मोल अंश अथवा मोल प्रभाज या मोल भिन्न और मोल प्रतिशत की परिभाषा क्या है , सूत्र , मोल प्रभाज किसे कहते हैं (mole fraction in hindi)

(mole fraction in hindi) मोल अंश अथवा मोल प्रभाज या मोल भिन्न और मोल प्रतिशत की परिभाषा क्या है , सूत्र , मोल प्रभाज किसे कहते हैं : यह भी किसी विलयन की सांद्रता की इकाई होती है अर्थात किसी विलयन की सान्द्रता को प्रदर्शित करने के लिए इस विधि का भी उपयोग किया जाता है।
मोल अंश या मोल प्रभाज या मोल भिन्न तीनो एक ही है जिन्हें निम्न प्रकार परिभाषित किया जाता है , आगे हम इसके बारे में विस्तार से व्याख्या करेंगे और इसे समझेंगे।
परिभाषा : किसी पदार्थ का मोल तथा उस मिश्रण में उपस्थित कुल मोलों के अनुपात को उस पदार्थ का मोल अंश या मोल भिन्न या मोल प्रभाज कहते है।
इसे X द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।
माना किसी मिश्रण में एक पदार्थ के मोल A है तथा इस मिश्रण में कुल मोल T है तो परिभाषा के अनुसार मोल अंश को निम्न प्रकार प्रदर्शित किया जाता है –
X = A/T
कभी कभी मिश्रण या विलयन के कुल मोल ज्ञात करने के लिए सभी अलग अलग पदार्थों के मोल का योग किया जाता है जिससे मिलकर वह मिश्रण बना हुआ है।
विलेय का मोल अंश = विलेय के मोल/विलयन का कुल मोल
विलायक का मोल अंश = विलायक के मोल/विलयन के कुल मोल
यहाँ याद रखे की विलयन के कुल मोल का मान विलेय तथा विलायक के मोलों का योग करके प्राप्त होती है।
नोट : विलेय के मोल अंश तथा विलायक के मोल अंश के योग का मान एक प्राप्त होता है।
विलेय के मोल अंश + विलायक के मोल अंश = 1
नोट : किसी विलयन का मिश्रण में उपस्थित सभी पदार्थों के मोल अंश का योग का मान 1 के बराबर होता है।

माना कोई विलयन या कोई मिश्रण दो पदार्थों से मिलकर बना होता है जिन्हें हम पदार्थ A तथा B के नाम से लिखेंगे , पदार्थ A के मोल n1 है तथा पदार्थ B के मोल n2 है तो
विलयन का मिश्रण के कुल मोल = n1 + n2
पदार्थ A के मोल अंश = n1/(n1 + n2)
पदार्थ B के मोल अंश = n2/(n1 + n2)

प्रश्न : CCl4 के 3.47 मोल , बेंजीन के 8.54 मोल में घुले हुए है तो CCl4 का मोल अंश क्या होगा ? ज्ञात कीजिये।
उत्तर : विलयन के कुल मोल = CCl4 के मोल + बेंजीन के मोल
विलयन के कुल मोल = 3.47 + 8.54  = 12.01
CCl4 का मोल अंश = CCl4 के मोल/विलयन के कुल मोल
मोल अंश = 3.47/12.01
CCl4 का मोल अंश = 0.2889

अब बात करते है कि मोल प्रतिशत क्या होता है ?
मोल प्रतिशत (mole percent) : जब किसी पदार्थ के मोल अंश के मान को 100 से गुणा कर दिया जाए तो उस पदार्थ का मोल प्रतिशत प्राप्त होता है।
मोल प्रतिशत = मोल अंश x 100
चूँकि मोल अंश = पदार्थ के मोल/विलयन के कुल मोल
अत:
मोल प्रतिशत = (पदार्थ के मोल/विलयन के कुल मोल) x 100