how to search document in hindi in computer how to search document in hindi ?
डॉक्यूमेंट को ढूँढ़ना
यदि आपके डॉक्यूमेंट में बहुत सारे पेज हैं और आपको उनमें से किसी एक पेज पर काम करना है तो उसके लिए
1. Layout मेन्यू पर क्लिक करें।
2. Go to page पर क्लिक करने पर Go to page का डायलॉग बॉक्स खुलकर सामने स्क्रीन पर आ जाएगा।
3. अब बॉक्स में उस पेज का नंबर लिखें, जिस पर आप काम करना चाहते हैं।
4. OK पर क्लिक करने पर उस नंबर का पेज आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
गाइडलाइंस को लेना
गाइडलाइन का प्रयोग अधिकतर ऑब्जेक्ट की लंबाई या चौड़ाई को सिलेक्ट करने के लिए होता है। गाइडलाइन दो प्रकार से ले सकते हैं
1. View मेन्यू द्वारा गाइडलाइन लेना
View से गाइडलाइन लेने के लिए निम्न प्रकार से कार्य करें
1. View मेन्यू पर क्लिक करें।
2. Guideline setup पर क्लिक करने पर option का डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा।
3. Horçontal या Vertical में से किसी एक को चुनें और उस बॉक्स में गाइडलाइन के लिए एक लोकेशन टाइप करें।
4. Unit लिस्ट बॉक्स में से किसी एक यूनिट को चुनें।
5. Add बटन पर क्लिक करें।
6. OK पर क्लिक करने पर बताई गई लोकेशन पर गाइडलाइन आ जाएगी।
2. Rulers से माउस द्वारा गाइडलाइन लेना
यदि आप रुलर से गाइडलाइन लेना चाहते हैं तो इसके लिए
1. Horçontal या Vertical रुलर पर क्लिक करें।
2. माउस पॉइंटर को पेज पर उस जगह लेकर आएँ, जहाँ गाइडलाइन की आवश्यकता है।
3. गाइड क्लिक को आवश्यक जगह पर छोड़ दें, पेज पर गाइडलाइन दिखाई देने लगेगी।
कलर भरना
आप किसी ऑब्जेक्ट में यदि कलर भरना चाहते हैं तो आपको कोरल ड्रॉ में पाँच प्रकार के option मिलेंगे, जो निम्न प्रकार हैं
1. यूनीफॉर्म फिल एप्लाई करना
ऑब्जेक्ट में कलर भरने के लिए आप टूल बॉक्स से फिल टूल में से यूनीफॉर्म पिसस बवसवत कपंसवह को सिलेक्ट करके कलर भर सकते हैं। इसके लिए
1. Pick टूल से ऑब्जेक्ट सिलेक्ट करें।
2. Fill टूल पर क्लिक करने पर फिल टूल का फ्लाइआउट खुल जाएगा।
3. Fill color dialog पर क्लिक करने पर यूनीफॉर्म फिल का डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा।
4. Models पर क्लिक करें।
5. Models लिस्ट में आप कोई भी एक कलर चुन सकते हैं, या फिर ब्डल्ज्ञ में अपने हिसाब से कोई भी कलर भर सकते हैं।
6. OK पर क्लिक करने पर सिलेक्ट किया हुआ कलर ऑब्जेक्ट में भर जाएगा।
2.फाउंटेन फिल एप्लाई करना
फाउंटेन फिल टूल में दो या दो से अधिक कलर भरके ऑब्जेक्ट को सुंदर दिखा सकते हैं। इसमें दो तरह से कलर भर सकते हैं एक, two color द्वारा और दूसरा, custom color द्वारा। इसके लिए
1. Pick टूल से ऑब्जेक्ट को सिलेक्ट करें।
2. टूल बॉक्स से फिल टूल पर क्लिक करके फाउंटेन फिल डायलॉग पर क्लिक करने पर फाउंटेन फिल का डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा।
3. Color blend में two color पर क्लिक करें।
4. From में उस कलर को सिलेक्ट करें, जो आप शुरुआत में चाहते हैं तथा जव में उस कलर को सिलेक्ट करें, जिसे अंत में चाहते हैं।
5. Type में से आपको जिस प्रकार का भी effect देना है, दे सकते हैं।
6. Mid point से आप कलर शेड को सेट कर सकते हैं।
7. OK पर क्लिक करने पर चुना हुआ कलर इफेक्ट ऑब्जेक्ट में भर जाएगा।
कस्टम कलर (custom color) फिल लागू करना
1. Pick टूल से ऑब्जेक्ट को सिलेक्ट करें।
2. टूल से फिल टूल पर क्लिक करके फाउंटेन फिल डायलॉग पर क्लिक करने पर फाउंटेन फिल का डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा।
3. Custom बटन पर क्लिक करें।
4. अब Preview ribbon पर अपने हिसाब से जगह सेट करने के लिए डबल क्लिक करें।
5. अब जो एरिया कलर करने के लिए सिलेक्ट किया है, उनमें बारी-बारी एक एरिया को सिलेक्ट कर कलर भरें।
6. ok पर क्लिक करने पर ऑब्जेक्ट सिलेक्ट किए गए कलर में आ जाएंगे।
3.पैटर्न फिल्स
यदि आप ऑब्जेक्ट पर किसी पैटर्न का effect देना चाहते हैं तो पैटर्न फिल्स टूल से आसानी से दे सकते हैं। इसके लिए
1. Pick टूल द्वारा ऑब्जेक्ट को सिलेक्ट करें।
2. टूल बॉक्स से फिल टूल पर क्लिक कर फ्लाइआउट को खोलें।
