ras pre model paper in hindi for 2024 2025 year आर ए एस प्री पेपर 2024 – 25 हिंदी में डाउनलोड

आर ए एस प्री पेपर 2024 – 25 हिंदी में डाउनलोड प्रश्न और उत्तर ras pre model paper in hindi for 2024 2025 year ?

1. दल परिवर्तन विरोधी विधि को किस राज्य में 1979 में ही अधिनियम बना दिया गया था?
(अ) तमिलनाडु (ब) पश्चिम बंगाल
(स) जम्मू-कश्मीर (द) केरल
2. 1946 में अंतरिम सरकार में कार्यकारी परिषद का उपाध्यक्ष कौन था?
(अ) डॉ. एस. राधाकृष्णन (ब) जवाहर लाल नेहरू
(स) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (द) सी. राजगोपालाचारी
3. यदि भारत संघ के एक नए राज्य का सृजन करना हो तो संविधान की निम्नलिखित अनुसूचियों में किस एक को अवश्य संशोधित किया जाना चाहिए?
(अ) दूसरी (ब) पांचवी
(स) पहली (द) तीसरी
4. निम्नलिखित में से किस एक अधिकार को डॉ. बी. आर अम्बेडकर द्वारा संविधान की आत्मा कहा गया है?
(अ) संवैधानियक उपचार का अधिकार
(ब) समानता का अधिकार
(स) संपत्ति का अधिकार
(द) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
5. राज्य नीति के निदेशक तत्वों को भारतीय संविधान में शामिल किए जाने का उद्देश्य हैं?
(अ) गांधीवादी प्रजातंत्र को स्थापित करना
(ब) सामाजिक और आर्थिक प्रजातंत्र को स्थापित करना
(स) राजनैतिक प्रजातंत्र को स्थापित करना
(द) सामाजिक प्रजातंत्र को स्थापित करना
6. निम्नलिखित में कौन सा प्राधिकरण भारत की समेकित निधि से राज्यों को राजस्व सहायता अनुदान देने वाले सिद्धांतों की अनुशंसा करता है?
(अ) अंतः राज्यीय परिषद्
(ब) लोक सेवा समिति
(स) वित्त आयोग
(द) केंद्रीय वित्त मंत्रालय
7. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों का कार्यकाल निम्न में से होता है?
(अ) 5 वर्ष अथवा 70 वर्ष जो भी पहले हो।
(ब) 6 वर्ष अथवा 62 वर्ष जो भी पहले हो।
(स) 5 वर्ष अथवा 62 वर्ष जो भी पहले हो।
(द) 6 वर्ष अथवा 65 वर्ष जो भी पहले हो।
8. निम्नलिखित में से किनसे विनिर्धारित होता है कि भारत का संविधान परिसंघीय है?
(अ) न्यायपालिका स्वतंत्र है।
(ब) संविधान लिखित और अनम्य है।
(स) केन्द्र और राज्यों के बीच शक्तियों का वितरण
(द) अवशिष्ट शक्तियों का केन्द्र में निहित होना।
9. कन्सोलिडेटेड फंड ऑफ इंडिया से निकासी के लिए प्राधिकरण निश्चित रूप से आना चाहिए?
(अ) भारत की संसद द्वारा
(ब) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(स) केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा
(द) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा

1. In which state of Anti Parti change low was the Act made in 1979?
;A) Tamil Nadu ;B) West Bengal
;C) Jammu and Kashmir ;D) Kerala
2. Who was the Deputy Chairman of the Executive Council in the interim government in 1946?
;A) ä. S.k~ Radhakrishnan ;B) Jawaharlal Nehru
;C) ä. Rajendra Prasad ;D) C. Rajagopalacharī
3. if one is to create a new state of Union of India, then one of the following schedules of the Constitution should be amended?
;A) Second ;B) Fifth
;C) First ;D) Third
4. Which of the following rights has been called the soul of the Constitution by ä.B.R. Ambedkar?
;A) Right to Constitutional Remedies
;B) Right to equality
;C) Property rights
;D) Right to freedom of religion
5. Is the purpose of incorporating the elements of State Policy derective into the Indian Constitution?
;A) To establish Gandhian democracy
;B) To establish social and economic democracy
;C) To establish political democracy
;D) To establish social democracy
6. Which of the following authority recommends the principles of granting revenue assistance to the states from the consolidated fund of India?
;A) Inter State Council
;B) Public Service Committee
;C) Finance Commission
;D) Central Finance Ministry
7. The tenure of Chairman and Members of the National Human Rights Commission comes from the following?
;A) 5 vears or 70 years whichever is earlier.
;B) 6 years or 62 years whichever is earlier.
;C) 5 years or 62 years whichever is earlier.
;D) 6 years or 65 years whichever is earlier,
8. Which of the following is specified that the confluent is constitution of India ?
;A) Judiciary is independent.
;B) The Constitution is written and inflexible.
;C) Distribution of powers between center and states ;D) Residual powers lios in the center.
9. Definitely come should the authorçation for withdrawal from the Consolidated Fund of India ?
;A) By Parliament of India
;B) By President of India
;C) By Central Finance Minister
;D) By Prime Minister of India

