मैक संख्या क्या है | mach number is the ratio of in hindi मच संख्या मैक किसका मात्रक है किसे कहते है

mach number is the ratio of in hindi मैक संख्या क्या है मच संख्या मैक किसका मात्रक है किसे कहते है परिभाषा ?

मैक संख्या
किसी माध्यम में किसी पिण्ड की चाल तथा उसी माध्यम में ताप व दाब की उन्हीं परिस्थितियों में ध्वनि की चाल के अनुपात को उस माध्यम में उस वस्तु की मैक संख्या (Mack Number) कहते हैं। अर्थात्
मैक संख्या = किसी माध्यम में पिण्ड की चाल
उसी माध्यम में ध्वनि की चाल
यदि मैक संख्या 1 से अधिक है तो पिण्ड की चाल पराध्वनिक (Supersonic) कहलाती है। यदि मैक संख्या 5 से अधिक है, तो चाल अतिपराध्वनिक (Hypersonic) कहलाती है।

 1 °C ताप बढ़ाने पर ध्वनि की चाल पर क्या प्रभाव पड़ता है?
-0.61 मी/सेकण्ड बढ़ जाती है
 बरसात के मौसम में सीटी की आवाज बहुत दूर तक सुनाई देती है?
-नमीयुक्त वायुका घनत्व, शुष्क वायु के घनत्व से कम होता है, अतः आर्द्र वायु में ध्वनि की चाल बढ़ जाती है

 किन पदार्थों में इलेक्ट्रॉनिक संरचना इस प्रकार की होती है कि कहीं इलेक्ट्रॉन मुक्त हो जाता है और कहीं रिक्त कोटर बन जाता है?
-अर्द्धचालक
 अर्द्धचालक के मुख्य उदाहरण कौन से है?-जर्मेनियम एवं सिलिकन
 ताप बढ़ाने पर चालक की चालकता पर क्या प्रभाव पड़ता है?
-ताप बढ़ाने पर अर्द्धचालक की चालकता बढ़ जाती है
 अतिचालकता की खोज किसने की थी?
-केमरलिंघ ओन्स (Kamerlingh onnes) ने
 कोई पदार्थ जिस ताप पर अतिचालक बनता है क्या कहलाता है?
-क्रांतिक ताप
 नियोबार्सटन किस ताप पर अतिचालकता प्राप्त कर लेता है?
-180 TK
 ट्रांजिस्टर का आविष्कार किसने किया था? -अमेरिका के वैज्ञानिक
जॉन बरडीन, विलियम शाकले एवं वाल्टर बर्टन ने
 रेडियो संसूचन एवं सर्वेक्षण (Radio Detection and Ranging) को संक्षिप्त रूप में क्या कहते हैं? -राडार
 राडार की सहायता से किसकी सूचना प्राप्त कर सकते हैं?
-आकाशगामी वायुयान की स्थिति एवं दूरी
 बादलों की स्थिति एवं दूरी ज्ञात करने में किसका उपयोग किया आता है? -राडार
 राडार का आविष्कार किसने किया था? -राबर्ट वाटसन
 लेसर की खोज किसके द्वारा की गई? -धियोडोर एच. मेमैन
 लेसर किरणों का उपयोग मुख्यतः किसमें किया जाता है ?
-सी.डी. एवं डी.बी.डी. में
 परमाणुओं की आन्तरिक संरचना का अध्ययन किसकी सहायता द्वारा किया जा सकता है? -लेसर किरणों द्वारा
 होलोग्राफी तकनीक में किन किरणों का उपयोग किया जाता है?
-लेसर किरणों का
 होलोग्राफी का प्रथम उपयोग किसने किया?