3. Pattern fill डायलॉग पर क्लिक करने पर pattern fill डायलॉग बॉक्स खुलकर सामने आ जाएगा।
4. अब 2-color बटन पर क्लिक करें।
5. Pattern पिकर को वचमद करें।
6. किसी भी एक पैटर्न को सिलेक्ट कर लें।
7. Front color को चुनें।
8. Back में जो कलर करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें।
9. OK बटन पर क्लिक करने पर चुना गया पैटर्न ऑब्जेक्ट में आ जाएगा।
4. टेक्सचर फिल
टेक्सचर फिल की सहायता से ऑब्जेक्ट में बादल, पानी व अन्य प्राकृतिक चीजों को दिखा सकते हैं। इसके लिए
1. Pick टूल से ऑब्जेक्ट को सिलेक्ट करें।
2. टूल बॉक्स से फिल टूल को खोलें।
3. Texture fill डायलॉग पर क्लिक करने पर Texture fill का डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा।
4. Texture library में से किसी भी sample को सिलेक्ट कर लें।
5. Texture list द्वारा texture के effect को एडजस्ट करें। Preview द्वारा texture के fefect को देख भी सकते हैं।
6. ok पर क्लिक करने पर चुना हुआ texture ऑब्जेक्ट में आ जाएगा।
5. पोस्टस्क्रिप्ट टेक्सचर
पोस्टस्क्रिप्ट टेक्सचर बहुत ही जटिल व बड़ा होता है। जब यह टेक्सचर किसी ऑब्जेक्ट में भरा जाता है तो यह टेक्सचर अपडेट होने में काफी समय ले सकता है।
पोस्टस्क्रिप्ट टेक्सचर एप्लाई करने के लिए
1. Pick टूल से ऑब्जेक्ट को सिलेक्ट करें।
2. फिल टूल पर क्लिक करके Postscript डायलॉग बॉक्स पर क्लिक करने पर Postscript Texture का डायलॉग बॉक्स खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा।
3. किसी भी एक टेक्सचर को चुनें।
4. पैरामीटर सेक्शन में टेक्सचर की सेटिंग अपने हिसाब से कर लें।
5. ok पर क्लिक करने पर चुना हुआ टेक्सचर ऑब्जेक्ट में भर जाएगा।
इंटरेक्टिव मैश फिल टूल
यदि आप ऑब्जेक्ट में भी शेड या ग्रेडयंट कलर जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए इंटरेक्टिव मैश फिल टूल का प्रयोग कर सकते हैं। यह टूल ऑब्जेक्ट के ऊपर ग्रिड बना देता है। इस ग्रिड के इंटरसेक्शन पॉइंट नोड्स के साथ जुड़े होते हैं, जिन्हें आप शेप टूल से आगे-पीछे कर सकते हैं। उसके बाद कलर भी भर सकते हैं। इसके लिए
1.ऑब्जेक्ट को सिलेक्ट करें।
2. टूल बॉक्स से इंटरेक्टिव मैश फिल टूल को सिलेक्ट करें।
3. ऑब्जेक्ट के ऊपर एक नोड आ जाएगी।
4. अब यदि आप नोड को कोई अन्य शेप देना चाहते हैं तो वह भी दे सकते हैं।
5. ऑब्जेक्ट के किसी भी हिस्से को सिलेक्ट कर कलर पैलेट से उसमें कलर भर दें।
टेक्स्ट को फ्रेम में फ्लो करना ।
कई बार ऐसा होता है कि आपका मैटर अधिक होने के कारण फेरम में नहीं आ पाता है, जिससे आपको एक नया टेक्स्ट फ्रेम तैयार करना पड़ता है। इसके लिए
1. Pick टूल से टेक्स्ट फेम को सिलेक्ट करें।
2. फ्रेम में यदि मैटर ज्यादा है तो फ्रेम के नीचे एक रंग का त्रिकोण बन जाता है। इसका मतलब होता है कि टेक्स्ट फ्रेम में अभी और मैटर है।
3. एक नया टेक्स्ट फ्रेम बनाएँ
4. Pick टूल से पहले वाले फ्रेम को सिलेक्ट करके उसके नीचे बने काले रंग के त्रिकोण पर क्लिक करने पर बचा हुआ मैटर कर्सर में आ जाएगा।
5. नए टेक्स्ट फ्रेम में जाने पर वहाँ एक बड़ा सा काले रंग का तीर का निशान दिखाई देगा।
6. नए फ्रेम में क्लिक करने पर बचा हुआ मैटर नए टेक्स्ट फ्रेम में आ जाएगा। टेक्स्ट फ्रेम के नीचे आपको एक बॉक्स नजर आएगा। इसका मतलब होता है कि अब और मैटर शेष नहीं है।
टेक्स्ट को पाथ में फिट करना
आर्टिस्टिक टेक्स्ट को आप खुली आकृति या बंद आकृति, जैसे suare, circle के पाथ में फिट कर सकते हैं। टेक्स्ट को पाथ में फिट करने के लिए
1. कोई भी आकृति बनाकर टेक्स्ट मेन्यू पर क्लिक करें।
2. Fit Text to Path पर क्लिक करें।
3. अब आकृति पर अपना text टाइप करें।
एनवलप क्रिएट करना
यदि आप किसी ऑब्जेक्ट की आकृति में कोई परिवर्तन चाहते हैं तो एनवलप टूल की सहायता से आसानी से ऐसा कर सकते हैं। एनवलप क्रिएट करने के लिए
1.टेक्स्ट लिखकर उसे सिलेक्ट करें।
2. टूल बॉक्स में इंटरेक्टिव टूल का फ्लाइआउट खोलकर उसमें से इंटरेक्टिव एनवलप टूल पर क्लिक करें।
3. प्रॉपर्टी बार में से किसी एक शेप पर क्लिक करें।
4. एनवलप का आकार बदलने के लिए नोड पर क्लिक कर उसे खींचें।