10. संसद अंतर्राष्ट्रीय संधियों को लागू करने के लिए पूरे भारत अथवा भारत के किसी भू-भाग के लिए कोई कानून बना सकती है?
(अ) अधिकतर राज्यों की सहमति लेकर
(ब) राज्यों की सहमति लेकर
(स) बिना किसी राज्य की सहमति लिए
(द) संबंधित राज्य की सहमति लेकर
11. भारत के संविधान के उद्देश्यों में से एक ‘‘आर्थिक न्याय‘‘ का उल्लेख किया गया है?
(अ) मौलिक अधिकारों तथा राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों
(ब) प्रस्तावना तथा मौलिक अधिकारों में
(स) प्रस्तावना तथा राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों में
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
12. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
भारत का महान्यायवादी –
1. लोकसभा में बोल सकता है।
2. लोकसभा की किसी समिति का सदस्य हो सकता है।
3. लोकसभा में मत डाल सकता है।
उपरोक्त में से कौन सही है?
(अ) केवल-1 (ब) 1 एवं 3
(स) 1 एवं 2 (द) 1, 2 और 3
13. यदि पंचायत विघटित होती है, तो किस अवधि के अन्दर निर्वाचन होंगे?
(अ) 1 वर्ष (ब) 6 माह
(स) 3 माह (द) 1 माह
14. यदि वित्त विधेयक (मनी बिल) को राज्यसभा द्वारा व्यापक रूप से संशोधित कर दिया जाता है तब क्या होगा?
(अ) लोकसभा उस पर फिर विचार नहीं कर सकती
(ब) लोकसभा राज्यसभा के विधेयक को पुनर्विचार के लिए भेज सकती है।
(स) लोकसभा तब भी बिल को पारित करने का प्रयास जारी रखेगी-राज्यसभा को अनुशंसाओं को मानते हुए या अस्वीकार करते हुए।
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
15. निम्नलिखित में से कौन वित्त आयोग की प्रत्येक अनुशंसा को संसद के सदन में रखने के लिए बाध्य कर सकता है?
(अ) भारत के प्रधानमंत्री (ब) केन्द्रीय वित्त मंत्री
(स) भारत के राष्ट्रपति (द) लोकसभा अध्यक्ष
16. निम्नलिखित संविधान संशोधनों में से कौन-सा एक, बताता है कि मंत्रिमण्डल में कुल मंत्रियों की संख्या, प्रधानमंत्री को सम्मिलित करते हुए लोकसभा की कुल संख्या के पन्द्रह प्रतिशत से अधिक नहीं होगी?
(अ)91वां (ब) 92 वां
(स) 93वां (द) 90 वां
17. निम्नलिखित में से भारत की संचित निधि का भाग है?
(अ) भारत सरकार द्वारा प्राप्त सभी राजस्व।
(ब) ऋणों की पुनअदायगी में सरकार द्वारा प्राप्त धनराशि।
(स) राजकोष विधेयकों, ऋणों या अर्थोपाय अग्रिमों को जारी केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए सभी ऋण।
(द) उपरोक्त सभी

 

10. Parliament can make a law of implement international treatics for the whole of India or any part of India?
;A) With the consent of most states
;B) With the consent of the states
;C) Without consent for a state
;D) With the consent of the concerned state
11. One of the objectives of the Constitution of India has been mentioned as “economic justice”?
;A) In the fundamental rights and directive principles of state policy
;B) In the preamble and fundamental rights
;C) In the preamble and directive principles of state policy.
;D) None of the above
12. Consider the following statements-
Attorney General of India –
1. Can speak in the Lok Sabha.
2. Can be a member of any committee of the Lok Sabha.
3. Can vote in the Lok Sabha.
Which of the above is correct?
;A) Only – 1 ;B) 1 and 3 ;C) 1 and 2 ;D) 1, 2 and 3
13. if the Panchayat is dissolved then within which period will there be clections?
;A) 1 year ;B) 6 months ;C) 3 months ;D) 1 month
14. What will happen if the Finance Bill ;Money Bills) is widely modified by the Rajya Sabha?
;A) Lok Sabha can not reconsider it
;B) The Lok Sabha can send the Rajya Sabha’s bill for reconsideration
;C) The Lok Sabha will continue to endeavor to pass the bill- either accepting or rejecting the recommendations of the Rajya Sabha.
;D) None of the above
15. Which of the following can force every recommendation of the Finance Commission to be kept in the House of Parliament?
;A) Prime Minister of India ;B) Central Finance Minister
;C) President of India ;D) Lok Sabha Speaker
16. Which of the following constitutional amendments shows that the number of total ministers in the cabinet will not exceed fifteen percent of the total number of Lok Sabha, including the prime minister?
;A) 91st ;B) 92nd
;C) 93rd ;D) 90th
17. Which of the following is part of India’s accumulated fund?
;A) All revenue received by the Government of India
;B) The amount received repayment of loans by the government
;C) All loans taken by the central government issued to the Treasury Bills, loans or wax advances.
;D) All of the above

18. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. संसद के दोनों सदनों के नामित सदस्यों को राष्ट्रपति चुनाव में मत देने का अधिकार नहीं होता, उपराष्ट्रपति के चुनाव में उन्हें मतदान का अधिकार होता है।
2. राज्यसभा के सभापति तथा उप-सभापति उस सदन के सदस्य नहीं होते। उपर्युक्त कथनों में से कौन-साध्से सही है/हैं?
(अ) केवल-1
(ब) केवल-2
(स) 1 एवं 2
(द) न तो 1 न ही 2
19. संविधान में मौलिक कर्तव्यों का समावेश निम्नलिखित में से किसकी सिफारिश पर किया गया था?
(अ) प्रशासनिक सुधार आयोग (ब) स्वर्ण सिंह समिति
(स) शाह आयोग (द) संथानम समिति
20. मंत्रिमंडल स्तर की निम्न समितियों में से किसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नहीं करते?
(अ) संसदीय समिति
(ब) आर्थिक समिति
(स) नियुक्ति समिति
(द) राजनीतिक मामलों संबंधी समिति