-वाई.एन. नीसुक (V.N. Donlayuk)
 वायुयान के उड़ान पथ का शद्धतम निर्धारण किसके उपयोग द्वारा किया जाता है? -लेसर किरणों द्वारा
 किसकी विध्वंसक क्षमता का उपयोग प्रक्षेपास्त्रों को आकाश में ही नष्ट करने में किया जाता है? -लेसर किरणें
 मेसर (MASER) का पूरा नाम क्या है? -विकिरण के उद्दीपित उर्सजन द्वारा माइक्रोतरंगों का प्रवर्धन (Microwave Amplification by Stimulated Emission of Radiation)
 समुद्र के अन्दर सन्देश भेजने के लिए किन तरंगों का प्रयोग किया जाता है? -मेसर
 एक बेलनाकार नैनो संरचना वाले कार्बन के अपररूप को क्या कहते हैं? -कार्बन नैनो ट्यूब
 पृथ्वी से हमेशा चाँद का केवल एक भाग (पार्श्व) क्यों दिखाई देता है?
-घूर्णन और परिक्रमण की अवधियाँ बराबर होने के कारण
 जब पानी का ताप 0°C से 10°C कर दिया जाता है तब पानी के आयतन पर क्या प्रभाव पड़ता है?-पहले घटता है बाद में बढ़ता है
 साइक्लोट्रॉन किस प्रकार की युक्ति है?
-यह युक्ति आवेशित कणों को ऊर्जा प्रदान करती है
 डीजल से चलाये जाने वाले इंजन में ज्वलन इनमें से किसके जरिए उत्पन्न किया जाता है? -सम्पीडन
 विद्युत् हीटर का एलीमेन्ट किस धातु का बनता है? -नाइक्रोम
 किस ग्रह का सूर्य के परितः परिभ्रमण काल (Period Revolution) अधिकतम है? -मंगल
 एक बर्फ का टुकड़ा एक पानी के गिलास में तैर रहा है, इस बर्फ के टुकड़े के पिघलने पर पानी का तल कैसे प्रभावित होगा ?
-पानी का तल अप्रभावित रहेगा
 एक लड़की एक बड़े समतल दर्पण से 5 मीटर दूर खड़ी है, वह दर्पण की और कितना बढ़े कि वह अपने प्रतिबिम्ब से 2 मीटर दूर हो जाये ?
-4 मीटर
 किस कार्य के लिए प्रत्यावर्ती धारा का उपयोग नहीं किया जाता है?
-इलेक्ट्रोकोडिंग
 यदि पृथ्वी यकायक अपने अक्ष पर घूमना बन्द कर दे, तो गुरुत्वा वरण के मान पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
-इसका पान भूमध्यरेखा पर बढ़ जायेगा
 विद्युत-चुम्बकीय स्पेक्ट्रम में किसका विकिरण होता है?
-पराबैंगनी किरणें
 एक मेगावाट घण्टा (mwh) कितने जूल के बराबर होता है?
-3.6×106 जूल
 मोम के गलनांक पर दाब बढ़ाने पर क्या प्रभाव पड़ेगा? -बढ़ जायेगा
 कौन सी तरंगें श्रुवित नहीं की जा सकती हैं? ध्वनि तरंगे
 लाल हरे झंडे को हरे प्रकाश में देखने पर वह कैसा दिखाई पड़ता है?
-काला-हरा
 एक लोलक पड़ी 5 घण्टे बजाने में 5 सेकण्ड समय लगाती है, तो वह घण्टे बजाने में कितना समय लेगी? -10 सेकण्ड
 बार किसका मात्रक है? -वायुमण्डलीय दाब का
 साधारण घड़ी में गर्मी में समय पीछे क्यों हो जाता है?
