हमारी app डाउनलोड करे और फ्री में पढाई करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
Download our app now हमारी app डाउनलोड करे

पौधे जल को कैसे अवशोषित करते है , एपोप्लास्ट पथ , सिमप्लास्ट पथ , मूलदाब , वाष्पोत्सर्जन खिंचाव

By   June 9, 2018

How Plants Get Water in hindi पौधे जल को कैसे अवशोषित करते है ?

पादपों में जल व खनिज लवणों का अवशोषण जड़ो पर उपस्थित ,मुलरोमो के द्वारा किया जाता है , जल , खनिज लवण विलेय के साथ मूलरोम से से विसरण प्रक्रिया द्वारा अवशोषित किये जाते है , जल , मृदा से मूलरोम में -> वल्कुट -> अन्तस्त्वचा -> जाइलम वाहिकाओं में पहुंचता है | जल जड़ की गहरी परतों में दो निम्न पथो से गति करता है |

सब्सक्राइब करे youtube चैनल
  1. एपोप्लास्ट पथ
  2. सिमप्लास्ट पथ
  3. एपोप्लास्ट पथ : पादपों में जब जल का प्रवाह कोशिका भित्तियों तथा कोशिकाओं के मध्य उपस्थित अन्तर कोशिकीय अवकाशों के द्वारा होता है तो इस पथ को एपोप्लास्ट पथ कहते है | एपोप्लास्ट के माध्यम से होने वाला परिवहन कोशिका झिल्ली को पार नहीं करता है तथा इसमें ऊर्जा की आवश्यकता नहीं होती है , वल्कुट तक इस विधि द्वारा जल का प्रवाह हो सकता , परन्तु अन्तस्थत्वचा की भित्ति में कैस्परी पट्टियाँ पायी जाती है , जिनमें सुबेरिन का जमाव होता है | अन्तस्थत्वचा के आगे जल का प्रवाह इस विधि द्वारा नहीं होता है , आगे जल सिमप्लास्ट पथ में प्रवेश कर प्रवाह करता है |
  4. सिमप्लास्ट पथ : जब जल व खनिज लवण एक कोशिका से दूसरी कोशिका में कोशिका झिल्ली के माध्यम से प्रवेश करता है तो इस पथ को सिमप्लास्ट पथ कहते है | इस विधि में ऊर्जा की आवश्यकता होती है , सिमप्लास्ट पथ से आया जल आगे संवहन उत्तक (जाइलम) में प्रवेश करता है |

पौधे में जल का ऊपर की ओर गमन / रसारोहण

पौधों में जल का ऊपर की ओर गमन रसारोहण कहलाता है , जड़ो द्वारा अवशोषित जल पौधों में ऊपर की ओर दो विधियों द्वारा गमन करता है –

  1. मूलदाब (root pressure) : मूल में वल्कुट की कोशिकाओं की स्पिति दशा में अपने कोशिका द्रव्य पर पड़ने वाला वह दाब जिसके कारण जल तने में कुछ ऊंचाई तक ऊपर चढ़ता है , मूलदाब कहलाता है | अधिक ऊँचाई तक मूलदाब जल को ऊपर चढाने में असमर्थ होता है |

बिन्दु स्त्राव (Guttation) : जब वाष्पीकरण कम होता है तो शाकीय पादपों में जैसे घास , आलू , टमाटर , मटर , अरबी आदि की पत्तियों पर विशेष छिद्रों से जल की बूंदे स्त्रवित होती है | इस प्रकार जल का बाहर निकलने की प्रकिया बिन्दु स्त्राव कहलाती है जो मूलदाब के कारण होता है |

  1. वाष्पोत्सर्जन खिंचाव (transpiration pull) : वाष्पोत्सर्जन के दौरान जब पत्तियों की कोशिकाओ से जल वाष्पित होकर निकल जाता है तो कोशिकाओं में परासरण सान्द्रता व जल की विसरण दाब न्यूनता अधिक हो जाती है | अत: जल जाइलम वाहिकाओ से परासरण द्वारा कोशिकाओ में प्रवेश करता है , जिससे जाइलम वाहिकाओं में एक तनाव उत्पन्न होता है जो वाष्पोत्सर्जन के कारण उत्पन्न होता है अत: इसे वाष्पोत्सर्जन खिंचाव कहते है |

जल का संसजन बल

जल के अणुओं में प्रबल पारस्परिक आकर्षण बल होता है जिसे संसजन बल कहते है | इसके कारण जल का स्तंभ (धारा) टूटता है नहीं है | इस प्रकार वाष्पोत्सर्जन खिंचाव व संसजन बल के कारण जल 130 m तक ऊपर चढ़ सकता है |