हमारी app डाउनलोड करे और फ्री में पढाई करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
Download our app now हमारी app डाउनलोड करे

Lorentz Transformation in hindi equations लोरेंत्ज़ परिवर्तन समीकरण क्या है , लॉरेन्ज रूपान्तरण किसे कहते हैं

By   August 27, 2022

यहाँ जान पाएंगे कि Lorentz Transformation in hindi equations लोरेंत्ज़ परिवर्तन समीकरण क्या है , लॉरेन्ज रूपान्तरण किसे कहते हैं ?

लॉरेन्ज रूपान्तरण (Lorentz Transformations) : माना S और S’ दो जडत्वीय निर्देश तन्त्र हैं | निर्देश तन्त्र S’ नियत वेग v से तंत्र S के सापेक्ष +X दिशा में इस प्रकार गति कर रहा है कि दोनों तन्त्रों के Y और Z अक्ष परस्पर समान्तर रहे जैसा कि चित्र में दर्शाया है |

सब्सक्राइब करे youtube चैनल

दोनों निर्देश तन्त्रों के मूल बिन्दुओं क्रमशः O और O’ पर स्थित प्रेक्षकों के लिए t और t’ किसी घटना के प्रेक्षित समय है | सुविधा की दृष्टि से हम मानते है कि जब दोनों प्रेक्षकों की घड़ियाँ शून्य समय बताती है अर्थात t = t’ = 0 पर दोनों तंत्रों के मूल बिंदु O और O’ सम्पाती होते है | मान लीजिये किसी बिंदु के निर्देशांक निर्देश तन्त्र S और S’ में क्रमशः (x,y,z) और (x’,y’,z’) है | लोरेन्ज रुपान्तरण से (x,y,z,t) और (x’,y’,z’,t’) में सम्बन्ध स्थापित करते हैं |

अब कल्पना करते है कि t = t’ = 0 पर मूल बिंदु O और O’ से जो इस क्षण संपाती है एक क्षण दीप्ती (फ्लेश) उत्सर्जित होती है जिससे आकाश में O के चारों तरफ एक गोलाकार तरंगाग्र (spherical wavefront) वेग c (प्रकाश का वेग) से फैलता है | आपेक्षिकता के प्रथम अभिगृहीत के अनुसार तन्त्र S’ के सापेक्ष भी यह स्पंदन O’ के चारों तरफ समान वेग c से गोलाकार तरंगाग्र के रूप में प्रगति करता हुआ प्रतीत होगा |

अत: यदि प्रेक्षक O द्वारा गोलीय तरंगाग्र को किसी बिंदु P , जिसके स्थिति निर्देशांक S तन्त्र में (x,y,z) है , पर पहुँचने में लगा समय t नापा जाता है तो

t = OP/c = (x2 + y2 + z2)1/2 /c

अथवा

x2 + y2 + z2 – c2t2 = 0

इसी प्रकार यदि प्रेक्षक O’ गोलीय तरंगाग्र को बिंदु P पर पहुँचाने में लगा समय t’ नापता है तो S’ तन्त्र में क्षण दीप्ती को P पर पहुँचने पर लगा समय

t = O’P/c = (x’2 + y’2 + z’2)1/2/c

अथवा

x’2 + y’2 + z’2 – c2t’2 = 0

यहाँ (x’,y’,z’) तन्त्र S’ में बिंदु P के स्थिति निर्देशांक हैं |

चूँकि एक ही बिंदु P के लिए समीकरण (1) और (2) वैध है इसलिए समीकरण (1) और (2) का परस्पर रुपान्तरण एक निर्देश तन्त्र से दुसरे निर्देश तन्त्र में हो जाना चाहिए | इसलिए सभी जडत्वीय निर्देश तंत्रों में x2 + y2 + z2 – c2t2 का मान अचर होना चाहिए अर्थात एक ही घटना (इवेंट) के लिए S तन्त्र में निर्देशांक (x,y,z,t) और S’ तन्त्र में निर्देशांक (x’,y’,z’,t’) में रूपान्तरण इस प्रकार होने चाहिए कि समीकरण (1) और (2) सदैव वैध रहे |

जैसा हम जानते हैं कि निम्न गैलीलियन रूपान्तरण सभी जडत्वीय निर्देश तन्त्रों के निर्देशांकों के संबंध को व्यक्त करता है :

x’ = x – vt , y’ = y , z’ = z और t’ = t

सर्वप्रथम गैलीलियन रुपान्तरण की वैधता को उपरोक्त प्रकार के निकाय के लिए ज्ञात करेंगे |

