हमारी app डाउनलोड करे और फ्री में पढाई करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
Download our app now हमारी app डाउनलोड करे

मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड धातु का Standard electrode potential ज्ञात करना

By   October 25, 2017

Standard electrode potential in hindi मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड या संदर्भ इलेक्ट्रोड

किसी एक धातु का मानक इलेक्ट्रोड विभव आसानी से ज्ञात नहीं किया  सकता , धातु का मानक इलेक्ट्रोड विभव ज्ञात करने के लिए एक अन्य इलेक्ट्रोड काम में लिया जाता है जिसे सन्दर्भ इलेक्ट्रोड कहते हैं।

सब्सक्राइब करे youtube चैनल

सन्दर्भ इलेक्ट्रोड के रूप में (SHE) काम लेते हैं।

मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड(SHE) में एक प्लेटिनम (pt) की छड़ होती है जिसके एक सिरे पर Pt की पन्नी लगी होती है इस पर (Pt) प्लेटिनम ब्लैक का लेप चढ़ा होता है इसे 1M HCl के विलयन में डुबो देते है।  इस पर (1 atm ) एक वायुमंडलीय दाब तथा 25 डिग्री सेंटीग्रेट ताप पर हाइड्रोजन गैस प्रवाहित करते हैं।

हाइड्रोजन का मानक ऑक्सीकरण विभव तथा मानक अपचयन विभव के मान शून्य होते है।

½ H2(g) = H+  + e       E1/2H2/H+ = 0

H+  + e       = ½ H2      EH+/(1/2H2)

(SHE) का सैल आरेख

ऐनोड

Pt(s)/H2(g)(1 atm)/HCl(1M)

कैथोड

(1M) Hd/H2(g)(10atm)/Pt(s)

धातु का मानक इलेक्ट्रोड विभव ज्ञात करना :

जिस धातु का धातु का मानक इलेक्ट्रोड विभव ज्ञात करना होता है उस धातु की छड़ को 1M धातु आयन के विलयन में 25 डिग्री सेंटीग्रेट ताप पर डुबोकर रख देते है , उसे लवण सेतु की सहायता से मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड से जोड़ देते है तथा विभव मापी की सहायता से सैल का मानक विधुत वाहक बल ज्ञात कर लेते हैं।

(1) जब अज्ञात इलेक्ट्रोड ऐनोड के रूप में लिया जाए इसमें अज्ञात इलेक्ट्रोड को मानक परिस्थितियों में SHE से जोड़ देते हैं तथा E0 सेल का मान विभव मापी की सहायता से ज्ञात कर लेते है।

उदाहरण : Zn(s) /ZnSO4(1M) // HCl (1M) /H2(g) (1atm) /Pt

यदि E0cell = +0.76 Volt हैं।

तो अज्ञात इलेक्ट्रोड मानक अपचयन विभव निम्न प्रकार से ज्ञात करते है।

E0cell = E0H+/(1/2H2)   –  E0Zn2+/Zn

+0.76  = 0  – E0Zn2+/Zn

E0Zn2+/Zn  = – 0.76 v

(2) जब अज्ञात इलेक्ट्रोड कैथोड के रूप हो अज्ञात इलेक्ट्रोड को मानक परिस्थितियों में SHE से जोड़ देते है तथा E0cell  का मान प्रयोगों की सहायता से ज्ञात कर लेते हैं।

उदाहरण : Pt(s) / H2(g)(1atm) /HCl(1M) // CuSO4 (1M) /Cu(s)

प्रयोगों की सहायता से E0cell  का मान +0.34 वॉल्ट है तो अज्ञात इलेक्ट्रोड का मानक अपचयन विभव निम्न प्रकार ज्ञात करते हैं।

E0cell = E0Cu2+/Cu  –  E0H+/(1/2H2)

+0.34  =  = E0Cu2+/Cu  –  0

E0Cu2+/Cu   = +0.34