हमारी app डाउनलोड करे और फ्री में पढाई करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
Download our app now हमारी app डाउनलोड करे

नाइट्रोजन (N2) , (NH3)अमोनिया बनाने की विधि व गुण Nitrogen and Ammonia properties

By   November 28, 2017

नाइट्रोजन (N2) (Nitrogen)

बनाने की विधि : गुण

सब्सक्राइब करे youtube चैनल

प्रयोगशाला विधि :

  1.      NaNO2 + NH4Cl → NaCl + N2 + 2H2O
  2.     2NaN3→ 2Na + 3N2
  3. Ca(N3)2 → Ca + 2N2
  1. अमोनियम डाइक्रोमेट को गर्म करने पर

(NH4)2Cr2O7 → N2 + 4H2O + Cr2O3

गुण :

  1. यह रंगहीन , गंधहीन,  स्वादहीन अक्रिय गैस है
  2. Oसे क्रिया

N2  + O2 → 2NO

  1. N2+ 3H2 → 2NH3

4 . धातुओं से क्रिया करके यह नाइट्राइड बनाती है

6Li + N2 → 2Li3N

3Mg + N2 → Mg3N2

नोट : नाइट्रोजन का उपयोग क्रायो सर्जरी में किया जाता है।

(NH3)अमोनिया (Ammonia) :

 बनाने की विधियां (Methods to make)

  1. प्रयोगशाला विधि (Laboratory method)

2NH4Cl + Ca(OH)→ CaCl2 + 2H2O + 2NH3

  1. औद्योगिक विधि – इसे हैबर विधि द्वारा बनाया जाता है

N2 + 3H2 → 2NH3

अमोनिया की अधिक मात्रा प्राप्त करने के लिए आवश्यक शर्तें निम्न है

  1. इस क्रिया के लिए दाब अधिक होना चाहिए (200 atm)
  2. इस क्रिया में ताप कम होना चाहिए अर्थार्थ न्यूनतम ताप 750k
  3. लोह चूर्ण उत्प्रेरक का कार्य करता है इसमें K2O तथा Al2Oमिलाने से उत्प्रेरक की क्रियाशीलता बढ़ जाती है |

गुण (properties):

  1. यह रंगहीन तीक्ष्ण गंध युक्त गैस है
  2. किसका जलीय विलयन क्षारीय प्रकृति का होता है

NH3 + HOH → NH4OH

  1. यह फेरिक क्लोराइड व ZnSO4से क्रिया करके क्रमशः फेरिक हाइड्रोक्साइड व जिंक हाइड्रोक्साइड के अवक्षेप बनाती है।

FeCl + 3NH4OH → Fe(OH)3 + 3NH4Cl

ZnSO4 + 2NH4OH → Zn(OH)2 + (NH4)2SO4

  1. यह कॉपर आयन के विलयन से क्रिया करके नीले कलर का संकुल यौगिक बनाती है

Cu2+ + 4NH3 → [Cu(NH3)4]2+

5 . यह AgCl के श्वेत अवक्षेप को विलेय कर लेती है

AgCl + 2NH3 → [Ag(NH3)2]Cl