चुम्बक परिभाषा क्या है छड़ चुम्बक की विशेषताएँ लिखिए?

चुम्बक (Magnet) किसे कहते है ? छड़ चुम्बक की विशेषताएँ लिखिए?

उत्तर :  चुम्बक: ऐसा पदार्थ है जो लोहा, निकल, कोबाल्ट को अपनी ओर आकर्षित करता है।

छड़ की विशेषताएँ (Characteristics of Rod):-

1. यह लोहा, निकेल, कोबाल्ट को अपनी ओर आकर्षित करता है।

2. यदि छड़ चुम्बक के पास लोहे का बुरादा लाये तो किनारों पर अधिक आकर्षित होता है किनारों से मध्य की ओर चलने पर आकर्षण कम हो जाता है और मध्य में आकर्षण नगण्य होता है किनारों पर जहाँ आकर्षण सबसे अधिक है चुम्बक के ध्रुव कहते है।

3. चुम्बकीय ध्रुवों की आकर्षण क्षमता को चुम्बकीय आवेश qm से  व्यक्तकरते है जिसका मात्रक अमीटर x  मीटर होता है।

4. चुम्बक को गुरूत्व केन्द्र से स्वतंत्रतापूर्वक लटकाने पर एक सिरा उत्तर की ओर दूसरा सिरा दक्षिण की ओर ठहरता है जो सिरा उत्तर की ओर ठहरता है उसे उत्तरी ध्रुव और जो सिरा दक्षिण की ओर ठहरता है उसे दक्षिण ध्रूव कहते है।

5. स्वतंत्रतापूर्वक लटकी हुई छड़ चुम्बकीयश् के उत्तरी ध्रवु और दक्षिण ध्रवु में से जाने वाली रेखा को चुम्बकीय अक्ष कहते है और चुम्बकीय अक्ष में से गुजरने वाला ऊध्र्वाधर तल चुम्बकीय याग्योत्तर कहलाता है।

6. समान ध्रुवों में प्रतिकर्षित और असमान ध्रुवों में आकर्षण होता है।

7. छड़ चुम्बक को गर्म करने पर काफी समय तक रखे रहने पर पीटने पर धीरे धीरे चुम्बकत्व का गुण नष्ट होने लगता है।

8. यदि चुम्बक को विभाजित करे तो उतने ही चुम्बक बन जाते हैं परन्तु प्रत्येक टुकड़े का चुम्बकत्व कम हो जाता है अतः एकल ध्रुव मिलना सम्भव नहीं है यानि की चुम्बकीय ध्रुव हमेशा जोड़े के रूप में पाये जाते है।