हिंदी माध्यम नोट्स
संवेदांग किसे कहते हैं ? sensory organ in hindi Neuroepithelial receptors एपीथिलियम ग्राही
एपीथिलियम ग्राही संवेदांग किसे कहते हैं ? sensory organ in hindi Neuroepithelial receptors ?
संवेदांग (sensory organ) : संरचना और तंत्रिका कोशिकाओं से सम्बन्ध के आधार पर कोशिकाएं तीन प्रकार की होती है :-
- Neuroepithelial receptors : इसमें संवेदी कोशिकाएं रूपांतरित तंत्रिका कोशिकाएँ होती है | जिनके कोशिका काय या साइटोन संवेदी सतह के नजदीक परिधीय भाग में पाए जाते है और लम्बे एक्सोन CNS तक विस्तारित होते हैं |
अकशेरुकियों में मुख्यतः इस तरह के ग्राही होते है | कशेरुकियों में केवल घ्राण एपिथिलियम में इस तरह के ग्राही होते हैं |
- एपीथिलियम ग्राही : इसमें संवेदी कोशिकाएं संवेदी सतह की एपिथिलियम कोशिकाओं का रूपान्तरण होती है | ये न्यूरोन के डेन्ड्राइटस से सम्बन्धित होते है , जिसके कोशिकाकाय अधिकांश बाहर की तरह CNS के समीपस्थ स्थित होते है | संवेदी कोशिकाएं आवेग को सिनेप्टिक अंतराल के आर पार संवेदी तंत्रिका तंतुओं तक स्थानान्तरित करते हैं | स्वाद कलिका (= gustatory receptors) , अंतकर्ण का कोक्लिया और आँख का रेटिना एपिथिलियम ग्राही के उदाहरण है | स्वाद कलिका और काक्लिया में ग्राही कोशिका worn out होती है परन्तु रेटिना में नहीं और नियमित रूप से पास वाली एपिथिलियम कोशिका से विस्थापित होती है |
- तंत्रिकीय ग्राही : इसमें कूट द्विध्रुवीय तंत्रिका कोशिकाएं होती है जिसमें से प्रत्येक इसके एकल मुक्त पृथक सिरे पर प्रत्यक्ष उद्दीपन ग्रहण करते है | लम्बे द्रुमाक्षीय प्रोप्रियोसेप्टर जैसे (कंकालीय पेशी , संधि और टेन्ड्रोन में सूक्ष्म ग्राही) तंत्रिकीय ग्राही है | कोशिका काय CNS के बाहर कपाल और ganglia में स्थित होते है | कुछ स्थानों पर लम्बे डेंड्राइटस के अंतिम मुक्त संवेदी सिरे विशिष्टीकृत परन्तु उत्तेजनशीलता रहित , मीर्जोडर्मल और एक्टोडर्मल ऊतक से सम्बन्धित अथवा घिरे रहते है |
ग्राही (receptors) का सामान्य वर्गीकरण : ग्राही अन्य तरीके से भी वर्गीकृत किया जा सकते है इन्हें mechanoreceptors (सम्पर्क दाब के द्वारा उत्तेजनशील ) , chemoreceptors (रासायनिक परिवर्तन द्वारा उत्तेजनशील ) , thermoreceptors (तापमान में परिवर्तन से उत्तेजनशील) , Osmoreceptors (परासरण दाब में परिवर्तन से उत्तेजनशील) आदि उद्दीपन प्राप्ति के प्रकार के आधार पर वर्गीकृत किये गए है |
अन्य वर्गीकरण में आंतरिक ग्राही (interoreceptors) , स्वाम्यग्राही और exteroreceptors को उनकी स्थिति के आधार पर वर्गीकृत किया गया है –
- Interoreceptors (= visceral receptors) : इसमें आंतरिक अंगों और रक्त वाहिनियों की भित्ति में प्रचुरता से बिखरे हुए तंत्रिका ग्राही की संवेदी तंत्रिकाओं के सिरे (endings) सम्मिलित है | ये गाँठ , लूप , वलय और tendril जैसे नग्न तंत्रिका (सभी आंतरिक अंगों की भित्ति में) Lamellated corpuscles (ह्रदय , रक्त वाहिनी की पेरिटोनियम में) और arborized terminals (एंडोकार्डियम संयोजी ऊतक और पेशी की एंडोमाइसियम में) के रूप में पायी जाती है | मुख्यतया तंत्रिकाओं के सिरे visceral pain (= algesireceptors) के ग्राही होते है | रक्त वाहिनी की भित्ति में रसायन ग्राही और दाब ग्राही भी सम्मिलित होते है |
- स्वाम्यग्राही (proprioreceptors) : शरीर की प्रत्येक एच्छिक क्रिया में कंकालीय पेशियों का तात्क्षणिक संकुचन शामिल है | अनेक पेशियों के साथ समन्वित संकुचन करने के लिए सूक्ष्म दैहिक ग्राही कंकालीय पेशी संधि , डेंड्रान और लिगामेंट में बिखरे रहते है | ये स्वाम्यग्राही कहलाते है | अन्तकर्ण के ग्राही vestibular receptors और statoreceptors भी स्वाम्यग्राही ही माने जाते है |
- Exteroreceptors : बाह्य उद्दीपनों को ग्रहण करने के लिए शरीर की सतह पर अथवा नजदीक दैहिक ग्राही स्थित होते है | ये सामान्य , त्वचीय ग्राही और विशिष्ट संवेदांग अथवा ग्राही में विभाजित होते है |
Cutaneous sense organs or general receptors
