हमारी app डाउनलोड करे और फ्री में पढाई करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
Download our app now हमारी app डाउनलोड करे

ग्राहम का विसरण नियम (graham’s law of diffusion in hindi) , विसरण की परिभाषा क्या है , सूत्र , उदाहरण

By   October 11, 2018
(graham’s law of diffusion in hindi) ग्राहम का विसरण नियम : ब्रिटेन के महान रसायनज्ञ थॉमस ग्राहम ने गैस के विसरण से सम्बंधित एक नियम दिया जिसे ग्राहम का विसरण का नियम कहते है , इस नियम के अनुसार –

“जब ताप और दाब को नियत रखा जाए तो गैस के विसरण को दर गैस के घनत्व के वर्गमूल के व्युत्क्रमानुपाती होती है। “
माना गैस के विसरण की दर r है तथा गैस का घनत्व d है तो इसे निम्न प्रकार लिखा जाएगा –
r ∝ 1 / √d
यहाँ दाब P व ताप T को नियत रखा गया है।
अब मान लेते है कि हमारे पास दो गैसें है गैस A तथा B
गैस A की विसरण की दर r1  है तथा गैस B की विसरण की दर r2 है। तथा गैसों का घनत्व क्रमशः d1 तथा d2 है , तो ग्राहम के विसरण नियम के अनुसार –

सब्सक्राइब करे youtube चैनल

दोनों समीकरणों को साथ में लिखने पर –

यहाँ ध्यान दे की ताप T और दाब P का मान नियत होना आवश्यक है।
यदि उन दोनों गैसों का अणु भार क्रमशः M1 तथा M­2 हो तो गैसों की विसरण की दर को निम्न प्रकार लिखा जाता है –

क्या आप जानते है कि विसरण क्या होता है ? अगर नहीं तो चलिए इसे विस्तार से पढ़ लेते है।
विसरण (Diffusion) : किसी भी गैस की वह क्षमता जिससे वह चारों तरफ फ़ैल जाए और जो आयतन उपलब्ध हो उसे ग्रहण कर ले , और अगर अन्य गैसें जो पहले से उपलब्ध हो उन्हें प्रभावित न करे तो गैसों के इस गुण या प्रकृति को विसरण कहते है।
उदाहरण : माना किसी बोतल में कोई गैस भरी हुई है और इसका ढक्कन बंद है , कुछ देर बाद जब इस बोतल का ढक्कन खोला जाता है तो गैस के अणु बोतल से बाहर निकल जाते है और चारो तरफ फ़ैल जाते है , और चारों तरफ जो पहले से अन्य गैस के अणु उपस्थित है उन्हें प्रभावित न करते हुए उपलब्ध आयतन ग्रहण कर लेते है , इसे ही गैस का विसरण कहते है , जैसा चित्र में दर्शाया गया है –

थॉमस ग्राहम ने गैसों का विसरण का नियम 1831 में दिया था।