सांद्रता की परिभाषा (Concentration) – किसी विलायक में विलेय की घुली हुई निश्चित मात्रा को उस विलयन की सांद्रता(Concentration) कहते है।
विलयनों की सान्द्रता को व्यक्त करना (concentration of solution in hindi) :
- एक विलयन में विलेय तथा विलायक उपस्थित होते है।
- विलयन के संघटन को उसकी सान्द्रता के रूप में व्यक्त किया जाता है।
- किसी विलयन की सांद्रता का अर्थ विलेय की उस मात्रा से है जो विलयन अथवा विलायक की निश्चित मात्रा अथवा आयतन में घुली हो। विलयन की सांद्रता को निम्नलिखित प्रकार से व्यक्त किया जा सकता है।
द्रव्यमान प्रतिशत (mass percentage of solution %w/w)
परिभाषा : किसी विलेय पदार्थ के भार भागों की वह संख्या जो विलयन के 100 भार भागों में , उपस्थित हो , विलयन की द्रव्यमान प्रतिशत कहलाती है।
अथवा
किसी विलयन के 100 ग्राम में उपस्थित विलेय की ग्रामों में संख्या , उस विलयन की द्रव्यमान प्रतिशत (% w/w) कहलाती है।
किसी विलेय पदार्थ की द्रव्यमान प्रतिशत = विलेय पदार्थ का द्रव्यमान (ग्राम में) x 100 / विलयन का द्रव्यमान (ग्राम में)
या
द्रव्यमान प्रतिशत = विलेय पदार्थ का द्रव्यमान (ग्राम में ) x 100 / (विलेय पदार्थ का द्रव्यमान + विलायक का द्रव्यमान)
सामान्यतया विलेय को A द्वारा और विलायक को B द्वारा प्रदर्शित किया गया है।
अत:
%w/w = (WA/WA + WB) x 100
यहाँ WA = विलेय का ग्राम में द्रव्यमान
WB = विलायक का ग्राम में द्रव्यमान
WA + WB = विलयन का ग्राम में द्रव्यमान।
उदाहरण 1 : 20 ग्राम शर्करा को 80 ग्राम जल में घोला गया तो शर्करा का द्रव्यमान % ज्ञात कीजिये।
अथवा
20 ग्राम शर्करा को जल में घोलकर 100 ग्राम विलयन बनाया गया तो शर्करा का द्रव्यमान % ज्ञात कीजिये।
उत्तर : शर्करा का द्रव्यमान = 20 ग्राम
जल का द्रव्यमान = 80 ग्राम
विलयन का द्रव्यमान = 20 + 80 = 100 ग्राम
शर्करा का द्रव्यमान प्रतिशत = (20/100) x 100 = 20% w/w
उदाहरण 2 : 15 ग्राम NaCl को 150 ग्राम जल में घोला गया तो NaCl का द्रव्यमान प्रतिशतता ज्ञात कीजिये।
उत्तर : NaCl का द्रव्यमान (विलेय पदार्थ) = 15 ग्राम
जल का द्रव्यमान (विलायक पदार्थ) = 150 ग्राम
विलयन का द्रव्यमान = 165 ग्राम।
अत: NaCl का द्रव्यमान प्रतिशत = (15/165) x 100 = 9.09% w/w
उदाहरण 3 : ग्राम ऑक्सेलिक अम्ल को 250 मिली लीटर विलयन में घोला गया है। विलयन का घनत्व 1.1 gm mL-1 है। ऑक्सेलिक अम्ल की द्रव्यमान प्रतिशत ज्ञात कीजिये।
उत्तर : विलयन का आयतन = 250 mL
विलयन का घनत्व = 1.1 gm mL-1
अत: विलयन का द्रव्यमान = 250 x 1.1 = 275.0 gm
अत: ऑक्सेलिक अम्ल का %w/w = 5.5 x 100/275 = 2% w/w
नोट : द्रव्यमान प्रतिशत में व्यक्त सांद्रता का उपयोग सामान्यतया रासायनिक उद्योगों में काम आने वाले व्यावसायिक रासायनिक पदार्थो के विलयनों की सांद्रता व्यक्त करने में किया जाता है। उदाहरण के लिए व्यावसायिक ब्लीचिंग विलयन में सोडियम हाइपो क्लोराइड 3.62 % w/w होता है। इसी प्रकार व्यावसायिक H2SO4 , 95.8% w/w होता है।
आयतन प्रतिशत (volume percentage of solution % v/v)
परिभाषा : किसी विलेय पदार्थ के आयतन भागों की वह संख्या जो किसी विलयन के 100 आयतन भागों में घुली हो , विलयन की आयतन प्रतिशत (% v/v) कहलाती है।
