प्रश्न 1 : भारत के केमिकल उद्योग के प्रवर्तक प्रफुल्ल चन्द्र रे ने कौनसे पदार्थ की खोज की ?
- सोडियम क्लोराइड
- मरक्युरस नाइट्रेट
- शोरा
- नौसादर
उत्तर : प्रफुल्लचंद्र रे (prafulla chandra ray) ने ‘मरक्युरस नाइट्रेट’ पदार्थ की खोज की थी।
अतिरिक्त जानकारी : प्रफुल्ल चंद्र रे का जन्म 2 अगस्त 1861 को Raruli-Katipara गाँव में हुआ जो अब बांग्लादेश का हिस्सा है।
ये एक बंगाली रसायनज्ञ , शिक्षाविद आदि थे , ये पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने पहली भारतीय रसायन विज्ञान के लिए रिसर्च स्कूल की स्थापना की थी और इसलिए उनको भारत में इनको रसायन विज्ञान का जनक माना जाता है।
उन्होंने एक किताब लिखी थी जिसका नाम ‘द हिस्ट्री ऑफ़ हिन्दू केमिस्ट्री ‘ था , यह किताब उनकी काफी प्रचलित थी और इस किताब की वजह से इनको काफी ख्याति प्राप्त हुई थी।
1923 में जब उत्तरी बंगाल जब भीषण बाढ़ से झुझ रहा था उस समय बाढ़ के कारण लाखो लोग बेघर हो गये और भूख से कराह रहे थे ऐसी स्थिति में प्रफुल्ल चन्द्र रे ने बंगाल राहत समिति का गठन किया , इस समिति ने लगभग उस समय ढाई लाख रुपये इकट्ठे किये और लोगो की मदद की।
1922 में उन्होंने पैसे दान कर दिए क्यूंकि वे चाहते थे रसायन विज्ञान के क्षेत्र में काम करने वाले लोगो को नागार्जुन नामक पुरस्कार की शुरुआत होनी चाहिए ताकि लोगो को रसायन विज्ञान के क्षेत्र में काम करने के लिए प्रोहत्साहन मिले।