हमारी app डाउनलोड करे और फ्री में पढाई करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
Download our app now हमारी app डाउनलोड करे

धातु निष्कर्षण क्या है परिभाषा तथा उदाहरण Metal extraction definition in hindi

By   October 22, 2017
Metal extraction definition in hindi  धातु निष्कर्षण : क्या है परिभाषा तथा उदाहरण
परिचय :

  • भूमि पर सबसे अधिक पाए जाने वाले प्रथम तत्व क्रमशः O , Si , Al है।
  • कम सक्रिय धातुएं जैसे Pt तथा Au प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती है।
  • अधिकांश सक्रीय धातुएँ प्रकृति में यौगिकों के रूप में पायी जाती है जैसे CuFeS2
    , Fe2O3 , FeS2 , ZnS
  •  धातुओं के वे यौगिक जो पृथ्वी में पाए जाते है जिन्हे खनन द्वारा बाहर निकाला जाता है उन्हें खनिज कहते है।
  • वे खनिज जिनसे धातु आसानी से तथा कम लागत लगाकर प्राप्त की जाती है उन्ही खनिजों को अयस्क कहते है।
  • सभी अयस्क खनिज होते है परन्तु सभी खनिज अयस्क नहीं होते

व्याख्या :
Al के दो खनिज ज्ञात है
(1) बॉक्साइड (Al2O3.2H2O)
(2) केओलिनाइट (Al2O3.SiO2.2H2O)
यहाँ बॉक्ससाइड से Al सुगमता से प्राप्त किया जा सकता है अतः केवल बोक्ससाइड को ही अयस्क कहते है।

सब्सक्राइब करे youtube चैनल
  • अयस्क के साथ पाए जाने वाले व्यर्थ के पदार्थों को मैट्रिक्स /अघात्री /गैंग कहते है।
  • अयस्क से शुद्ध धातु प्राप्त करने की समस्त विधियों को अयस्क का धातुकर्म कहते है।

लोहे के अयस्क :
हेमेटाइट (Fe2O3)
मैग्नेटाइट (Fe3O)
सिडेराइट (FeCO3)
आयरन पाइराइट (FeS2)
कॉपर के अयस्क :
कॉपर पाइराइटीज (CuFeS2)
कॉपर ग्लास (Cu2O)
क्युप्राइट (Cu2O)
मेलेकाइट (CuCO3.Cu(OH)2)
जिंक के अयस्क :
जिकाइट (ZnO)
जिंक ब्लैंड (ZnS)
कैलामाइन (ZnCO3)
एल्युमिनियम के अयस्क :
बॉक्साइड (Al2O3.2H2O)
क्रायोलाइट (Na3AlF6)