हमारी app डाउनलोड करे और फ्री में पढाई करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
Download our app now हमारी app डाउनलोड करे

ठोसों के विधुतीय गुण electrical properties of solids in hindi

By   October 15, 2017

electrical properties of solids in hindi  ठोसों के विधुतीय गुण :

चालकता के मान के आधार पर ठोस तीन प्रकार के होते है।

सब्सक्राइब करे youtube चैनल

(1) कुचालकता या विधुत रोधी : इनकी चालकता का मान 10-20 से 10-10 ओम-1 मीटर-1 होता  है। इनमे स्वतंत्र इलेक्ट्रॉन या आयनों का अभाव होता हैं।

उदाहरण : लकड़ी , प्लास्टिक , रबड़ , हीरा आदि।

(2) चालक : इनकी चालकता का मान 10से 10 ओम-1 मीटर-1 होता  है। इनमे स्वतंत्र इलेक्ट्रॉन आयन या छिद्र होते है।  ये दो प्रकार के होते है।

(A) इलेक्ट्रॉनिक चालक :

इनमे स्वतंत्र इलेक्ट्रॉन होते है।

ताप बढ़ाने से चालकता कम हो जाती हैं।

उदाहरण : सभी धातुयें तथा ग्रेफाइट।

(B) विधुत अपघटनी चालक :

ये पिघली हुई अवस्था या विलयन अवस्था में विधुत के चालक होते हैं।

उदाहरण : NaCl , KCl , KOH , NaOH, H2SOआदि।

(3) अर्धचालक : इनकी चालकता का मान 10-6 से 10 ओम-1 मीटर-1 होता  है। ये परम शून्य ताप पर विधुत के कुचालक होते है परन्तु ताप बढ़ाने से इनकी चालकता बढ़ जाती है।

उदाहरण : शुद्ध सिलिकॉन (Si) , शुद्ध जर्मेनियम (Ge) .