(what is neutron in hindi) न्यूट्रॉन क्या है , neutron किसे कहते है , परिभाषा : न्यूट्रॉन एक उपपरमाण्वीय कण है , यह हर परमाणु के नाभिक में पाया जाता है केवल हाइड्रोजन को छोड़कर।
इस पर कोई आवेश विद्यमान नहीं होता है इसलिए इसको इसके नाम के अनुसार नाम दिया गया “न्यूट्रॉन”
एक न्यूट्रॉन का भार लगभग 1.675 x 10-27 किलोग्राम होता है।
किसी भी परमाणु के नाभिक में दो प्रकार के कण पाये जाते है पहला प्रोटॉन और दूसरा neutron .
हर परमाणु में प्रोटोन की संख्या निश्चित होती है और यह proton की संख्या ही परमाणुओं को एक पहचान देती है क्योंकि किसी परमाणु में प्रोटोन की संख्या निश्चित होती है और इसे कम या अधिक नही किया जा सकता। सामान्यत: न्यूट्रॉन की संख्या भी प्रोटोन के समान होती है लेकिन यह कुछ परमाणुओं में अलग अलग हो सकती है।
जैसे : कार्बन के नाभिक में प्रोटोन की संख्या 6 होती है , तत्व का नाम देते समय प्रोटोन व न्यूट्रॉन की संख्या का योग लिखा जा सकता है।
जैसे कार्बन – 12 में 6 प्रोटोन है और 6 ही न्यूट्रॉन है।
लेकिन कार्बन के अन्य रूप भी पाये जाते है जिन्हें isotrop कहते है जैसे : कार्बन – 14 में प्रोटोन की संख्या तो 6 ही होती है लेकिन न्यूट्रॉन की संख्या 8 हो जाती है अत: हम कह सकते है की न्यूट्रॉन की संख्या अलग अलग हो सकती है।
न्यूट्रॉन नाभिक के बाहर भी अपना अस्तित्व रखती है , लेकिन नाभिक के बाहर इनके गुण काफी खतरनाक हो जाते है जब न्यूट्रॉन को बहुत अधिक वेग के साथ गति कराया जाए तो वे घातक विकिरण के रूप में कार्य करती है , न्यूट्रॉन के इसी गुण का प्रयोग कर न्यूट्रॉन बम बनाए जाते है जो बहुत ही घातक होता है।
इसलिए न्यूट्रॉन का न्युलियर पॉवर उत्पादन में बहुत अधिक महत्व है।
न्यूट्रॉन की खोज 1932 में जेम्स चेंडविक द्वारा की गयी।
न्यूट्रॉन पर आवेश = 0 होता है।
न्यूट्रॉन का भार लगभग प्रोटोन के बराबर होता है = 1.675 x 10-27 किलोग्राम