हमारी app डाउनलोड करे और फ्री में पढाई करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
Download our app now हमारी app डाउनलोड करे

स्थिर दाब गैस तापमापी (constant pressure gas thermometer in hindi)

By   October 3, 2018
(constant pressure gas thermometer in hindi) स्थिर दाब गैस तापमापी : जब हम एक आदर्श गैस के समीकरण को देखते है तो हम वहां से यह निष्कर्ष निकाल सकते है सकते है जब ताप का मान आयतन पर निभर करता है यदि बाकी सभी पद को नियत रखा जाए।
PV = mRT
यहाँ हम P = दाब को नियत या स्थिर मान रहे है जिससे गैस का आयतन , ताप पर निर्भर कर रहा है और यही स्थिर दाब गैस तापमापी का सिद्धान्त है।
अत: हम कह सकते है कि “किसी भी गैस की एक निश्चित मात्रा का स्थिर (नियत) दाब पर इसका आयतन का मान , गैस के परम ताप के अनुक्रमानुपाती होता है ” और इसी सिद्धांत पर यह तापमापी कार्य करती है।
अत: स्थिर दाब गैस तापमापी में ताप ज्ञात करने के लिए किसी गैस की मात्रा द्वारा घेरा गया आयतन काम में लिया जाता है जबकि दाब को नियत या स्थिर रखा जाए। अत: जब दाब को नियत रखा जायेगा और गैस के आयतन में जो परिवर्तन होगा वही परिवर्तन ताप के मान की गणना में काम में आता है , यदि परिवर्तन अधिक होता है तो इसका तात्पर्य है कि ताप का मान अधिक है और यदि आयतन में परिवर्तन कम हो रहा है तो इसका तात्पर्य है कि ताप का मान कम है।
माना किसी गैस की एक निश्चित मात्रा लेते है और इसका दाब स्थिर रखते है , माना शून्य डिग्री सेल्सियस पर आयतन V0 है तथा 100 डिग्री सेल्सियस पर आयतन का मान V100 है। तो हम अज्ञात ताप t डिग्री का मान ज्ञात करेंगे जिस पर आयतन Vt का है।
t = {(V– V0)/(V100  – V0)} x 100  डिग्री सेल्सियस