JOIN us on
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हिंदी माध्यम नोट्स

Categories: Biology

Genomic research in hindi , जीनोमिक शोध किसे कहते हैं , जीनोमिक शोध के लाभ (Advantages of genomic research)

Genomic research in hindi , जीनोमिक शोध किसे कहते हैं , जीनोमिक शोध के लाभ (Advantages of genomic research) ?

जीनोमिक शोध (Genomic research)

जीनोमिक शोध से हमारा आशय किसी प्राणी के सभी जीनों के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करने से है। इसके अन्तर्गत प्राणी के सभी गुणसूत्रों की पूर्ण जानकारी, प्रत्येक गुणसूत्र पर उपस्थित जीन की संरचना (डी.एन.ए. में नाइट्रोजनी क्षारकों का अनुक्रम) इनके कार्य आदि सम्मिलित किये जाते हैं। इस क्षेत्र में ह्यूमन जीनोम परियोजना (Human Genome Project) का शुभारम्भ किया गया। यह परियोजना 1988 में अमेरिका के ऊर्जा विभाग एवं स्वास्थ के राष्ट्रीय संस्थानों (U.S.Department of energy and the National Institutes of Health) द्वारा आरम्भ की गयी । इसके लिये 15 वर्ष का समय निर्धारित किया गया किन्तु इसे 26 जून 2000 को ही पूरा कर लिया गया। लगभग 12 वर्षों का समय इसमें लगा। इस प्रकार के ज्ञान को जीनोमिक्स (Genomix) नाम दिया गया है।

26 जून 2000 मानव चिकित्सा विज्ञान के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है। इसी दिन मानव जीनोम परियोजना के अध्यक्ष फ्रैन्सिस कॉलिन्स (Francis collins) एवं जे. क्रेग वेंटर (J. Kreig ventor) ने मानव जीनोम परियोजना का मॉडल प्रस्तुत किया। मानव देह में 100 ट्रिलियन कोशिकाएं होती हैं जिन्हें 260 प्रकारों में विभक्त किया गया है। प्रत्येक कोशिका में समान संख्या में गुणसूत्र का समान जीनोम पाये जाते हैं। इस शोध के अनुसार मानव में 35,000 के लगभग जीन हैं। मानव में लगभग 6000 आनुवंशिक विकार होते हैं। मानव जीनोम DNA 310 करोड़ क्षार युग्मों (base pairs) से बना होता है। मानव के लगभग 40% जीन वैज्ञानिकों के अनुसार रहस्यमयी है अर्थात् इनका कार्य ज्ञात नहीं हो सका है। भारत सरकार ने भी अपने देश में विभिनन जीनोमिक परियोजनाओं हेतु 100 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है। चूहे एवं सुअर के जीनोम की जानकारी प्राप्त करने की परियोजनाएं आरम्भ की जा चुकी है।

जीनोमिक शोध के लाभ (Advantages of genomic research)

  1. मानव में कौनसी जीन कौन से रोग हेतु उत्तरदायी है, का पता लगाया जाता है। इसका उपचार जीन थेरेपी द्वारा सम्भव है। बच्चों में जन्म से पूर्व ही इसका ज्ञान हो सकेगा। भारत में 4357 मानव प्रजातियाँ हैं अतः इनसे विशाल जीनोमिक बैंक तैयार किया जा सकता है।
  2. ऐसे रोग जो मौत का कारण होते हैं लगभग 200 जीन से सम्बन्धित पाये गये हैं। इनके उपचार हेतु DNA संरचना के अनुरूप जैवतकनीकी द्वारा औषधियाँ तैयार की जा सकेंगी। अचूक प्रतिरोधक औषधियाँ सभी प्रकार क रोगों हेतु व टीकों का विकास किया जा सकेगा।
  3. सभी जीनों के cDNA बनाये जा सकेगें अतः इनके टीके या प्रतिजैविक औषधियाँ तैयार करने में आसानी रहेगी।
  4. मानव उपयोगी पशुओं गाय भैंस, भेड, बकरी, घोड़ा, खच्चर आदि के नस्ल सुधार कार्यक्रम को अधिक सुचारू रूप से चलाया जा सकेगा।
  5. इस क्रिया द्वारा लुप्त होती प्रजातियों का संरक्षण किया जा सकता है। अतः वे जातियाँ जो लुप्त होने के कगार पर है बचायी जा सकेगी।
  6. आनुवंशिक अभियान्त्रिकी से प्राप्त जीवों को अनियमित समय तक बनाये रखा जा सकता है।
  7. अन्तरजातीय संकर बन्ध्य जीवों का गुणन कर इन्हें प्राप्त किया जा सकता है। ऐसे प्राणियों की संकर ओज (hybridvigour) का क्लोन्स में स्थानान्तरण किया जा सकेगा।
  8. उच्च उत्पादकता वाले पादप कीटों, रोगों व वातावरणी कारकों के प्रति प्रतिरोधता रखते वाली फसलें विकसित की जा सकेंगी।
  9. विभिन्न प्रदूषकों, विकिरणों, उत्परिवर्तजन, आविष से मानव में होने वाले विकारों का अध्ययन किया जा सकेगा। आनुवंशिक रोगों को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में संचारित होने से रोकने की विधि अपनायी जा सकेगी।
  10. मानव उद्विकास के रहस्यों को समझने में सुविधा होगी। DNA द्वारा अपराध विज्ञान के गूढ़ रहस्यों को जानने में, जटिल मामलों को सुलझाने में सहायता मिल सकेगी।
  11. जीनोमिक्स द्वारा इस आण्विक स्तर समझने एवं इसका लाभ उठाये जाने के प्रयास सफल होंगे।
  12. भारत में जाति विविधता सर्वाधिक है अतः निर्मित जीनोमिक बैंक सबसे समृद्ध होगा।
  13. आनुवंशिक अनुसंधान एवं सूचना तकनीक (genetic research and informatics) से “अतिव्यापी “बायोइन्फर्मेटिक्स” क्षेत्र विकसित हो गया है। सन् 2006 तक यह 6.9 बिलियन डालर का बाजार बन जायेगा, यह सम्भावना व्यक्त की जा रही है।