1. परमाणु ऊर्जा और उसके उत्पादन के लिए आवश्यक खनिज संपत्ति स्त्रोत निम्न में से कौनसी सूची का विषय है?
(अ) समवर्ती सूची (ब) राज्य सूची
(स) संघ सूची (द) अ एवं स दोनों
2. प्रारंभिक समय में निम्न में से किस कारक ने पुरूप एवं महिलाओं के बीच सामाजिक भिन्नता को बढ़ावा दिया?
(अ) सामाजिक भेदभाव (ब) राजनीति स्वतंत्रता
(स) संसाधनों तक पहुंच (द) परंपरागत रीति-रिवाज
3. सिंधु घाटी सभ्यता के एक प्रमुख स्थल धौलावीरा की निम्न में से कौन-सी एक सर्वाधिक प्रमुख अनोखी विशेषता है?
(अ) यह नगर समानांतर विभाजन द्वारा विभिन्न भागों में विभाजित किया गया था।
(ब) नगर असमान रूप से विभाजित था।
(स) नगर मुख्यतया तीन भागों में विभाजित था।
(द) इनमें से कोई नहीं।
4. कई यूनानी, कुषाण और शाक्यों ने हिंदू धर्म की बजाय बौद्ध धर्म को अपनाया क्योंकि-
(अ) बौद्ध धर्म उस समय प्रभावी स्थिति में था।
(ब) उन्होंने युद्ध और हिंसा की नीति का परित्याग कर दिया था।
(स) जातिग्रस्त हिंदू धर्म ने उन्हें आकर्षित नहीं किया।
(द) बौद्ध धर्म ने भारतीय समाज तक पहुंच आसान बनाई थी।
5. निम्न में से किसे फ्रांकोइस बर्नियर द्वारा लिखित ग्रंथ की सबसे प्रमुख विशेषता माना जा सकता है?
1. दो व्यवस्थाओं के बीच तुलना।
2. शासक वर्ग के प्रति निष्ठा की भावना।
3. सटीक एवं तार्किक व्याख्या।
सही कथनों का चयन कीजिये-
(अ)1 एवं 2 (ब) 2 एवं 3
(स) 1 एवं 3 (द) 1, 2 और 3

 

1. Consider the following statements
1. Nominated members of both the Houses of Parliament have no right to vote in Presidential election, they have the right to vote in the Vice Presidential election.
2. The Chairman and the Deputy Chairman of the Rajya Sabha are not members of that House, Which of the above statements is correct?
(A) Only – 1 (B) Only-2
(C) 1 and 2 (D) Neither 1 nor 2
2. Which of the following was done on the basis of the fundamental duties in the constitution?
(A) Administrative Reforms Commission
(B) Swarna Singh Committee
(C) Shah Commission
(D) Santhanam Committee
3. Which of the following committees of the Cabinet level is not headed by the Prime Minister?
(A) Parliamentary Committee
(B) Economic Committee
(C) Appointment Committee
(D) Committee on Political Affairs
4. Which of the following is a list of the essential minerals for the production of atomic energy and its production?
(A) Concurrent list (B) State list
(C) Union List (D) A and C both
5. Which of the following factors promoted social difference bel ween men and women in the initial period?
(A) Social discrimination (B) Political independence
(C) Access to resources (D) Traditional customs
6. Which of the following is a major feature of Dhaulavira, a prominent place of Indus Valley Civilization?
(A) This city was divided into different parts by parallel division.
(B) The city was divided unequally
(C) The city was divided mainly into three parts.
(D) None of these.
7. Many Greeks, Kushanas and Shakya adopted Buddhism instead of Hinduism because
(A) Buddhism was in an effective condition at that time.
(B) They abandoned the policy of war and violence.
(C) Racial Hinduism did not attract them.
(D) Buddhism made easy access to Indian society.
8. Which of the following can be considered the most prominent feature of the text written by François Bernier?
1. Comparison between two systems.
2. A sense of loyalty to the riling class.
3. Accurate and logical interpretation.
Select the right statements
(A) 1 and 2 (B) 2 and 3
(C) 1 and 3 (D) 1.2 and 3

 

6. चोल शासकों के समय ‘अग्रहार‘ का क्या अर्थ था?
(अ) ब्राह्मणों के गांवों से युवाओं को एकत्रित करना।
(ब) नाडू एवं वलनाडू के बीच जमीन का एक टुकड़ा।
(स) यह तालाब समिति थी।
(द) ब्राह्मणों के लिये बसाया गया करमुक्त ग्राम।
7. 1813 के चार्टर अधिनियम में नहीं था।
1. कंपनी के चार्टर को स्थगित करना।
2. चाय के व्यापार एवं चीन से व्यापार में कंपनी के एकाधिकार को समाप्त करना।
3, व्यापार में कंपनी के एकाधिकार को समाप्त करना।
4. कंपनी के कर्मचारियों को सेवा में आने से पहले इंग्लैंड में प्रशिक्षण प्राप्त करने की बाध्यता।
कूट:
(अ) केवल 1 एवं 2 (ब) केवल 2 एवं 3
(स) केवल 1 (द) केवल 4
8. सी. राजगोपालाचारी योजना का उद्देश्य क्या था?
1. स्वतंत्रता संघर्ष में मुस्लिम लीग का समर्थन प्राप्त करना।
2. अंतरिम सरकार की स्थापना में मुस्लिम लीग का समर्थन प्राप्त करना।
3. विभाजन की मांग का उचित हल बताना।
4. स्वतंत्रता के उपरांत गठित होने वाली सरकार में कांग्रेस एवं मुस्लिम लीग का उचित प्रतिनिधित्व निर्धारित करना।
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही कथनों का चयन कीजिये-
(अ) केवल 1, 2 एवं 3 (ब) 2, 3 एवं 4
(स) 1, 2 एवं 4 (द) 1, 3 एवं 4
9. साइमन कमीशन और भारत में विभिन्न समूहों द्वारा इसके प्रति प्रतिक्रिया के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. कमीशन को संवैधानिक सुधारों के बारे में सरकार को सिफारिशें देनी थी।
2. कांग्रेस और हिंदू महासभा के उदारवादियों ने कमीशन के बहिष्कार का आह्वान किया।
3. पंजाब में संघीय पार्टी और दक्षिण में जस्टिस पार्टी ने कमीशन का बहिष्कार नहीं करने का फैसला किया।
4. मुस्लिम लीग के बड़े वर्ग ने कमीशन का बहिष्कार नहीं करने का फैसला किया। उपरोक्त में से कौन-सा कथन सही है/हैं?
(अ) 1 और 4 (ब) 1, 2 और 3
(स) 2 और 3 (द) उपरोक्त सभी
10. निम्नलिखित घटनाओं का कालक्रम क्या है?
1. वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट की वापसी।
2. प्रथम अवाल आयोग की नियुक्ति।
3. इलबर्ट बिल का पारित होना।
4. प्रथम फैक्ट्री विधेयक का पारित होना।
कूट:
(अ) 2, 4, 1 और 3 (ब) 2, 1, 3 और 4
(स)4, 2, 1 और 3 (द) 4, 2, 3 और 1

