Water hyacinth in hindi Eichhornia crassipes जलकुम्भी / वाटरहायसिंथ (आइर्कोनियाकेसीपिज):-
एक जलीय खरपतवार है। इसमें अधिक जननहोता है तथायह हटाने की क्षमता से बहुत ज्यादा फैलता है। उसने जल मार्गो को अवरूद्ध कर दिया। पानी की गुणवत्ता घटने लगी एवं मछलियों की मृत्यु होने लगी। इसलिए इसे बंगाल का शेक/आँतक कहते है।