WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

विश्व योग दिवस कब मनाया जाता है ? when international yoga day is celebrated know in hindi

प्रश्न 14 : विश्व योग दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर : 21 जून को प्रतिवर्ष विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाता है।
लेकिन क्या आप जानते है कि हर साल 21 जून को ही विश्व योग दिवस क्यों मनाया जाता है अर्थात इसके पीछे क्या कारण है ?
इसके पीछे यह कारण है कि 21 जून का दिन उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे लम्बा दिन होता है और इस दिन को ग्रीष्म संक्रांति कहते है , इसलिए इस दिन को विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाता है , हमारी दृष्टि से देखा जाए तो ग्रीष्म संक्रांति के दिन अर्थात 21 जून के दिन सूर्य दक्षिणायन हो जाता है और हम भारतीयों के अनुसार जब सूर्य दक्षिणायन में होता है तब आध्यात्मिक सिद्धियां प्राप्त करना बहुत लाभदायक होता है इसलिए आज के दिन योग करना अच्छा होता है और इसलिए आज के दिन अर्थात 21 जून को हर साल विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाता है।
योग क्या है और इसकी आवश्यकता ?
योग के दो अर्थ हो सकते है पहला जोड़ना और दूसरा समाधी।
अर्थात योग का मतलब होता है जोड़ना और समाधि , इसके अनुसार जब तक हम खुद से किसी प्रकार खुद से नहीं जुड़ते है तब तक हम समाधी तक नहीं पहुच सकते है इसलिए योग के द्वारा खुद को जोड़ा जाता है ताकि हम समाधी तक पहुच सके।
योग को शरीर में होने वाली विभिन्न प्रकार के रोगों से दूर रखा जाता है और योग से हर रोग दूर किया जा सकता है , कभी कभी योग को अंधविश्वास मान लिया जाता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है वास्तविकता में योग द्वारा शरीर को रोग मुक्त और स्वस्थ रखा जाता है।
tag : when international yoga day is celebrated ? know in hindi