अभिक्रिया की कोटि क्या है परिभाषा order of reaction in hindi

order of reaction in hindi definition अभिक्रिया की कोटि की परिभाषा क्या है ?

अभिक्रिया की कोटि (order of reaction )

माना एक अभिक्रिया निम्न है।

N1A  + N2B   =  उत्पाद

अभिक्रिया वेग ∝ [A]n1 [B]n2

अभिक्रिया वेग = k[A]n1 [B]n2

अतः

अभिक्रिया की कोटि (n) = n1+n2

अभिक्रिया की कोटि प्रयोग द्वारा निर्धारित वेग समीकरण में सांद्रता पदों के घातो के योग के बराबर होती है।

अभिक्रिया की कोटि(n) (order of reaction )

क्रियाकारक के उन अणुओं की संख्या जिनकी सान्द्रता में अभिक्रिया के दौरान परिवर्तन होता है उसे अभिक्रिया की कोटि कहते है।

नोट : अभिक्रिया की कोटि 0 , पूर्णांक , भिन्न में हो सकती है।

प्रश्न 1 : निम्न के लिए अभिक्रिया की कोटि बताइये।

अ )                वेग = K[A]1/2 [B]3/2

अभिक्रिया की कोटि = 1/2  + 3/2  = 2

ब)          वेग = K[A]3/2 [B]-1

अभिक्रिया की कोटि = 3/2 -1 = 1/2