जीनोमिक शोध से हानियाँ (Disadvantages of genomic research) :

  1. कुछ राष्ट्रों की कम्पनियाँ एकाधिकार प्राप्त कर अन्य देशों पर अपना दबदबा बनाने का प्रयास कर सकती है।
  2. कुछ राष्ट्र पुनर्योगज डी एन ए बनाकर किसी प्रजाति को संक्रमित कर हानि पहुँचा सकते हैं।
  3. इनसे अनैतिक शोध को बढ़ावा मिल सकता है।

प्रश्न (Questions)

  1. निम्नलिखित के अतिलघु उत्तर दीजिये

Give very short answer of the following

  1. डॉली नामक क्लोन भेड़ में क्लोनिंग की विधि कौनसी उपयोग में लायी जाती थी ?

Which method of cloning was used for clone sheep Dolly?

  1. होनोलूलू तकनीक में अकेन्द्रकित अण्ड कोशिका में जिस कोशिका के केन्द्रक का प्रतिस्थापन करते हैं वे कोशिका चक्र की किस अवस्था में होनी चाहिये ?

In Honolulu technique in enucleated egg cell the nucleus of a cell is transplanted, in which stage they should be of cell cycle.

  1. डॉली भेड़ को निम्न वैज्ञानिकों ने विकसित किया ?

Which scientists developed sheep Dolly?

4.डॉली भेड़ हेतु 2n केन्द्रक किन कोशिकाओं से प्राप्त किया गया था ?

For sheep Dolly 2n nucleus was obtained from which cells?

  1. जिस मादा में संलयित अण्ड को प्रतिरोपित किया जाता है उसे क्या कहते हैं ?

The female in which after fusion egg is transplanted by which name she is known.

6.क्लोनिंग के तीन प्रकार बताइये ।

Write the three types of cloning.

  1. मानव में लगभग कितने आनुवंशिक विकारों की खोज की जा चुकी है ?

In man how many genetic disorders are discovered?

  1. ह्यूमन जीनोम परियोजना को पूरा होने में कितना समय लगा है ?

How much time is taken to comple humen genome project.

  1. पुरुषों में आनुवंशिक उत्परिवर्तन स्त्रियों की अपेक्षा होने की सम्भावना कितनी अधिक पायी जाती है।

In human males possibility of genetic mutations how much times more occur than females.

  1. मानव जीनोम डी एन ए में कितने क्षार युग्म पाये जाते हैं ?

How many base pairs are founa in homan genome DNA.

  1. लघु उत्तर वाले प्रश्न

Short answer questions

  1. निम्नलिखित की विवेचना कीजिये-

Discuss the following

(i) क्लोनिंग (cloning)

  1. टिप्पणी कीजिये।

Write short notes

(i) क्लोन (Clone)

(ii) क्लोनिंग के प्रकार (Types of cloning)

(iii) केन्द्रक प्रतिरोपण द्वारा क्लोनिंग का विधि

(Method of cloning by nuclear transplantation)

(iv) मानव क्लोनिंग (Human cloning)

(v) मानव जीनोम परियोजना ( Humangenome project)

III. दीर्घ उत्तर वाले प्रश्न

Long answer questions

  1. क्लोनिंग से क्या आशय है ? स्तनधारियों में क्लोनिंग की सफल विधि का उल्लेख कीजिये ।

What is meant by cloning describe the successful method of cloning in mammals.

  1. क्लोनिंग पर विस्तार से लेख लिखिये।

Write a detailed account on cloning.

  1. क्लोनिंग के मुख्य सिद्धान्त क्या है ?

What is the principle of cloning?

  1. स्तनधारियों में क्लोनिंग के बारे में लिखिये ।

Write about cloning in mammals.

Sbistudy

Recent Posts

सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke rachnakar kaun hai in hindi , सती रासो के लेखक कौन है

सती रासो के लेखक कौन है सती रासो किसकी रचना है , sati raso ke…

12 hours ago

मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी रचना है , marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the

marwar ra pargana ri vigat ke lekhak kaun the मारवाड़ रा परगना री विगत किसकी…

12 hours ago

राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए sources of rajasthan history in hindi

sources of rajasthan history in hindi राजस्थान के इतिहास के पुरातात्विक स्रोतों की विवेचना कीजिए…

2 days ago

गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है ? gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi

gurjaratra pradesh in rajasthan in hindi गुर्जरात्रा प्रदेश राजस्थान कौनसा है , किसे कहते है…

2 days ago

Weston Standard Cell in hindi वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन

वेस्टन मानक सेल क्या है इससे सेल विभव (वि.वा.बल) का मापन Weston Standard Cell in…

3 months ago

polity notes pdf in hindi for upsc prelims and mains exam , SSC , RAS political science hindi medium handwritten

get all types and chapters polity notes pdf in hindi for upsc , SSC ,…

3 months ago
All Rights ReservedView Non-AMP Version
X

Headline

You can control the ways in which we improve and personalize your experience. Please choose whether you wish to allow the following:

Privacy Settings
JOIN us on
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now