अथवा
किसी विलयन के 100 mL में उपस्थिति विलेय की mL में संख्या , उसे विलयन की आयतन प्रतिशत (% v/v) कहते है।
विलेय पदार्थ की आयतन प्रतिशतता = विलेय पदार्थ का आयतन (mL में) x 100 / विलयन का आयतन (mL में)
विलेय पदार्थ की आयतन प्रतिशतता = विलेय पदार्थ का आयतन (mL में) x 100 / (विलेय + विलायक) का आयतन (mL में)
% v/v = [VAmL/(VA + VB)mL ] x 100
VA = विलेय का आयतन (mL)
VB = विलायक का आयतन (mL)
नोट : मेथेनॉल का जल में 10% v/v विलयन का तात्पर्य है कि 10 mL मेथेनॉल को इतने जल में घोलते है कि कुल आयतन 100 मिली लीटर हो जाए।
द्रव विलयनों की सान्द्रता को सामान्यतया इस मात्रक में प्रदर्शित किया जाता है।
उदाहरण के लिए एथीलीन ग्लाइकॉल का 35% v/v विलयन ठंडे प्रदेशों में वाहनों के इंजन को ठंडा करने में कुलेंट की तरह काम में लेते है। इस विलयन का हिमांक 255.4 K होता है। जो कि जल के हिमांक (273 K) से 17.6 केल्विन कम है।
उदाहरण : 20 mL एथेनॉल 160 mL जल में घुला हुआ है। एथेनॉल की आयतन प्रतिशत ज्ञात कीजिये।
हल : C2H5OH का आयतन (विलेय) = 20 mL
जल का आयतन (विलायक) = 160 mL
विलयन का आयतन = 20 + 160 = 180 mL
ऐथेनॉल का आयतन % = 20 x 100/180 = 11.11%
द्रव्यमान आयतन प्रतिशत (mass volume percentage % w/V)
किसी विलेय पदार्थ के भार भागों में की वह संख्या है जो विलयन के 100 आयतन भागों में घुली हो , विलयन की द्रव्यमान आयतन प्रतिशतता कहलाती है।
अथवा
किसी विलयन के 100 mL में उपस्थित विलेय की ग्रामों में मात्रा , उस विलयन की द्रव्यमान आयतन प्रतिशत (mass volume percentage ) कहलाती है।
द्रव्यमान आयतन % = विलेय पदार्थ का द्रव्यमान (gm) x 100/विलयन का आयतन (mL)
%w/v = WA/V(sol) ml
V(sol) ml विलयन का आयतन है।
विलयन की सान्द्रता की इस इकाई का उपयोग सामान्यतया औषधियों तथा फार्मेसी में किया जाता है। उदाहरण के लिए आँख धोने के लिए 1% w/v बोरिक अम्ल के विलयन का उपयोग करते है।
1% w/v बोरिक अम्ल विलयन का अर्थ है कि एक ग्राम बोरिक अम्ल को जल में घोल कर विलयन का कुल आयतन 100 ml बना दिया है।
उदाहरण 1 : 20 ग्राम शर्करा को जल में घोलकर 250 ml विलयन बनाया गया द्रव्यमान आयतन प्रतिशतता ज्ञात कीजिये।
हल : शर्करा का द्रव्यमान = 20 ग्राम
विलयन का आयतन = 250 ml
द्रव्यमान आयतन प्रतिशतता = 20/250 x 100 = 8% w/v
उदाहरण 2 : 10 gm यूरिया को जल में घोल कर कुल आयतन 500 ml किया गया है। विलयन की % w/v ज्ञात कीजिये।
उत्तर : यूरिया का द्रव्यमान = 10 ग्राम
विलयन का आयतन = 500 ml
द्रव्यमान आयतन प्रतिशतता (% w/v) = WA/V(sol) ml x 100
= 10/500 x 100 = 2% w/v
उदाहरण 3 : 2% w/v NaCl विलयन के 400 ml बनाने के लिए कितने ग्राम NaCl की आवश्यकता होगी ?
उत्तर : द्रव्यमान आयतन प्रतिशत = 2%
विलयन का आयतन = 400 मिली
द्रव्यमान आयतन प्रतिशतता (% w/v) = WA/V(sol) ml x 100
2 = WA/400 x 100
WA = 8 gm
अत: विलेय (NaCl) का द्रव्यमान = 8 ग्राम
#विलयन किसे कहते है समझाइये , विलयन को परिभाषित कीजिये , विलायक क्या है , विलेय और विलायक में अंतर बताइएं , सान्द्रता किसे कहते है , मोललता , मोलरता ,