झूलती मीनार कहां स्थित है where is shaking minarets located in hindi झूलती मीनार किसने बनवाया किस राज्य में where is shaking minarets located in hindi

प्रश्न : झूलती मीनार कहां स्थित है ? झूलती मीनार किसने बनवाया किस राज्य में ? where is shaking minarets located in hindi and who build ?

उत्तर : सीदी बशीर नामक एक मस्जिद गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में स्थित है और इस सीदी बशीर मस्जिद को ही झूलती हुई मीनार कहते है |
अर्थात झूलती मीनार अहमदाबाद (गुजरात) में स्थित है | इसका पूरा पता –   सारंगपुर पानी की टंकी के सामने, सकर बाजार , कालूपुर, अहमदाबाद , गुजरात पिनकोड – 380002 है |
यदि इसके निर्माण के बारे में बात करे तो इसका निर्माण या तो सिदी बशीर ने करवाया था जो गुजरात में स्थित राजवंश के राजा सुल्तान अहमद शाह का गुलाम या दास थे |
या एक मत है कि झूलती मीनार का निर्माण मलिक सारंग द्वारा करवाया गया था जो गुजरात के राजा महमूद बेगड़ा के दरबार में रहते थे |
झूलती मीनार का निर्माण 1452 में माना जाता है |
जुलती मीनार की खासियत क्या है जिसके लिए यह प्रसिद्ध है ?
उत्तर : सीदी बशीर नामक मस्जिद में दो मीनारों का एक जोड़ा है और इन दोनों मीनारों की यह ख़ास बात है कि इन दोनों मीनारों में से एक मीनार हिलती है और कुछ समय बाद दूसरी मीनार भी हिलने लगती है | इन मीनारों के इस प्रकार रहस्मयी तरीके से हिलने के कारण सिदी बशीर मस्जिद को झूलती मीनार कहा जाता है |
इन दोनों मीनारों में से एक मीनार सिदी बशीर मस्जिद के सामने सारंगपुर गेट में स्थित है और दूसरी मीनार राज बीबी मस्जिद के सामने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के अन्दर स्थित है |
कारण : इन दोनों मीनारों के मध्य ये जहाँ से जुडी होती है उसमें किसी प्रकार का कम्पन्न उत्पन्न नहीं होता है फिर भी एक मीनार हिलने के कुछ सेकंड बाद दूसरी मीनार के हिलने के क्या कारण है यह अभी तक भी वैज्ञानिकों और आर्किटेक्चर द्वारा जाना नहीं गया है |