स्तनियों में सभी त्वचीय संवेदांग संवेदी न्यूरोन के नग्न और सम्पूट युक्त डेंड्राइटिक सिरे होते हैं | कार्यात्मक रूप से ये चार श्रेणियों में विभक्त होते हैं –
- pain receptors (Algesireceptors) : इसमें त्वचा की डर्मिस और एपिडर्मिस में शाखित और नग्न सिरे शामिल होते है | दर्द के अतिरिक्त संभवतया ये खुजली और जलन के लिए भी संवेदी होते हैं |
- स्पर्श ग्राही (Tangoreceptors) : ये रोम पुटिका के ऊपर पाए जाने वाले शाखित और नग्न सिरे होते है | होंठ की त्वचा , चूचक , पेनिस , हथेली , तलवा , अंगुली आदि में नजदीकी संयोजी ऊतक द्वारा बेलनाकार स्पर्श कणिका का निर्माण होता है जिसे meissner’s corpuscle कहते हैं | आयु बढ़ने पर इन कणिकाओं की संख्या घटती है | पानी में मछली के संवेदी अंग पाशर्व में रोम पुटिका में दाब तरंग और प्रवाह में कार्य संपादित करते हैं | इन्हें rheoreceptors भी कहते हैं |
स्पर्शाणुओं के अन्य प्रकार में Merkel’s discs को सम्मिलित करते हैं जो संभवतया , मानव , सूअर और अन्य स्तनियों की रोम पुटिका और रोम रहित त्वचा की एपिडर्मिस में पाए जाते है | ये फूले हुए कप जैसी चकती के रूप में छोटे समूह में पाए जाते हैं |
Pacinian corpuscles : ये हथेली की त्वचा की डर्मिस की गहरी परत में , तलवे में , अंगुली , बाह्य जननांग , चूचक , भुजा , गर्दन जोड़ आदि में पाए जाते हैं | ये संरचना में अत्यधिक लाक्षणिक , अंडाकार , गोलाकार और अनियमित कुण्डलाकार होते हैं | ये कणिका कम्पन्न , शक्तिशाली दबाव और सम्पर्क के द्वारा उत्तेजित हो जाते हैं |
नर में glans penis की त्वचा और मादा में कलाइटोरिस में विशिष्ट प्रकार के बल्ब स्पर्श कणिका होती है जिन्हें genital corpuscles कहते हैं |
- ताप ग्राही (Thermoreceptors) : रोम रहित त्वचा की डर्मल पैपिला जैसे आँख की conjunctiva , external genitals आदि | अग्रबाहु की त्वचा में रोम पुटिका और अन्य निश्चित स्थानों पर छोटे , गोलाकार और अंडाकार बल्ब जैसे ग्राही उपस्थित होते हैं , जिन्हें bulbs of Krause कहते हैं | प्रत्येक बल्ब में संपुट युक्त सीधे , कुंडलित और शाखित माइलिन युक्त संवेदी तंत्रिका तन्तु होते हैं | ये कणिका ठंड द्वारा उत्तेजित होते है अत: इन्हें frigidoreceptors भी कहते हैं |
End organs of Ruffini डर्मिस की गहरी परत में होते हैं जिनमें संवेदी न्यूरोन के संपुट युक्त डेंड्राइट होते हैं | ये ऊष्मा के संवेदना ग्राही (caloreceptors) होते है |
- Vibroreceptors : खरगोश में गलमुच्छे (vibrissae) की पुटिका के ऊपर नग्न संवेदी सिरे उपस्थित होते हैं और गलमुच्छे में सूक्ष्म कंपन द्वारा उत्तेजित हो जाती है अत: इन्हें vibroreceptors कहते हैं |
Recent Posts
सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke rachnakar kaun hai in hindi , सती रासो के लेखक कौन है
सती रासो के लेखक कौन है सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke…
मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी रचना है , marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the
marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी…
राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए sources of rajasthan history in hindi
sources of rajasthan history in hindi राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए…
गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है ? gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi
gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है…
Weston Standard Cell in hindi वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन
वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन Weston Standard Cell in…
polity notes pdf in hindi for upsc prelims and mains exam , SSC , RAS political science hindi medium handwritten
get all types and chapters polity notes pdf in hindi for upsc , SSC ,…