Common Programming Errors in hindi in c language , सामान्य एरर c कंप्यूटर भाषा में हिंदी में

सामान्य एरर c कंप्यूटर भाषा में हिंदी में Common Programming Errors in hindi in c language :-
अब तक हमने C languge के सभी basic syntax ( data type,pointer,function और array ) को पढ़ा |लेकिन जब हम किसी प्रोग्राम को पढ़ते तब bugs और error को पहचाना मुश्किल होता है |लेकिन Common Programming Errors-Part 1 और Common Programming Errors-Part 2 मे ,common error के types को पढ़गे |जिसे पढ़कर , आप c प्रोग्राम के error को easily से पहचान सकते है|
  1. Missing Semicolon
    C language मे सभी statement semicolon से terminate होती है |अगर कोई semicolon नहीं होता है तब complier confuse हो जाता है और error message आ जाता है |
    उदहारण के लिए :
    a=a+b
    c=c-d;
    इस उदहारण मे complier second line को भी first line का part  मान लेता है |इसलिए c भी एक variable की तरह treat होता है और कोम्प्लिएर undefined name की error दे देता है |
    इस उदाहरण मे , message और location  की location गलत है इसलिए error message second line के लिए होता है |

2.Misuse of Semicolon
दूसरी बड़ी मिस्टेक होती है semicolon का misuse|उदाहरण के लिए :
while(i<12);
{
printf(“Good Morning”);
i++;
}
इस case मे ,कोई error message produce नहीं होता है क्योकि ये syntactically सही है |लेकिन इस तरह के error ,syntax error से भी worst होती है |लेकिन अगर प्रोग्रामर यही mistake for loop के साथ करता है |कोम्प्लिर एक बार ही execute होगा |क्योकि इसमें increment एक ही बार होगा |जैसे
for(i=0;i<12;i++);
{
printf(“Good Morning “);
}
इस प्रकार की error ,syntax error से भी worst आउटपुट देती है |जैसे assignment operator(=) और Equal (==) मे confusion|जैसे
if(i=1)
{
i++;
}
इस उदहारण मे, i की value 1 से initial होगी |बाद मे increament होगा |लेकिन इस statement से कोई relation operation perform नहीं होगा|

2.Missing Braces
ये बहुत common error होती है | प्रोग्रामर कई बार brace को close करना भूल जाता है लेकिन complier हमेशा ओपनिंग brace का number जरुर रखता है | और अगर प्रोग्रम्मर किसी क्लोज brace को भूल जाता है तब complier इसे नोटिस करता है और unexpected आउटपुट देता है |
बरसे से दूसरी बड़ी error होती की जब दो या दो से अधिक statement block को लिखा जाता है तब उन blocks को बbraces मे closeकिया जाता है |
जैसे
printf(“data”);
scanf(“%d %d”,&a , &b);
if(a<b)
printf(“a is smaller than b “);
printf(“a is less than b”);
printf(“Have a  nice day”);
इस उदाहरण मे अगर condition a<b सही होगी तब a is smaller than b print होगा |लेकिन इस code से a is smaller than b , a is less than b और Have a nice day एक साथ print होगा |
इसका सही code है :-
printf(“data”);
scanf(“%d %d”,&a , &b);
if(a<b)
{
printf(“a is smaller than b “);
}
printf(“a is less than b”);
printf(“Have a  nice day”);

4.Missing Quotes
जब हम quotes को भूल जाते tab बड़ी प्रॉब्लम create हो सकती है |string को charecter variable से अलग करने quotes का use किया जाता है| अगर quotes नहीं use किये जाते तब string एक chrecter variable की तरह कार्य करता है |
जैसे
if(reply== no)
{
city= A;      // A is constant variable here
}
else
{
city=’B’;   // B is string here
}

5.Improper Comment Character
C language मे ,सभी comment /* और */ से close होती है |in syntax के बीच लिखे statement को compiler compile नहीं करता है |अगर  प्रोग्रामर */ भूल जाता है तब comment भी comand की treat होता है |इसलिए इसका error आ सकता है |
उदाहरण के लिए
a=b; /* value of b assign into a */
if(a==c) /* condition check*/

c language मे nested comment allow नहीं है |उदाहरण के लिए
/* assignment begin
TEMP=A;
A=B;
B=TEMP;
/* PRINTING START*/
printf(“Value of a or b are %d or %d”,A B); */

इस उदाहरण मे , PRINTING START comment की तरह treat नहीं होगा क्योकि अभी ओपनिंग comment /* का क्लोज होना जरुरी है |
यहा पर /* assignment begin
TEMP=A;
A=B;
B=TEMP;
/*
एक comment है |
और
*/ printf(“Value of a or b are %d or %d”,A B); */ दूसरा comment है |
इसका सही from है :-
/* assignment begin*/
/*TEMP=A;*/
/*A=B;*/
/*B=TEMP;*/
/* PRINTING START*/
/*printf(“Value of a or b are %d or %d”,A B); */

6.Undeclare variable
किसी भी variable को c प्रोग्रम मे  use करने से पहले declare करना जरुरी है |

7.Misusing quotes
किसी प्रोग्रामर को ये ध्यान रखना चाहिए की single quotes केवल charecter को handle करने के लिए किया जाता है |किसी string को handel करने के लिए double quotes को use करते है |
उदाहरण के लिए
char a[16];
char b[1];
a=”Parth”;
b=’w’;

Identify Error

#include<conio.h>
#include<stdio.h>
void main()
{
int a,b,c;
float m,d;
printf(“Data”);
scanf(“%d %d”,&a &b);
c=a+b
e=a-b;
d=a/b;
m=a*b
printf(output of a+b is %d, c);
printf(“output of a-b is %d”, e)
printf(output of a*b is %d, m);
printf(‘output of a\b is %f”, c);
getch();
}

इस article मे syntax error को पढ़ा |अब अगले article मे operation और function related error को पढेगे |