 

 

 

9. What was the meaning of ‘Agrahar’ during Chola rulers?
(A) Collect the youth from the villages of Brahmins.
(B) A piece of land between Nadu and Valanadu
(C) It was a pond committee.
(D) Tax free village settled for Brahmins
10. The charter act of 1813 was not in.
1. Suspending the company’s charter.
2. Ending Company’s monopoly in trade of tea and trade from China
3. Finishing company monopoly in business
4. The obligation of employees of the company to receive training in England before joining the service.
Code:
(A) Only 1 and 2 (B) Only 2 and 3
(C) Only 1 (D) Only 4
11. What was the purpose of the C-Rajagopalachari scheme?
1. Receiving support of the Muslim League in the freedom struggle.
2. Receiving support of the Muslim League in the establishment of an interim government.
3. Describe the proper solution for the division demand.
4. Define proper representation of Congress and Muslim League in the government formed after independence.
Select the correct statements with the help given below:
(A) Only 1, 2 and 3 (B) 2, 3 and 4
(C) 1, 2 and 4 (D) 1, 3 and 4
12. Consider the following statements about Simon Commission and response to various groups in India:
1. The Commission had to give recommendations to the government about constitutional reforms.
2. The Congress and the Liberals of the Hindu Mahasabha demanded the boycott of the commission.
3. The federal party in Punjab and the Justice Party in the south decided not to boycott the commission.
4. Large sections of Muslim League decided not to boycott commissions. Which of the above statements is true?
(A) 1 and 4 (B) 1, 2 and 3
(C) 2 and 3 (D) All of the above
13. What is the chronology of the following events?
1. Return of Vernacular Press Act.
2. Appointment of First Aval Commission
3. The passage of the Ilbert Bill.
4. The passage of the first factory bill.
Code:
(A) 2.4. 1 and 3 (B) 2. 1. 3 and 4
(C) 4, 2, 1 and 3 (D) 4, 2, 3 and 1

 

11. कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
1. खुदीराम बोस तथा प्रफुल्ल चाकी ने मुजफ्फरपुर के जज किंग्सफोर्ड की हत्या की।
2. बंगाल के टिप्पेरा के जिला मजिस्ट्रेट की हत्या शांति एवं सुनीति चैधरी ने की।
3. केनेडी हत्याओं के शीघ्र बाद अंग्रेजों ने अरबिंदो घोष समेत कई अन्य क्रांतिकारियों को गिरफ्तार किया।
4. बिपिन चंद्र पाल पर हुए पुलिस हमले के विरोध में भगत सिंह व अन्य ने सांडर्स की हत्या की।
कूट:
(अ) केवल 1 (ब) 1 और 4
(स) केवल 4 (द) 2 और 4
12. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन पृथ्वी की गोलाकार आकृति का प्रमाण नहीं है?
(अ) यदि पृथ्वी चपटी होती तो इसके खड़े किनारे नजर आते।
(ब) सूर्योदय सभी स्थानों में एक साथ नजर नहीं आता।
(स) सूर्य ग्रहण के समय दिखने वाली पृथ्वी की परछाई गोलाकार होती है।
(द) विभिन्न सितारों की ऊंचाई (कोणीय ऊंचाई) भिन्न-भिन्न स्थानों से भिन्न-भिन्न होती है।
13. मिट्टी के निर्माण का कौन-सा प्रक्रम शुष्क, उण्ण जलवायु के साथ संबंधित है?
(अ) पॉडजोलीकरण (ब) ग्लीजेशन
(स) लैटराइटीकरण (द) कैल्सीकरण
14. भूमध्य रेखा से एक देशान्तर के साथ-साथ ध्रूवों की ओर जाने परः
(अ) पौधों तथा जन्तुओं की विभिन्नता बढ़ती जाती है।
(ब) पौधों तथा जन्तुओं की विभिन्नता कम होती जाती है।
(स) पौधों की विभिन्नता बढ़ती जाती है परन्तु जन्तुओं की विभिन्नता घटती जाती है।
(द) जन्तुओं की विभिन्नता बढ़ती जाती है, जबकि पौधों की विभिन्नता घटती जाती है।
15. डोलड्रम पेटी की सामान्य स्थिति कहां होती है?
(अ) भूमध्य रेखा के निकट (ब) ध्रूवीय क्षेत्रों के निकट
(स) कर्क रेखा पर (द) मकर रेखा पर
16. क्षोभ सीमा के निकट सर्वाधिक तापमान किस क्षेत्र के ऊपर पाया जाता है?
(अ) भूमध्य रेखा के निकट (ब) उत्तरी ध्रूवीय क्षेत्र
(स) मकर रेखा के निकट (द) कर्क रेखा के निकट
17. ड्यूरैंड रेखा किन देशों को पृथक् करती है?
(अ) भारत तथा पाकिस्तान (ब) भारत तथा अफगानिस्तान
(स) भारत तथा चीन (द) चीन तथा रूस
18. किस क्षेत्र में देश की सबसे प्राचीन चट्टानें पाई जाती है?
(अ) हिमालय (ब) अरावली
(स) गंगा-सिधु का मैदान (द) शिवालिक
19. भारत के किस क्षेत्र में वर्षा मानसून की बंगाल की खाड़ी की तथा अरब सागर की दोनों शाखाओं से होती है?
(अ) पश्चिमी बंगाल (ब) पंजाब का मैदान
(स) महाराष्ट्र (द) झारखंड का पठार