-पेंडुलम की लम्बाई बढ़ने के कारण
 जमीन से जमीन पर मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र जो भारत में ही तैयार किया गया है उसका नाम क्या रखा गया है? -पृथ्वी
 पृथ्वी तल से पलायन वेग का मान कितना है? -11.2 किमी/सेकण्ड
 कौनसा बम केवल जीवधारियों को प्रभावित करता है? -न्यूट्रॉन बम
 सिल्वा (Silva) क्या है? -फ्रांस द्वारा प्रायोजित यूरेनियम संवर्धन
की परमाणु लेसर विधि
 लक्ष्य क्या है? -पूर्णतः स्वदेशी चालक रहित विमान
 भारत का प्रथम एम. एस. टी. (MST) राडार कहाँ स्थापित किया गया है? -गडानकी (तिरुपति)
 डीजल इंजन (Diesel Engine) में ज्वलन उत्पन्न कैसे किया जाता है? -सम्पीडन से
 ‘हबल‘ क्या है? -दूरदर्शी
 बैरोमीटर के पाठ का यकायक गिर जाना किस सम्भावना को प्रदर्शित करता है? -आँधी आयेगी
 किस ग्रह को सूर्य का एक चक्कर लगाने में सबसे अधिक समय लगता है? -प्लूटो
 अंतरिक्ष यान ‘मैगेलन‘ कहाँ भेजा गया था? -शुक्र पर
 यदि किसी लैंस का आधा भाग काले कागज से ढक दिया जाये, तो उसके द्वारा उत्पन्न प्रतिबिम्ब कैसा होगा?
-उसकी चमक कम हो जायेगी
 भारत की स्वदेशी पनडुब्बी का नाम क्या है? -शंकुल
 पानी कब खौलता है? -जल का स्थितीय वाष्य दाब
वातावरणीय दाब के बराबर होने पर
 विद्युत् केतली में पानी कैसे गर्म होता है? -संवहन के कारण
 किस ग्रह पर सबसे लम्बा दिन होता है? -बुध (Mercury)
 ध्रुव तारा (Pole Star) आकाश में एक ही स्थान पर दिखाई देता है जबकि अन्य तारे नहीं, इसका क्या कारण है?
-ध्रुवतारा पृथ्वी के घूर्णन अक्ष की दिशा में स्थित है
 दक्षिणावर्त घूर्णन करने वाला एकमात्र ग्रह कौन सा है? -शुक्र
 सेटेलाइट फ्रेट सिटी का विकास किस शहर के पास किया जा रहा है?
-गुड़गांव
 रॉकेट ‘टाइटन-3‘ किस ग्रह के लिए छेड़ा गया है? -मंगल
 किस ग्रह का अक्ष (Axis) पृथ्वी के अक्ष के समान ही झुका हुआ है?
-मंगल
तरंगें
 ध्वनि की तरंगें किस प्रकार की होती हैं? -अनुदैर्घ्य
 अवरक्त किरणों की खोज किसने की थी? -विलियम हरशैल ने
 अवरक्त किरणों का उपयोग मुख्यतः कहाँ होता है? -अस्पतालों में
रोगियों की सिकाई करने व कुहरे में फोटोग्राफी करने में
 पराबैंगनी किरणों की खोज किसने की थी? -रिटर ने
 गामा किरणों में अत्यधिक ऊर्जा क्यों होती है?
-तरंगदैर्घ्य बहुत कम होने के कारण
 तरंग द्वारा किसका प्रसरण होता है? -ऊर्जा का
 अनुप्रस्थ तरंगें कहाँ संचरित हो सकती है? -केवल धातुओं में
 किसी गैस में उत्पन्न ध्वनि तरंग सदैव कैसी होती है? -अनुदैर्घ्य
 स्थिर तरंग के पृष्ठ भाग में कण की गति कैसी होती है? -सर्वाधिक
 सितार के तार में किस प्रकार के कंपन उत्पन्न होते हैं?
-अप्रगामी अनुप्रस्थ कम्पन
 जब कोई तरंग वायु से जल में प्रवेश करती है तो क्या नहीं बदलता?
-तरंग की आवृत्ति
 विभिन्न पदार्थों के दो एक समान तारों को समान तनाव से खींचा गया है। दोनों तारों में अनुप्रस्थ तरंगों का वेग कैसा होगा?
