mole fraction / mole split in hindi definition मोल अंश / मोल प्रभाज / मोल भिन्न किसे कहते हैं परिभाषा क्या है उदाहरण सहित लिखिए |
परिभाषा – विलयन में किसी घटक के मोलो की संख्या तथा विलयन में उपस्थित कुल मोलो की संख्या के अनुपात को उस घटक के मोल अंश कहते है।
माना एक विलयन में दो घटक A तथा B उपस्थित है , इसके मोलो की संख्या क्रमशः na व nb है। तथा मोल अंश क्रमशः xaव xb है।
घटक A के मोल अंश xa = na / na + nb
घटक B के मोल अंश xb = nb / na + nb
नोट : xa + xb = 1
प्रश्न 1 : एक पात्र में 1.7 ग्राम अमोनिया तथा 7.2 ग्राम जल है , तो दोनों के मोल अंश ज्ञात करो।
उत्तर : nNH3 = 1.7 /17 =0.1 मोल
nH2O = 7.2 /18 = 0.4 मोल
XNH3 = nNH3 / nNH3 + nH2O = 0.1 / 0.1 + 0.4 = 1/5 = 0. 2
चूँकि XNH3 + XH2O = 1
XH2O = 1 – XNH3
XH2O = 1 – 0.2 = 0.8
#मोल भिन्न किसे कहते है समझाइये मोलरता , मोललता , मोल प्रभाज को परिभाषित कीजिये , मोल अंश क्या है ,मोल अंश मोल प्रभाज , मोल भिन्न में अंतर बताइएं , Mole fraction / mole split in hindi किसे कहते है , मोल अंश प्रभाज भिन्न की परिभाषा क्या है mol ansh bhinn prabhaj kya hai Mole fraction definition in hindi Mole fraction or mole split in hindi definition formula examples