 

14. Which statement is not true?
1. Khudiram Bose and Prafull Chaki kill Kingsford judge of Muzaffarpur.
2. Shanti and Sunidhi Chaudhary, murderer of District Magistrate of Tippeira of Bengal.
3. Shortly after the Kennedy assassination, the Britishers arrested several other revolutionaries, including Aurobindo Ghosh
4. Bhagat Singh and others killed Sanders in protest of police attack on Bipin Chandra Pal.
Code:
(A) Only 1 (B) 1 and 4 (C) Only 4 (D) 2 and 4
15. Which of the following statements is not proof of the circular shape of the earth?
(A) If the earth was flat, then its standing beaches would be seen.
(B) Sunrise is not seen in all places simultaneously.
(C) The reflection of the Earth that is visible at the time of solar eclipse is spherical.
(D) The height (angular height) of different stars varies from place to place.
16. Which process of soil creation is related to dry, warm climate?
(A) Podjolation (B) Gleasetion
(C) Latrification (D) Calcification
17. When going towards the poles aloitg with a longitude from the equator:
(A) Variety increases of plants and animals.
(B) The variation decrease of plants and animals.
(C) Diversity increases of plants but variation decereases of animals.
(D) Diversity increases of animals, whereas the variation decreases of plants.
18. Where is the general position of the dolldrom peti?
(A) Near the equator (B) Near the polar regions
(C) On the cancer line (D) On the Capricorn line
19. What is the highest temperature near the troposphere?
(A) Near the equator (B) North polar region
(C) Near the Capricorn line (D) Near the cancer line
20. Which countries separate the Durand Line?
(A) India and Pakistan (B) India and Afghanistan
(C) India and China (D) China and Russia
21. In which region is the oldest rocks found in the country?
(A) Himalaya (B) Aravali
(C) Ganga-Sidhu’s plain (D) Shiwalik
22. In which region of India, rain monsoon is from the Bay of Bengal and both the branches of the Arabian Sea?
(A) West Bengal (B) Punjab plain
(C) Maharashtra (D) Plateau of Jharkhand

20. मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखने के उद्देश्य से एक के बाद दूसरी फसल को एक क्रम से उगाने की विधि को —— कहते हैं।
(अ) फसल चक्र (ब) फसल क्रमण
(स) गहन कृषि (द) वृहत कषि
21. किस लौह-इस्पात संयंत्र की स्थापना में कोयले की आपूर्ति को ध्यान में नहीं रखा गया है?
(अ) टिस्को, जमशेदपुर (ब) वी.एस.एल. भद्रावती
(स) एच.एस.एल. दुर्गापुर (द) एच.एस.एल. भिलाई
22. अंगामी किस क्षेत्र के निवासी हैं?
(अ) मध्य प्रदेश (ब) आंध्र प्रदेश
(स) तमिलनाडु (द) नागालैण्ड
23. वर्तमान में भारत अपनी राष्ट्रीय आय का आकलन निम्न में से किस आधार पर करता है?
(अ) स्थिर बाजार मूल्य पर
(ब) स्थिर मूल्य एवं कारक लागत पर
(स) चालू बाजार मूल्य पर
(द) चालू कारक लागत पर
24. सरकारी कंपनियों की अपेक्षा से कम निष्पादन एवं उनके द्वारा सृजित घाटे को निम्न में से किस वैश्विक सहमति के पश्चात् बल मिला और उनका निजीकरण करने की प्रक्रिया शुरू हुई?
(अ) वाशिगंटन सहमति (ब) सेंएगो सहमति
(स) उरुग्वे समझौता (द) पेरिस सहमति
25. नीचे दिए गए वक्तव्य पर विचार करें-
‘‘कृषि क्षेत्र विनियमन से गुंथित है, जो समाजवादी युग की एक जीवंत विरासत है।‘‘ भारतीय कृषि व्यवस्था से जुड़े इस वक्तव्य को निम्न में से किस सरकारी दस्तावेज से उद्धत किया गया है?
(अ) आर्थिक सर्वेक्षण 2016-17
(ब) 12वीं योजना 2012-17
(स) नीति आयोग कृपि कार्य बल
(द) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2016
26. निम्न में से कौन आर्थिक विकास का सहगामी है?
(अ) मुद्रास्फीति (ब) मुद्रा अपस्फीति
(स) रिफ्लेशन (द) स्टैम्फ्लेशन
27. ‘एंजल‘ निवेशक के बारे में निम्न में से क्या सत्य है?
(अ) इनका मूल उद्देश्य इन कंपनियों में निवेश करना है जिनमें इन्हें मालिकाना अधिकार के लायक हिस्सेदारी मिलती है।
(ब) लाभ पर इनका ध्यान अधिक नहीं होता है।
(स) इनका निवेश मानवीय पहलूओं पर ज्यादा टिका होता है।
(द) इनका मूल निवेश कर्ज में डूबी कंपनियों के उद्धार के लिए होता है।
28. ‘मंदी‘ आर्थिक चक्र का वह काल है जब निम्न लक्ष्य प्रदर्शित होते हैं, कूट द्वारा चुनें-
1. अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति निम्न स्तरीय होती है।
2. बेरोजगारी दर में वृद्धि होती है।
3. उत्पादक प्रतिष्ठानों से कार्मिकों की जबरन छटनी की जाती है। 4. ‘स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति योजनाओं‘ में तेजी आती है।
5. कुछ वस्तुओं की मांग अप्रत्याशित ढंग से बढ़ती है जैसे तेल, बिजली एवं खाद्य सामग्रियां।
कूट:
(अ) 1, 2 और 3 (ब) 2, 3 और 4
(स) 3, 4 और 5 (द) 2, 4 और 5
23. For the purpose of maintaining the fertility of the soil, the method of growing one crop after the other is called ————
(A) Crop cycle (B) Crop rotation
(C) Intensive agriculture (D) Major Agriculture
24. The supply of coal in the establishment of which iron-steel plant has not been kept in mind?
(A) TISCO, Jamshedpur (B) VSL-Bhadravati
(C) H.S.L. Durgapur (D) H.S.L. Bhilai
25. Angami is a resident of which area?
(A) Madhya Pradesh (B) Andhra Pradesh
(C) Tamil Nadu (D) Nagaland
26. Which of the following from basis does India measure its national income at present?
(A) At stable market value
(B) At constant cost and factor cost
(C) at current market price
(D) On current factor cost
27. Less than the expectations of government companies and losses created by them, which of the following strength got strengthened and the process of privatizing them started?
(A) Washing Consensus (B) Senego Agreement
(C) Uruguay Agreement (D) Paris Consensus
28. Consider the following statement “Agriculture sector is bound by regulation, which is a vibrant legacy of the socialist era.” Which of the following official documents has been referred to this statement related to Indian agriculture?
(A) Economic Survey 2016-17
(B) 12th Plan 2012-17
(C) NITI Commission, Agricultural Task Force
(D) Prime Minister Fasal Bima Scheme 2016
29. Which of the following is a co-operative of economic development?
(A) Inflation (B) Currency deflation
(C) Reflation (D) Stagflation
30. What is the truth about the ‘Angel’ investor?
(A) Their basic purpose is to invest in these companies, where they get a share of proprietary rights.
(B) They do not get much attention on the benefits.
(C) Their investment hinges on human aspects.
(D) Their original investment is for the salvation of companies drowning in debt.
31. ‘Recession’ is the period of economic cycle when low targets are displayed, choose by code-
1. Inflation in the economy is low.
2. Unemployment rate increases.
3. Forcible eviction of personnel from productive foundation.
4. ‘Voluntary retirement schemes’ expands.
5. Demand for some items increases unexpectedly, such as oil, electricity and food products.
Code:
(A) 1, 2 and 3 (B) 2, 3 and 4
(C) 3, 4 and 5 (D) 2, 4 and 5
29. भारतीय कॉरपोरेट बांड बाजार के निम्न रूप से विकसित होने के पीछे निम्न में से कौन-सा कारण जिम्मेवार है। सही कूट चुनें –
1. सरकारी बांडों द्वारा ‘क्राउडिंग आऊट‘ के कारण।
2. इसमें विदेशी संस्थागत निवेशक भाग नहीं ले सकते, इस कारण। कूट:
(अ) केवल 1 (ब) केवल 2
(स) 1 और 2 दोनों (द) न तो 1 न ही 2
30. बैंकों द्वारा दिए जाने वाले ‘टीजर ऋण‘ के बारे में निम्न में से क्या सत्य है?
1. यह ऋण जोखिम भरा होता है यह ‘सब-प्राईम‘ ऋण की तरह होता है।
2. आरबीआई द्वारा अब इस ऋण के प्रावधान को समाप्त कर दिया गया है।
कूट:
(अ) केवल 1 (ब) केवल 2
(स) 1 और 2 दोनों (द) कोई नहीं
31. मूल्य स्तरों में होने वाली सामान्य वृद्धि के लिए निम्न कारण जिम्मेदार हो सकते हैं-
1. मुद्रा आपूर्ति में वृद्धि
2. सकल उत्पादन में हास
3. प्रभावी मांग में वृद्धि
4. ‘आय प्रभाव‘ निम्न कूट की सहायता से सही उत्तर चुनें-
(अ) 1, 2 और 3 (ब) 2, 3 और 4
(स) 3, 4 और 1 (द) 1, 2, 3 और 4
32. भारत के बीमा क्षेत्र से जुड़े सत्य कथनों को नीचे दिए गए कूट की सहायता से चुनें-
1. भारत में कुल 7 सार्वजनिक क्षेत्र बीमा कंपनियां कार्यरत हैं।
2. बीमा उद्योग में वर्तमान में 49 प्रतिशत तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति है।
3. बीमा घनत्व प्रति दस हजार बीमित व्यक्तियों पर 100 की संख्या है।
कूट:
(अ) 1 और 2 (ब) 2 और 3
(स)। और 3 (द) 1, 2 और 3
33. विनिमय दर प्रबंधन की वर्तमान व्यवस्था के अंतर्गत निर्यातक अपनी विदेशी मुद्रा प्राप्तियों का अधिकतम क् कितने प्रतिशत को खुले बाजार में बेच सकते हैं?
(अ) 35 प्रतिशत (ब) 50 प्रतिशत
(स) 60 प्रतिशत (द) 100 प्रतिशत
34. भारत द्वारा रुपये के ‘द्वैध विनिमय दर‘ प्रणाली को निम्न में से किस वित्त वर्ष से अपनाया जा रहा है?
(अ) 1991-92 (ब) 1992-93
(स) 1993-94 (द) 1994-95
35. विश्व व्यापार संगठन के प्रावधानों के अनुसार कैसी कृषि सहायता विश्व व्यापार को विकृत नहीं करती?
कूट द्वारा उत्तर दें-
1. न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा।
2. किसानों को दी गयी हर छूट जो हरित पेटी में नहीं है तथा कृषिगत जीडीपी के 10 प्रतिशत से अधिक है।
3. हर छूट जो सरकारों द्वारा खाद्य सुरक्षा के उद्देश्य से दी जा रही हो।
कूट:
(अ) 1 और 2 (ब) केवल 3
(स) केवल 2 (द) 1, 2 और 3
32. Which of the following reasons are responsible for the development of the Indian corporate bond market? Choose the correct code –
1. Due to ‘crowding out’ by government bonds
2. In this, foreign institutional investors can not participate, due to this. Code:
(A) Only 1 (B) Only 2
(C) Both 1 and 2 (D) Neither 1 nor 2
33. Which of the following is true about ‘teaser loans’ given by banks? –
1. This loan is risky, it is like a ‘sub-prime’ debt.
2. Now the provision of this loan has been abolished by the RBI. Code:
(A) Only 1 (B) only 2
(C) Both 1 and 2 (D) None
34. The following reasons may be responsible for the normal increase in price levels-
1. Increase in currency supply
2. Deficiency in gross production
3. Increase in effective demand
4. ‘Income Impact’ Choose the correct answer with the help of the following code:
(A) 1, 2 and 3 (B) 2, 3 and 4
(C) 3, 4 and 1 (D) 1, 2, 3 and 4
35. Select the true statements related to India’s insurance sector with the help of code given below-
1. A total of 7 public sector insurance companies are working in India
2. FDI up to 49 percent is currently allowed in the insurance industry
3. Number of hundred per ten thousand insured persons per insurance density Code:
(A) 1 and 2 (B) 2 and 3
(C) 1 and 3 (D) 1, 2 and 3
36. What is the maximum amount of foreign exchange receipts sold in the open market under the present system of exchange rate management?
(A) 35 percent (B) 50 percent
(C) 60 percent (D) 100 percent
37. Which of the following financial year is being adopted by India for ‘duplex exchange rate’ system of rupees?
(A) 1991-92 (B) 1992-93
(C) 1993-94 (D) 1994-95
38. According to the provisions of the World Trade Organization, what kind of agricultural assistance does not distort the world trade? Answer given code
1. Declaration of Minimum Support Price.
2. Every exemption given to farmers is not in the green belt and more than 10 percent of agricultural GDP.
3. Every exemption that is being given by the government for the purpose of food security
Code:
(A) 1 and 2 (B) only 3 (C) only 2 (D) 1, 2 and 3
36. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोप के संबंध में कौन-सा कथन सही है?
(अ) यह संयुक्त राष्ट्र संघ की एजेन्सी नहीं है।
(ब) यह विश्व के किसी भी देश को ऋण प्रदान कर सकती
(स) यह किसी देश की राज्य सरकार को ऋण प्रदान कर सकती है।
(द) यह केवल सदस्य को ही ऋण प्रदान कर सकती है।
37. भारत के लोक वित्त से जुड़े असत्य कथन का कूट की मदद से चयन करें-
1. ‘आउटकम‘ एवं ‘निष्पादित‘ बजट मात्रात्मक एवं गुणात्मक दोनों ही पहलुओं को शामिल करते हैं।
2. जहां ‘आउटकम बजट‘ एक ‘समष्टि‘ प्रक्रिया है वहीं ‘निष्पादित बजट‘ एक व्यष्टि प्रक्रिया है।
3. विभिन्न विभागों द्वारा प्रत्येक वर्ष अपना-अपना‘निष्पादित बजट‘ तैयार किया जाता है जिन्हें शामिल करके वित्त मंत्रालय अर्थव्यवस्था का ‘आउटकम‘ बजट प्रस्तुत करता है।
कूट:
(अ) 1 और 2 (ब) 2 और 3
(स) 1 और 3 (द)1, 2 और 3
38. निम्न कथनों पर विचार करें तथा गलत कथनों को कूट द्वारा चुनें-
1. मौद्रिक एवं साख नीति संबंधी अंतिम निर्णय केन्द्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा लिया जाता है।
2. मुक्त बाजार परिचालन आरबीआई के स्वायत्त अधि कार के अंतर्गत आता है।
3. मुद्रा जारी करने का अंतिम निर्णय आरबीआई द्वारा लिया जाता है।
4. अखिल भारतीय वित्तीय संस्थानों के नियमन के मामले में आरबीआई स्वायत्त अधिकार रखता है।
कूट:
(अ) 1, 2 और 3 (ब) 2, 3 और 4
(स) 1, 3 और 4 (द) 1, 2, 3 और 4
39. ‘माइक्रो-फाइनेंस‘ के अंतर्गत निम्न में से कौन-सी वित्तीय सेवा/सेवाएं नहीं दी जाती हैं?
1. बचत सुविधाएं
2. बीमा सुविधाएं
3. ऋण सुविधाएं
4. निधि अंतरण सुविधाएं
कूटः
(अ) केवल 1 (ब) केवल 3
(स) 1 और 4 (द) इनमें से कोई नहीं
40. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. ध्रूवीय क्षेत्रों की हिम में अपेक्षतया शीत जलवायु के समय में निक्षेपित हिम में ऑक्सीजन के भारी आइसोटोप का निक्षेपण अधिक होता है।
2. ध्रूवीय क्षेत्रों में हिम में पाई गई ऑक्सीजन का भारी आइसोटोप ऑक्सीजन-16 होता है। उपरोक्त कथनों में से कौनसा कथन सही हैं?
(अ) केवल 1 (ब) केवल 2
(स) 1 तथा 2 दोनों (द) दोनों में से कोई नहीं

