हिंदी माध्यम नोट्स
Categories: 12th geography
ऊर्जा संसाधन किसे कहते हैं , प्रकार , शक्ति के साधन , लोहा उत्पादन करने वाले राज्य , energy resources in hindi
(energy resources in hindi) ऊर्जा संसाधन :
शक्ति के साधन –
- नवीकरणीय
- अनवीकरणीय
ऊर्जा संसाधन –
- परंपरागत
- गैर परंपरागत : जिनका 1960 दशक के बाद निर्माण हुआ।
प्रश्न : निम्नलिखित में से कौनसा ऊर्जा का स्रोत परम्परागत ऊर्जा का स्रोत नहीं है ?
(a) परमाणु ऊर्जा (b) पवन ऊर्जा
(c) जल विद्युत ऊर्जा (d) तापीय (कोयला , पेट्रोलियम गैस )
उत्तर : (b) पवन ऊर्जा
परम्परागत ऊर्जा संसाधन
- तापीय ऊर्जा
कोयला
पेट्रोलियम गैस
प्राकृतिक गैस
2. परमाणु ऊर्जा (भट्टी)
3. जल विद्युत
4. लकड़ी
गैर परम्परागत ऊर्जा संसाधन:
- बायो गैस
- बायो मांस
- सौर ऊर्जा
- पवन ऊर्जा
- महासागरीय (ज्वरिय ऊर्जा)
- भू-तापीय
- हाइड्रोजन ऊर्जा
नवीनीकरण शक्ति के साधन :
- जल विद्युत
- सौर ऊर्जा
- पवन उर्जा
- बायो मांस
- बायो गैस
अनवीनीकरण शक्ति के साधन :
- (कोयला , पेट्रोलियम , प्राकृतिक गैसे ) तापीय ऊर्जा
- लकड़ी
- परमाणु भट्टी
- हाइड्रोजन ऊर्जा
- महासागरीय (ज्वारीय ऊर्जा)
सबसे अच्छा कोयला – एन्थ्रेसाईट (70-80%)
इससे अच्छा – बिटुमिनस (50-70%)
इससे अच्छा – लिग्नाईट (40-50%)
सबसे ख़राब कोयला – पीट (40% से कम)
प्रश्न : राजस्थान का निर्माण कैसे हुआ ?
उत्तर : गोंडवानालैण्ड से और टेथिस सागर से राजस्थान का निर्माण हुआ है।
खनिज संसाधन : ऐसे पदार्थ जो भू-पर्पटी में कुछ गहराई में प्राप्त होते है उन्हें ही खनिज कहते है।
भूगर्भ के अन्दर अनेक तत्व मिलते है , ये तत्व आपस में मिलकर यौगिक बनाते है उसे ही खनिज कहते है।
रंग , चमक , धारियां – भौतिक
पानी के साथ अभिक्रिया – रासायनिक
धात्विक : धात्विक अयस्क के रूप में मिलता है , इसे शुद्ध करके धातु प्राप्त करते है।
धातुओ में आघातवर्धता व तन्यता का गुण होता है।
लौहा युक्त : लोहा , मैगनीज , निकिल , क्रोमाईट , टंग्सटन
अलौह युक्त : सीसा-जस्ता , सोना-चाँदी , एल्युमिनियम आदि।
खनिज : अधात्विक भूगर्भ से जैसे प्राप्त होते है उन्हें वैसे ही काम में ले लेना।
भंगुरता गुण – टूट कर भीखरना
जैसे – संगमरमर
ऊर्जा युक्त : शक्ति प्रदान करते है।
जैसे – कोयला , खनिज तेल , प्राकृतिक गैसे , यूरेशियन मेथेन आदि।
लोहा अयस्क : भारत में सबसे अधिक लोहा अयस्क उत्तरी पूर्वी प्रायद्वीपीय पठार में मिलता है।
लोहे की किस्म –
- मैग्नीटाइट
- हेमेटाइट
- लिमोनाईट
- सिडेराइट
प्रश्न : सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौनसा है ?
उत्तर : उड़ीसा और कर्नाटक
लोहा उत्पादन करने वाले राज्य
- कर्नाटक – 24%
- उड़ीसा – 22%
- छत्तीसगढ़ – 20%
- गोवा – 18%
- झारखंड – 14%
- महाराष्ट्र
- आंध्रप्रदेश
- तमिलनाडु
अंतिम तीन राज्यों में सबसे कम लोह उत्पादन होता है।
खान :
A. मयूरभंज : गुरु महिसानी , सुलाएपथ , बादामपहाड़
B. सुन्दरगढ़ : बोनाई , सम्थलपुर , कटक
झारखंड :
जमरादुर – (टाटानगर)
नोआमंडी , गुहा , हजारीबास
लोहा इस्पात : लोहा इस्पात उद्योग एक आधारभुत उद्योग है , इसी उद्योग में सभी वस्तुओ का निर्माण होता है और यह किसी भी देश की औद्योगिकविकास की नींव है।
भारत में लोहा पिघलाने , ढालने तथा इस्पात तैयार करने का कार्य अत्यंत प्राचीन काल से ही अगारिय जाति यह कार्य करती थी इनके द्वारा तैयार किया गया लोहा इस्पात उच्च क्वालिटी का होता था , एतिहासिक तथ्यों के अनुसार पश्चिमी एशिया के दभिशक नगर में तलवारे भारतीय इस्पात से बनती थी , दिल्ली में कुतुबमीनार के लगा अशोक महान का लौह स्तम्भ लगभग 1700 वर्ष पुराना है , यह इस्पात का अनूठा उदाहरण है।
एल्युमिनियम उद्योग : लोहा और इस्पात उद्योग के बाद एल्युमिनियम उद्योग देश का दूसरा बड़ा महत्वपूर्ण उद्योग है। बोक्साइड धातु को शुद्ध करने पर एल्युमिना प्राप्त होता है। सामान्यतया 1 टन एल्युमिनियम बनाने के लिए से हजार किलोवाट विद्युत शक्ति 5 टन कास्टिक सोडा की आवश्यकता पडती है , यही कारण है कि में उद्योग कोयला या बिजली उत्पादन केंद्र के समीप ही स्थापित किया जाता है , एल्युमिनियम का उपयोग घरेलु बर्तन बिजली के तार , भवन निर्माण , प्रतिरक्षा उपकरण , रेल के डिब्बे , वायुयान , मोटर गाडी , फर्नीचर के निर्माण में बड़ी मात्रा में प्रयोग किया जाता है।
Recent Posts
मालकाना का युद्ध malkhana ka yudh kab hua tha in hindi
malkhana ka yudh kab hua tha in hindi मालकाना का युद्ध ? मालकाना के युद्ध…
4 weeks ago
कान्हड़देव तथा अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों पर प्रकाश डालिए
राणा रतन सिंह चित्तौड़ ( 1302 ई. - 1303 ) राजस्थान के इतिहास में गुहिलवंशी…
4 weeks ago
हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ? hammir dev chauhan history in hindi explained
hammir dev chauhan history in hindi explained हम्मीर देव चौहान का इतिहास क्या है ?…
4 weeks ago
तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच हुआ द्वितीय युद्ध Tarain battle in hindi first and second
Tarain battle in hindi first and second तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके बीच…
4 weeks ago
चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी ? chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi
chahamana dynasty ki utpatti kahan se hui in hindi चौहानों की उत्पत्ति कैसे हुई थी…
1 month ago
भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया कब हुआ first turk invaders who attacked india in hindi
first turk invaders who attacked india in hindi भारत पर पहला तुर्क आक्रमण किसने किया…
1 month ago