हिंदी माध्यम नोट्स
फेफडो के आयतन एवं क्षमता , फेफडो की क्षमताएँ , श्वसन का नियमन , श्वसन में विकार
(Lung Volumes and Capacities in hindi ) फेफडो के आयतन एवं क्षमता : फेफड़ो के आयतन एवं क्षमताएँ मापने के लिए स्पाईरोमीटर उपकरण का उपयोग किया जाता है |
फेफड़ो के निम्न आयतन होते है –
- ज्वारीय आयतन (TV) : निश्वसन में ली जाने वाली वायु या उच्छ श्वसन में निकाली जाने वायु के आयतन को ज्वारीय आयतन कहते है , इसका मान 500ml होता है |
- निश्वसन आरक्षित आयतन (IRV) : निश्वसन के बाद अधिकतम निश्वसित की जा सकने वाली वायु के आयतन को निश्वसन आरक्षित आयतन कहते है , इसका मान 3000ml होता है |
- उच्छश्वसन आरक्षित आयतन (ERV) : उच्छ श्वसन के बाद अधिकतम उच्चश्वसित की जा सकने वाली वायु के आयतन को उच्चश्वसन आरक्षित आयतन कहते है | इसका मान 1100ml होता है |
- अवशिष्ट आयतन (RV) : उच्छश्वसन के बाद शेष वायु के आयतन को अवशिष्ट आयतन कहते है , इसका मान 1200ml होता है |
फेफडो की क्षमताएँ
फेफडो के आयतनो में से दो या दो से अधिक के योग को फेफड़ो की क्षमता कहा जाता है |
- निश्वसन क्षमता (IC) : ज्वारीय आयतन (TV) व निश्वसन आरक्षित आयतन (IRV) के योग को निश्वसन श्वसन कहते है |
IC = TV + IRV
IC = 500 + 3000
IC = 3500ml
- कार्यात्मक अवशिष्ट क्षमता (ERC) : उच्छश्वसन आरक्षित आयतन व अवशिष्ट आयतन के योग को कार्यात्मक अवशिष्ट क्षमता कहते है |
ERC = ERV + RV
ERC = 1100 + 1200
ERC = 2300ml
- जैव क्षमता (VC) : निश्वसन आरक्षित आयतन का ज्वारीय आयतन व उच्च श्वसन आरक्षित आयतन के योग को जैव क्षमता कहते है |
VC = IRV + TV + ERV
VC = 3000 + 500 + 1100
VC = 4600ml
- कुल फुफ्फुसीय क्षमता (TLC) : जैव क्षमता व अवशिष्ट आयतन के योग को कुल फुफ्फुसीय क्षमता कहते है |
TLC = VC + RV
TLC = 4600 + 1200
TLC = 5800 ml
श्वसन का नियमन
श्वसन का नियंत्रण मेडुलाऑबलागेटा एवं पोन्स में स्थित तंत्रिका कोशिकाओ के समूह के द्वारा होता है , ये समूह श्वसन केन्द्र कहलाते है , मनुष्य में तीन श्वसन केन्द्र होते है |
- पृष्ठ श्वसन केन्द्र (dorsal respiratory centre) : यह मेडुलाऑबलागेटा के पृष्ठ भाग में स्थित होता है , यह निश्वसन को नियन्त्रित करता है |
- न्यूमोटोक्सिक केन्द्र (neumotexic centre) : यह पोन्स में स्थित होता है , यह निश्वसन को रोकता है तथा उच्छश्वसन को उद्दीप्त करता है |
- अद्यर श्वसन केंद्र (longitudanci respiratory centre) : यह मेडुलाऑबलागेटा के अद्यर भाग में स्थित होता है , यह व्यायाम व शारीरिक श्रम के समय फेफडो के सवांतन में बढ़ी हुई आवश्यकता की पूर्ति करता है |
श्वसन में विकार
- अस्थमा या दमा : यह रोग धूल के कण , परागकण , खाद्य पदार्थ , ठण्ड या धुम्रपान के कारण होता है | यह एक एलर्जी रोग है इस रोग के दौरान श्वसन में कठिनाई तथा खाँसी आती है , इसका दौरा पड़ने पर सिटी की आवाज आती है | इस रोग से बचने के लिए एलर्जी के कारणों से दूर रहना चाहिए तथा ब्रोंकोडाइलेटर व एन्टी-बायोटिक दवाओ का उपयोग चिकित्सक की सलाह से करना चाहिए |
- ब्रोंकाइटिस : यह विकार बीडी या सिगरेट का उपयोग लम्बे समय तक करने पर उत्पन्न होता है , इस रोग के दौरान ग्रसनी की आन्तरिक सतह पर सुजन आ जाती है , रोगी की खांसी , श्लेष्मा व हरे-पीले रंग का कफ निकलता है | साथ ही श्वसन में कठिनाई होती है , इस रोग से बचने के लिए धुम्रपान से दूर रहना चाहिए |
- वातस्फित : यह विकार धुम्रपान के कारण उत्पन्न होता है , इस विकार के दौरान श्वसन मार्ग में सुजन तथा श्वसनिकाएँ सकरी हो जाती है | रोगी को कफ आता है तथा श्वसन में कठिनाई होती है , इस रोग से बचने के लिए धूम्रपान से दूर रहना चाहिए |
- न्युमोनिया : यह रोग स्ट्रेप्टोकोकस नामक जीवाणु के कारण उत्पन्न होता है , यह रोग वृद्ध व बच्चो में अधिक होता है , इस रोग के दौरान कुपिकाओं में सुजन तथा साँस लेने में कठिनाई होती है | इस रोग के उपचार हेतु ब्रोंकोडाइलेटर व एन्टी-बायोटिक दवाओं का उपयोग करना चाहिए |
- फेफडो में कैंसर : यह रोग धूम्रपान जैसे – बीडी , सिगरेट आदि के उपयोग के कारण होता है | इस रोग के दौरान श्वसनियों की उपकला में उत्तेजना उत्पन्न होती है , जिससे कोशिकाओं में अनियन्त्रित कोशिका विभाजन प्रारम्भ हो जाता है , धीरे धीरे पूरे फेफड़े में कैंसर हो जाता है | फैफडो के कैंसर से बचने के लिए धूम्रपान से दूर रहना चाहिए |
Recent Posts
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…
चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी ? chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi
chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी…
भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया कब हुआ first turk invaders who attacked india in hindi
first turk invaders who attacked india in hindi भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया…