उत्तेजन ऊर्जा व उत्तेजित विभव , आयनन उर्जा व आयनन विभव (excitation energy , potential , ionization energy , potential in hindi)

(excitation energy , potential , ionization energy , potential in hindi) उत्तेजन ऊर्जा व उत्तेजित विभव , आयनन उर्जा व आयनन विभव : यहाँ हम इन सभी कि परिभाषाओं का अध्ययन करते है।

उत्तेजन ऊर्जा (excitation energy) : इलेक्ट्रॉन को निम्न ऊर्जा स्तर से उच्च ऊर्जा स्तर में भेजने के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है जिसे पाकर इलेक्ट्रॉन निम्न उर्जा स्तर से उच्च ऊर्जा स्तर मे पहुँच जाता है , इस आवश्यक को उत्तेजन ऊर्जा कहते है।
परिभाषा : इलेक्ट्रॉन को निम्न ऊर्जा स्तर से उच्च ऊर्जा स्तर में जाने के लिए आवश्यक ऊर्जा को उत्तेजन ऊर्जा कहते है।
उत्तेजन विभव (excitation potential) : किसी इलेक्ट्रॉन को उत्तेजन ऊर्जा प्रदान करने के लिए आवश्यक त्वरक विभव को उत्तेजन विभव कहते है।
आयनन ऊर्जा (ionization energy) : किसी इलेक्ट्रॉन को मूल ऊर्जा स्तर से आयनन ऊर्जा स्तर तक भेजने के लिए आवश्यक ऊर्जा को आयनन ऊर्जा कहते है , अर्थात किसी इलेक्ट्रॉन को शून्य ऊर्जा स्तर से अनन्त ऊर्जा स्तर तक संक्रमित (भेजना) करने के लिए आवश्यक उर्जा को आयनन ऊर्जा कहते है।
मूल ऊर्जा स्तर के लिए n = शून्य होता है।
आयनन ऊर्जा स्तर के लिए n = अनंत होता है।
आयनन विभव (ionization potential) : किसी इलेक्ट्रान को आयनन ऊर्जा प्रदान करने के लिए आवश्यक त्वरक विभव के मान को आयनन विभव कहते है। अर्थात किसी इलेक्ट्रॉन को आयनन ऊर्जा देने के लिए जितने त्वरक विभव की आवश्यकता होती है उस आवश्यक त्वरक विभव के मान को आयनन विभव कहते है।