समीकरण -3 को समीकरण-2 में रखने पर ,

(x-vt)2 + y2 + z2 – c2t2 = 0

अथवा

x2 + (-2x vt + v2t2) + y2 + z2 – c2t2 = 0

उपरोक्त समीकरण (-2xvt + v2t2) अतिरिक्त पद के कारण समीकरण (1) के समतुल्य नहीं आता है | इसलिए इस प्रकार के निर्देश तन्त्र जिसमें प्रकाश का वेग अचर माना जाता है , गैलीलियन रूपान्तरण समीकरण 3 वैध नहीं रहते है लेकिन समीकरण 1 और समीकरण 4 की तुलना करने से यह ज्ञात होता है कि y’ = y और z’ = z होता है | समीकरण (4) में अतिरिक्त पद (-2xvt + v2t2) यह व्यक्त करता है कि x और t के रुपान्तरण इस प्रकार होने चाहिए कि अतिरिक्त पद समीकरण में विलुप्त हो जाए | अत: मान लीजिये समान घटना के लिए रैखिक (लीनियर) रुपान्तरण समीकरण निम्नलिखित है :

x’ = (αx + βt) , y’ = y  , z’ = z और t’ = (γx + δt)

(चूँकि S’ की गति X दिशा में है अत: y और z निर्देशांक अपरिवर्तित रहेंगे)

यहाँ α , β , γ और δ नियतांक है जिनका मान ज्ञात करना है |

चूँकि हम जानते है कि निर्देश तन्त्र S के सापेक्ष प्रेक्षक O’ (जिसके लिए x’ = 0) + X अक्ष के अनुदिश v वेग से गति कर रहा है | अत: x’ = 0 पर स्थित प्रेक्षक O’ का S के सापेक्ष वेग dx/dt = v होगा |

x’ = 0 रखने पर समीकरण x’ = (αx + βt) से

0 = (αx + βt)

अथवा dx/dt = -β/α = v

अथवा β = -αv

इसी प्रकार निर्देश तंत्र S’ के सापेक्ष O (जिसके लिए x = 0 है) -X अक्ष के अनुदिश -v वेग से गति करता हुआ दिखाई देता है | इसलिए x = 0 पर प्रेक्षक O का वेग

= dx’/dt’ = -v

समीकरण t’ =  γx + δt और x’ = αx + βt में उपरोक्त मान रखने पर t’ = δt और x’ = βt

जिससे x’ = βt’/δ  = αvt’/δ

और dx’/dt’ = αv/δ = -v (समीकरण 7 से)

अत: α = δ

β और δ के मानों को समीकरण 5 में रखने पर रुपान्तरण समीकरण निम्न हो जायेंगे –

x’ = α(x-vt)

y’ = y

z’ = z

t’ = γx + αt

अब समीकरण 9 को समीकरण 2 में रखने पर –

α2(x-vt)2 + y2 + z2 – c2 (γx + αt)2 = 0

अथवा (α2 – c2γ2)x2 + (-2 α2v – 2c2 γ α)xt + y2 + z2 – t2(-α2v2 + c2 α2) = 0

इस समीकरण की तुलना समीकरण (1) से करने पर –

α2 – c2γ2 = 1

-2 α2v – 2c2 α γ = 0

– α2v2 + α2c2 = c2

समीकरण (12) से ,

α = c/ √c2-v2   = 1/ √1-v2/c2

इसी प्रकार समीकरण 11 से –

-2 α2v – 2c2 α γ = 0

अथवा γ = – αv/c2

समीकरण 13 और समीकरण 14 को समीकरण 9 में रखने पर

आपेक्षिकता के विशिष्ट सिद्धांत के अनुरूप रूपान्तरण समीकरण होंगे |

x’ = α(x-vt)

y’ = y

z’ = z

t’ = α(t-vx/c2)

जहाँ α = 1/√1-v2/c2

समीकरण 15 लोरेन्ज रूपान्तरण समीकरण कहलाते है |

यदि S’ निर्देश तन्त्र का वेग v प्रकाश के वेग c के सापेक्ष नगण्य हो तो

अर्थात v/c <<1 तो  α = 1

इस परिस्थिति में

समीकरण 15 गैलीलियन रुपान्तरण समीकरण में परिवर्तित हो जाते है |

अर्थात

x’ = (x-vt)

y’ = y

z’ = z

t’ = t

आपेक्षिकता के विशिष्ट सिद्धांत के अनुसार निर्देश तन्त्र S’ के सापेक्ष निर्देश तन्त्र S नियत वेग -v से गति करता हुआ माना जा सकता है | अत: प्रतिलोम लोरेन्ज रूपान्तरण v को -v से प्रतिस्थापित करके ज्ञात कर सकते है | अत: S’ निर्देश तन्त्र के सापेक्ष S तन्त्र में रुपान्तरण समीकरण होंगे –

x = α(x’ + vt’)

y = y’

z = z’

t = α(t’ + vx’/c2)

स्पष्टत: लॉरेन्ज समीकरण रैखिक समीकरण (linear equations) होते हैं |