39. What is the correct statement regarding the International Monetary Fund?
(A) This is not the United Nations Agency
(B) It can provide loans to any country in the world.
(C) It can provide loans to a country’s state government.
(D) It can only provide loans to only members.
40. Select the false statement associated with the public finance of India with the help of code
1. ‘Outcome’ and ‘executed’ budgets include both quantitative and qualitative aspects.
2. Where ‘outcome budget’ is a ‘macro’ process, the ‘executed budget’ is a Micro process.
3. Every year their own ‘executed budget’ is prepared by various departments, which is included by the finance ministry presented ‘outcome’ budget of the economy.
Code:
(A) 1 and 2 (B) 2 and 3
(C) 1 and 3 (D) 1, 2 and 3
41. Consider the following statements and choose false statements by code
1. The final decision on monetary and credit policy is taken by the Union Finance Ministry:
2. Free market operations come under the autonomous rights of RBI.
3. The final decision on issuing currency is taken by RBI.
4. In case of Regulation of All India Financial Institutions, RBI reserves the right to own.
Code:
(A) 1, 2 and 3 (B) 2, 3 and 4
(C) 1, 3 and 4 (D) 1, 2, 3 and 4
42. Which of the following financial services / services are not provided under ‘Micro Finance”?
1. Savings Facilities
2. Insurance Facilities
3. Loan facilities
4. Fund transfer facilities
Code
(A) Only 1 (B) Only 3
(C) 1 and 4 (D) None of these
43. Consider the following statements.
1. The deposition of heavy isotopes of oxygen in the deficient ice during the cold winter season is high in polar regions.
2. The heavy isotopes of oxygen found in ice in polar regions are oxygen-16. Which of the above statements is correct?
(A) Only 1 (B) only 2
(C) Both of 1 and 2 (D) Neither

 

41. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. एक पोषी स्तर से दूसरी पोषी स्तर पर ऊर्जा का संचरण एक ही दिशा में होता है।
2. ऊर्जा की भांति जैविक पदार्थ का खाद्य श्रृंखला के रूप में संचरण एक ही दिशा में होता है। उपरोक्त कथनों में से कौन-सा कथन सही हैं?
(अ) केवल 1 (ब) केवल 2
(स) 1 तथा 2 दोनों (द) दोनों में से कोई नहीं
42. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. क्योटो प्रोटोकॉल के अंतर्गत विकसित देशों को कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए वैधानिक ठपदकपदह ब्वउउपजउमदज का प्रावधान था।
2. कानकुन सम्मेलन में वैधानिक ठपदकपदह ब्वउउपजउमदज को एक सामान्य समझौते में परिवर्तित कर दिया गया। उपरोक्त कथनों में से कौन-सा कथन सत्य हैं?
(अ) केवल 1 (ब) केवल 2
(स)1 तथा 2 दोनों (द) दोनों में से कोई नहीं
43. एक ही स्त्रोत से भोजन प्राप्त करने वाले जीव किस इकाई का निर्माण करते हैं?
(अ) खाद्य श्रृंखला (ब) खाद्य जाल
(स) पोषी समुदाय (द) पारिनिकेतन
44. पारिस्थितिकी अनुदान का एक उदाहरण है-
(अ) पौधों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सिंचाई तथा उर्वरकों का उपयोग करना
(ब) पौधों को काटना
(स) किसी पारितंत्र में नई प्रजातियों को लाना
(द) किसी पारितंत्र से किसी प्रजाति को हटाना
45. पशुपालन का जैव विविधता पर क्या प्रभाव पड़ा है?
(अ) इससे जैव विविधता में वृद्धि हुई है।
(ब) इससे जैव विविधता में कमी हुई है।
(स) इस क्रिया से जैव विविधता में सम्मिलित नहीं किया जाता।
(द) पालतू पशुओं को जैव विविधता में सम्मिलित नहीं किया जाता।
46. किसी पिंड का अधिकतम भार –
(अ) वायु में होगा (ब) जल में होगा
(स) हाइड्रोजन में होगा (द) निर्वात् में होगा
47. 18 कैरेट सोना होता है-
(अ) 50ः सोना एवं 50ः अशुद्धि
(ब) 75ः सोना एवं 25ः अशुद्धि
(स) 100ः सोना
(द) 60ः सोना एवं 40ः अशुद्धि
48. प्रकाश के वेग की तुलना में रेडियो तरंगों का वेग-
(अ) कम होता है (ब) अधिक होता है
(स) एक समान होता है (द) अनन्त होता है।
49. किसी व्यक्ति द्वारा अपना पूर्ण प्रतिबिम्ब देखने हेतु समतल दर्पण की न्यूनतम लम्बाई-
(अ) व्यक्ति की लम्बाई के बराबर होनी चाहिए
(ब) व्यक्ति की लम्बाई से थोड़ा अधिक होनी चाहिए
(स) व्यक्ति की लम्बाई से आधी होनी चाहिए
(द) व्यक्ति की लम्बाई से एक-चैथाई होनी चाहिए

 

44. Consider the following statements.
1. Transmission of energy at a nucleus level from one nucleus level to another is in the same direction.
2. In the same direction as the food chain of biological material, like energy, the transmission is in the same direction Which of the above statements is true?
(A) Only 1 (B) only 2
(C) Both of I and 2 (D) Neither
45. Consider the following statements.
1. There was a provision of statutory Binding Commitment reduce carbon emissions to developed countries under the Kyoto Protocol.
2. The statue of Binding Commitment was changed into a general agreement at the Kankun conference. Which of the above statements is true?
(A) Only I (B) only 2
(C) Both of 1 and 2 (D) Neither
46. Which unit creates food from the same source?
(A) Food chain (B) Food net
(C) Nucleus Community (D) Parsing
47. An example of ecological grant
(A) Using irrigation and fertilizers to increase the productivity of plants
(B) Cutting plants
(C) Bring new species into a ecosystem
(D) Removing a species from any ecosystem
48. What impact did animal husbandry have on biodiversity?
(A) This has increased biodiversity.
(B) It has decreased biodiversity.
(C) This action is not included in biodiversity.
(D) Pets are not included in biodiversity.
49. Maximum weight of the ingot .
(A) Will be in air (B) In water
(C) Will be in hydrogen (D) Will be in liquid
50. 18 carat is gold
(A) 50% Gold and 50% Inaccuracy
(B) 75% gold and 25% inaccuracy
(C) 100% gold
(D) 60% gold and 40% inaccuracy
51. The speed of the radio waves compared to the velocity of light
(A) Decreases (B) Is more
(C) Is the same (D) Is infinite
52. Minimum length of plane mirror for any person to see their full image.
(A) The person must be equal to the length
(B) The person should be slightly more than the length (C) the length of the person should be half
(D) The person should have a quarter of the length