत श्रोत से 5.0 A विद्युत धारा लेता है। मोटर की शक्ति निर्धारित कीजिए तथा 2 घंटे में मोटर द्वारा उपभुक्त उर्जा परिकलित कीजिए।