-भिन्न-भिन्न होगा
 330 हटर््ज आवृत्ति के स्वरित्र से उत्पन्न ध्वनि तरंगों की तरंगदैर्घ्य लगभग कितनी होगी? -100 सेमी
 ऊर्जा किसके द्वारा नहीं ले जायी जाती है?
-अप्रगामी तरंगों द्वारा
 जब प्रकाश, वायु से काँच में जाता है तो तरंगदैर्ध्य पर क्या प्रभाव पड़ता है? -तरंगदैर्घ्य घटती है
 यदि तेल, जिसका घनत्व पानी से अधिक है, पानी पर अनुनाद नली में प्रयोग किया जाता है तो इसका आवृत्ति पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
-घटेगी
 जब किसी माध्यम से यांत्रिक तरंगों के संचारित होने पर माध्यम के कण, तरंग के चलने की दिशा के लम्बवत् कम्पन करते हैं तो उन तरंगों को क्या कहते हैं? -अनुप्रस्थ तरंगें
 अनुप्रस्थ तरंगें किस रूप में संचरित होती हैं? -श्रृंग एवं गर्त
 जब किसी माध्यम से यांत्रिक तरंगें इस प्रकार चलती हैं कि माध्यम के कण तरंग के संचरण की दिशा के समानान्तर कम्पन करते हैं, तो ऐसी तरंगों को क्या कहते हैं? -अनुदैर्ध्य तरंगें
एक्स किरणें प्रकाश की किरणों की तरह विद्युत-चुम्बकीय तरंगें है।
इनमें परावर्तन, अपवर्तन, व्यतिकरण, विवर्तन तथा धुवण होता है।
ग्-किरणों के गुण
Û X-किरणें जिस गैस में से गुजरती हैं, उसका आयनीकरण कर देती है।
ऽ ये फोटोग्राफिकीप्लेट पर रासायनिक क्रिया करके उसे काला कर देती हैं।
ऽ X- किरणे वैद्युत तथा चुम्बकीय क्षेत्रों में विक्षेपित नहीं होती हैं।
ऽ X-किरणों की तरंगदैर्घ्य प्रकाश की तरंगदैर्घ्य के सापेक्ष बहुत छोटी होती है।
ऽ X-किरणे प्रतिदीप्ति पदार्थों पर गिरने पर चमक उत्पन्न करती हैं।
X -किरणों के उपयोग
ऽ इससे हड्डी टूटने या गल जाने अथवा पथरी की उपस्थिति का ठीक पता चल जाता है तथा फेफड़ों का रेडियोग्राफ लेकर क्षय रोग का पता लगाया जा सकता है।
ऽ कस्टम अधिकारी इन्हीं किरणें की सहायता से बक्सों में छिपाए गये जेवर आदि सामान का पता लगाते हैं।
ऽ X-किरणों के द्वारा पुराने तैल चित्रों (Oil paintings) में होने वाले परिवर्तनों की जाँच की जा सकती है।
 भूकम्प तरंगें किस प्रकार की होती हैं? -अनुदैर्ध्य तरंगें।
 20 Hz से नीचे की आवृत्ति वाली ध्वनि तरंगों को क्या कहते हैं?
-अवश्रव्य तरंगें (Infrasonic waves)़
 20 Hz से 20,000 Hz के बीच आवृत्ति वाली तरंगों को क्या कहते हैं? -श्रव्य तरंगें
 मनुष्य के कान किस आवृत्ति की तरंगों को सुन सकते हैं?
-20 Hz-20,000 Hz
 20,000 Hz से ऊपर की तरंगों को क्या कहते हैं?
-पराश्रव्य तरंगें (Ultrasonic waves)
 पराश्रव्य तरंगों को कौन सुन सकता है?-
कुत्ता, बिल्ली तथा चमगादड़
 पराश्रव्य तरंगों को किसके द्वारा उत्पन्न किया जा सकता है?
-गाल्टन की सीटी द्वारा
 ध्वनि की चाल किसमें सर्वाधिक होती है? -ठोसों में