Blog

हमारी app डाउनलोड करे और फ्री में पढाई करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
Download our app now हमारी app डाउनलोड करे

ऑक्साइड की परिभाषा क्या है उदाहरण व प्रकार सहित समझाइए

Definition of oxide in hindi types examples ऑक्साइड :
किसी तत्व की ऑक्सीजन से क्रिया करने पर द्वि अंगीय योगिक बनते हैं इन्हें ऑक्साइड कहते हैं
यह दो प्रकार के होते हैं
  1. सामान्य ऑक्साइड :
यह संयोजकता के नियमों का पालन करते हैं जैसे : CaO , MgO , Na2O , FeO , Fe2O3 ,PbO , PbO2 ,Al2O3
आदि
2. संयुक्त या मिश्रित ऑक्साइड :
यह संयोजकता के नियमों का पालन नहीं करते जैसे : Fe3O4 ,Pb3O4 आदि
सामान्य ऑक्साइड चार प्रकार के होते हैं :
  1. अम्लीय ऑक्साइड (Acidic oxide) :
वह ऑक्साइड जो जल से क्रिया करके अम्ल बनाते हैं उन्हें अम्लीय ऑक्साइड कहते हैं प्राय: अधातु के ऑक्साइड अम्लीय प्रकृति के होते हैं उदाहरण : CO2 , SO2 , N2O5 , Mn2O7 , CrO3 आदि
CO2 + H2O H2CO3
SO2 + H2O H2SO3
P2O5 + 3H2O 2H3PO4
N2O5 + H2O 2HNO3
SO3 + H2O H2SO4
Mn2O7 + H2O 2HMnO4
CrO3 + H2O H2CrO4
2. क्षारीय ऑक्साइड (Alkaline oxide):
यह जल से क्रिया करके क्षार बनाते हैं
जैसे : CaO , MgO , Na2O आदि
Na2O + H2O 2NaOH
CaO + H2O Ca(OH)2
3. उदासीन ऑक्साइड (Neutral oxide):
यह जल से कोई क्रिया नहीं करते
उदाहरण : CO , NO , N2O
4. उभयधर्मी ऑक्साइड :
 यह अम्ल व क्षार दोनों से क्रिया कर लेते हैं
जैसे : Al2O3
Al2O3 + 6HCl 2AlCl3 + 3H2O
Al2O3 + 2NaOH 2NaAlO2 + H2O


error: Content is protected !!