हमारी app डाउनलोड करे और फ्री में पढाई करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
Download our app now हमारी app डाउनलोड करे

मंगल कक्षीय मिशन कब लॉन्च किया गया ? mars orbiter mission was launched on ?

By   March 18, 2019

प्रश्न 15 : मंगल कक्षीय मिशन कब लॉन्च किया गया ?

उत्तर : मंगल कक्षीय मिशन को 24 सितम्बर 2014 को लांच किया गया था।
अधिक इनफार्मेशन : मंगलयान को मंगल कक्षीय मिशन कहा गया था , यह भारत का पहला मंगल मिशन था। यह एक अन्तरिक्ष यान है जिसे भारत के इसरो द्वारा भेजा गया था इस अन्तरिक्ष यान को अर्थात मंगल कक्षीय मिशन को मंगल ग्रह पर परिक्रमा करने के लिए भेजा गया था , इसे 5 नवम्बर 2013 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से छोड़ा गया था , यह मिशन 24 सितंबर 2014 को मंगल पर पहुच गया था और इसके साथ ही हमारे भारत देश ने अपने पहले ही प्रयास में सफल होने वाला पहला देश बना था और मंगल कक्षीय मिशन करने वाला भारत चौथा देश बन गया था। भारत से पूर्व चीन और जापान ने भी मंगल अभियान चलाया था लेकिन ये दोनों ही देश मंगल अभियान कार्यक्रम में सफल न रह पाए और इस प्रकार पूरे एशिया में भारत इस मिशन को पूरा करने वाला पहला देश बना।
tags : mars orbiter mission was launched on what date ? know in hindi with full detailed about mars orbit mission.