WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मोलरता की परिभाषा क्या है ,सूत्र प्रश्न उत्तर ,उदाहरण, Molarity Definition Formula Examples in hindi

Molarity Definition Formula Examples in hindi , मोलरता की परिभाषा क्या है , सूत्र प्रश्न उत्तर ,उदाहरण किसे कहते हैं ? –

मोलरता की परिभाषा – एक लीटर विलयन में किसी विलेय के मोलो की संख्या को मोलरता (Molarity) कहते है , इसे M से व्यक्त करते है।

(Molarity) मोलरता (M) = विलेय पदार्थ की मोलों में संख्या / विलयन का आयतन ( लीटर में )

चूँकि विलेय पदार्थ के मोल (mol) = विलेय का ग्राम में भार / अणुभार

अतःमोलरता (M)= विलेय का ग्राम में भार / अणुभार x विलयन का आयतन (लीटर में )

नोट : मोलरता (Molarity) की इकाई (unit) मोल/लीटर (mol/L) होती है।

नोट : मोलरता ताप(Heat) से प्रभावित होता है।

नोट : M , M/2 , M/10 , M/100 को क्रमशः मोलर , सेमीमोलर , डेसी मोलर , सेंटी मोलर कहते है।

प्रश्न 1 – 4 ग्राम NaOH (कास्टिक सोडा)(Caustic soda) 1 लीटर जलीय विलयन में घुला हुआ है , मोलरता ज्ञात करो।

उत्तर –मोलरता(Molarata)(M)= विलेय का ग्राम में भार / अणुभार x विलयन का आयतन (लीटर में )

 M = 4 / 40 x 1

 = 1/10 M

= M / 10

प्रश्न 2 – 12.6 ग्रामC2H2O2.2H2Oक्रिस्टलीय ऑक्सैलिक अम्ल(Crystalline oxalic acid) 500 ग्राम जलीय विलयन में उपस्थित है तो मोलरता ज्ञात करो।

उत्तर – M = 12.6 / 126 x 500/1000

 M = 12.6/126 x 1/2

 M = 2/10

 = 0.2 M

प्रश्न 3 – यूरिया(Urea)(NH2-CO-NH2) का डेसी मोलर विलयन बनाने के लिए एक लीटर विलयन(solution) में कितना यूरिया घोलना पड़ेगा।

उत्तर – M = 0.1 /1

 M = W/60 x 1

 M = w = 60 x 0.1 x 1

 w = 6 ग्राम

मोलरता (molarity in hindi) (M): एक लीटर (एक क्यूबिक डेसीमीटर1 dm3) विलयन में घुले हुए विलेय के मोलों की संख्या उस विलयन की मोलरता कहलाती है।

मोलरता को M द्वारा प्रदर्शित करते है।

मोलरता = विलेय के मोल / विलयन का आयतन (लीटर)

अथवा

मोलरता = विलेय के मोल x 1000 / विलयन का आयतन (mL)

अथवा

M = WAx 1000/MAx V(sol.)mL

प्रश्न 1: उस विलयन की मोलरता की गणना कीजिये जिसमें 5 ग्राम NaOH , 450 mL विलयन में घुला हुआ है।

उत्तर : विलेय का द्रव्यमान (WA) = 5 gm

विलयन का आयतन V(sol.)mL= 450 mL

विलेय का मोलर द्रव्यमान (MA) = 40 gm

M = WAx 1000/MAx V(sol.)mL

मोलरता M = 0.278 mol dm-3

प्रश्न 2: 9.8 ग्राम H2SO4को जल में घोलकर 10 लीटर विलयन प्राप्त किया गया। विलयन की मोलरता ज्ञात कीजिये ?

उत्तर : M = WAx 1000/MAx V(ml)

M = 9.8 x 1000/98 x 10000

M = 0.01 M

प्रश्न 3: ऑक्सेलिक अम्ल (H2C2O4.2H2O) के 250 ml , सेमीमोलर विलयन प्राप्त करने के लिए आवश्यक अम्ल की मात्रा की गणना कीजिये।

हल : H2C2O4.2H2O का अणुभार = 126 = MA

विलयन की मोलरता M = 1/2 [सेमी मोलर]

विलयन का आयतन V (ml) = 250 mL

विलेय का द्रव्यमान (WA) = ?

M = WAx 1000/MAx V(ml)

WA= 15.75 gm.

नार्मलता तथा मोलरता में सम्बन्ध

N = WA/EAx V(sol)L

M = WA/MAx V(sol)L

भाग देने पर N/M = MA/EA

अथवा N = M x MA/EA

MA= विलेय का ग्राम मोलर द्रव्यमान

EA= विलेय का ग्राम तुल्यांकी द्रव्यमान

MA/EA= संयोजकता गुणांक कहलाता है |

यदि संयोजकता गुणांक n हो तो

N = M x n

अम्ल के लिए – n = अम्ल की क्षारकता

क्षार के लिए – n = क्षार की अम्लता

ऑक्सीकारक के लिए – n = प्रति अणु ग्रहण किये इलेक्ट्रॉनों की संख्या

अपचायक के लिए – n = प्रतिअणु त्यागे गए इलेक्ट्रॉनों की संख्या

आयनिक पदार्थ के लिए – n = अणु में उपस्थित धनआयन या ऋण आयन पर उपस्थित कुल आवेश

उदाहरण के लिए

सूत्रn का मानसूत्रn का मान
HCl1NaCl1
H2SO42CuSO42
H3PO43Na3PO43
NaOH1AlCl33
Ba(OH)22Fe2(SO4)36

#मोलरता किसे कहते है समझाइये , मोलरता मोललता को परिभाषित कीजिये , molarity क्या है , molrta किसे कहते है ,

मोलरता क्या है , molarta की परिभाषा लिखिए , molrta का सूत्र बताइये , molarity के उदाहरण दीजिये हल सहित प्रश्न उत्तर 12th class नोट्स on मोलरता Definition Formula Question Answer Example in hindi मोलरता क्या है Molarity की परिभाषा सूत्र प्रश्न उत्तर उदाहरण