hybrid computer in hindi हाइब्रिड कंप्यूटर क्या है

हाइब्रिड कंप्यूटर क्या है hybrid computer in hindi :एनालॉग तथा डिजिटल कंप्यूटर के मिले-जुले रूप को हाइब्रिड कंप्यूटर (hybrid computer in hindi) कहते हैं ,  अर्थार्थ हाइब्रिड कंप्यूटर में एनालॉग तथा डिजिटल दोनों कंप्यूटर का कॉन्बिनेशन पाया जाता है |

हाइब्रिड एक ऐसा सिस्टम है जो एनालॉग तथा डिजिटल दोनों के कंपोनेंट से मिलकर बना होता है अर्थार्थ यह सिस्टम इनपुट तथा आउटपुट दोनों में एनालॉग तथा डिजिटल किसी भी प्रकार का सिग्नल लेने में समर्थ होते हैं क्योंकि इसमें दोनों कंप्यूटरों के गुण पाए जाते हैं , किसी भी जटिल गणना या प्रॉब्लम को हल करने के लिए इस प्रकार के कंप्यूटर बनाए गए क्योंकि इस प्रकार के कंप्यूटर में दोनों का कॉन्बिनेशन होता है इसलिए यह है अधिक महंगे नहीं पड़ते हैं और जटिल समस्याएं भी आसानी से हल हो जाती है |

हाइब्रिड कंप्यूटर (hybrid computer) एनालॉग तथा डिजिटल दोनों प्रकार के कंप्यूटरों की कार्य क्षमता रखता है अर्थार्थ जो काम एनालॉग तो डिजिटल कंप्यूटर नहीं कर पाते वह काम हाइब्रिड कंप्यूटर तो करता ही है साथ ही जो काम डिजिटल तथा एनालॉग कंप्यूटर करते हैं वह काम भी हाइब्रिड कंप्यूटर कर सकता है अर्थात करने में समर्थ होता है |

बहुत बड़े उद्योगों तथा बिजनेस फर्म द्वारा हाइब्रिड कंप्यूटर  द्वारा उपयोग किया जाता है क्योंकि यह लॉजिकल ऑपरेशन के साथ साथ अवकल समीकरण जैसी जटिल समस्याओं को भी आसानी से प्रोसेस कर सकते हैं तथा हल निकाल सकते हैं |

क्योंकि हाइब्रिड कंप्यूटर में एनालॉग तथा डिजिटल दोनों प्रकार के कंप्यूटर के फीचर्स होते हैं और यही इसका सबसे बड़ा फायदा है क्योंकि हाइब्रिड कंप्यूटर में हमें एनालॉग तथा डिजिटल दोनों कंप्यूटर एक ही सिस्टम में प्राप्त हो जाते हैं तथा इनकी प्रोसेसिंग गति भी दोनों प्रकार के कंप्यूटर से अधिक होती है ,इसका निर्माण ही इस प्रकार से किया जाता है कि इसकी गति को बढ़ाया जा सके तथा आउटपुट को और अधिक शुद्ध किया जा सके |

याद रखेगी हाइब्रिड सिस्टम और हाइब्रिड कंप्यूटर दोनों एक नहीं है हाइब्रिड सिस्टम एनालॉग को डिजिटल में बदलने के काम आता है जबकि हाइब्रिड कंप्यूटर एनालॉग और डिजिटल दोनों प्रकार के प्रोसेस कर सकता है तथा आउटपुट दे सकता है |

हाइब्रिड कंप्यूटर में यह असमर्थता होती है कि वह डिजिटल और एनालॉग दोनों प्रकार के इनपुट को ग्रहण कर सकता है तथा उसको डिजिटली इंफॉर्मेशन को प्रोसेस करता है  |

हाइब्रिड कंप्यूटर (hybrid computer) मैं डिजिटल कंपोनेंट कंट्रोलर के समान कार्य करते हैं तथा लॉजिकल ऑपरेशन करते हैं जबकि एनालॉग कंपोनेंट solver के समान होते हैं तथा differential equations सॉल्व करते हैं ,  पत्ते हाइब्रिड कंप्यूटर वैज्ञानिकी  एप्लीकेशन तथा उद्योगों में कंट्रोल प्रोसेस में काम में लिए जाते हैं |