पढ़िए b lymphocytes and t lymphocytes in hindi , B- लिम्फोसाइट व T-लिम्फोसाइट में अंतर क्या है B कोशिकाओं व T कोशिकाओं का निर्माण कहाँ होता है यह एक दूसरे से कैसे भिन्न है ?
B- लिम्फोसाइट व T-लिम्फोसाइट में अन्तर
क्र.स. S.N. | B-लिम्फोसाइट
|
T- लिम्फोसाइट
|
यह एन्टीबॉडी प्रतिरक्षा तन्त्र (AIMS) का भाग होती है। | यह कोशिकीय प्रतिरक्षा तन्त्र का घटक होती है।
|
|
ये अस्थि मज्जा में संसाधित होती है।
|
ये थाइमस ग्रन्थि में संसाधित होती है। | |
इनका जीवन काल छोटा होता है। | ये लम्बे जीवन काल तक बनी रहती है। | |
इनमें उद्दीपन एन्टीजन एवं विशिष्ट सहायक (helper) T कोशिका द्वारा होता है ।
|
इनमें उद्दीपन एन्टीजन द्वारा होता है। | |
इनमें याददाश्ता क्षमता अनुपस्थित होती है ।
|
याददाश्त के प्रति संवेदनशीलता कुछ
विशेष T- कोशिकाओं में होती है जिन्हें T- मेमोरी (memory) कोशिकाएं कहते हैं।
|
|
संवेदनशील B- कोशिका प्लाज्माब्लास्ट व संवेदनशील प्लाज्मा कोशिकाएं बनाती है।
|
T- कोशिका सहायक (helper), घातक (killer) अवरोधी (suppressor) एवं मेमोरी (memory) कोशिकाएं चार प्रकार की कोशिकाएं बनाती हैं।
|
|
प्लाज्मा कोशिकाएं प्रतिरक्षी (antibodies) उत्पन्न करती है।
|
एन्टीबॉडीज नहीं बनायी जाती है।
|
|
ये अपना आश्रय स्थल नहीं छोड़ती है।
|
इनमें से कुछ संक्रमण स्थल पर स्थानान्तरित होती है।
|
|
प्लाज्मा कोशिकाओं से बनी एन्टीबॉडीज लसीका व रक्त में विचरण करती है।
|
सामान्यतः ये रक्त संचरण तन्त्र के बाहर क्रियाशील रहती है।
|
|
प्रतिरक्षा एन्टीजन के विरुद्ध होती है जो देहीय तरल में प्रवेश कर जाते हैं। इनमें विषाणु व जीवाणु मुख्य हैं।
|
प्रतिरक्षा बड़े रोगाणुओं व रोगाणु युक्त कोशिकाओं के विरुद्ध होती है।
|
|
देह के घटकों को सुरक्षा देना इनका लक्ष्य नहीं होता | अवरोधी कोशिकाएं स्वस्थ देहीय घटकों को सुरक्षा देती है। | |
ये कैन्सर व प्रत्यारोपी अंग के प्रति प्रत्यारोपित अंगों के प्रति क्रिया करती है। | घातक (killer) T कोशिकाएँ केन्सर व अभिक्रिया नहीं करती है। |
नल कोशिकाएँ_(Null cells) : ये भी लिम्फॉइड ऊत्तक से विकसित कोशिकाएँ होती है। इनकी प्लाज्मा झिल्ली पर T व B कोशिकाओं की भाँति विशिष्ट रासायनिक- अणु उपस्थित होते हैं किन्तु विशिष्ट प्रतिजन ग्राही नहीं पाये जाते। इनमें प्रतिरक्षी विशिष्टता व स्मृति के गुण नहीं जाते। ये मारक कोशिकाओं के रूप में कार्य करती हैं। ये अर्बुद कोशिकाओं से रक्षा करती हैं। इनकी कमी में मनुष्य में लिम्फोमा (lymphoma) रोग होने की सम्भावना बढ़ जाती है।
पॉलिमारफोन्युक्लर न्यूट्रोफिल कोशिकाएं (Polymorphonuclear neutrophil cells) PMS
ये अस्थि मज्जा में बनती हैं ऊत्तकों में प्रवेश से पूर्व 7-5 घंटे तक रक्त में भ्रमण करती हैं, ऊत्तकों में तीन दिनों तक जीवित रहती हैं। संक्रमण होने पर शोध के समय ये सबसे पहले पहुँचती हैं व एकत्रित होती हैं। PMN कोशिकाएँ रक्ताणु उत्पत्ति कोशिकाओं से ही उत्पन्न होती हैं एवं श्वेत रक्त कणिकाओं में प्रमुख होती है। ये विभाजन में भाग नहीं लेती इनका जीवन काल कम होता है। ये अवायुवीय परिस्थितियों में भी क्रियाशील बनी रहती हैं। ये मवाद उत्पन्न करने वाले जीवाणुओं का भक्षण कर देह की सुरक्षा करती हैं इन्हें पस कोशिकाएँ (pus cells) भी कहते हैं । संक्रमणशील कोशिकाओं या कारकों को निगलने व पचाने का कार्य दो प्रकार की कोशिकाएँ करती हैं। (i) पॉलिमारफो न्युक्लिअर न्यूट्रोफिल (polymorpho-nuclear neutrophil) PMN एवं (ii) मेक्रोफेज (macrophage) M एन्टीजन की पहचान करने के उपरान्त PMN कोशिकाएँ रक्त वाहिनियों से बाहर उस स्थल तक आती हैं जहाँ संक्रमण हुआ है एवं सूक्ष्मजीव से संलग्न होकर भक्षाणुषण की क्रिया करती है।
इओसिनोफिल्स (Eosinophils)
ये भ्रमणशील एसिडोफिल ग्रेन्यूलोसाइट कोशिकाएँ हैं जो इओसिन अभिरंजन ग्रहण करती हैं। रक्त के साथ ऊत्तकों में प्रवेश कर परजीवियों से सुरक्षा प्रदान करती है। बड़े परजीवी जैसे हेलमिन्थस का भक्षाणुशन नहीं किया जा सकता इन्हें नष्ट करने के लिये इओसिनोफिल कोशिकाएँ विशिष्ट भूमिका रखती हैं। इन कोशिकाओं में विशिष्ट कण उपस्थित होते हैं जो अम्लीय अभिरंजकों द्वारा अभिरंजित किये जाते हैं। एक विशिष्ट प्रोटीन इन कणों की सतह पर पाया जाता है। इन कोशिकाओं पर पूरक घटक के ग्राही स्थल होते हैं। ये सक्रियत किये जाने पर अनेक उत्पाद बनाते हैं। इनमें एक परफोरिन (perforin) प्रोटीन भी होता है जो प्रतिजन की कला को भेद देता है। इनमें से निकले अनेक उत्पाद बाह्य कोशिकीय आक्रमण पर परजीवी की कला को हानि पहुँचा कर नष्ट कर देते हैं।
प्रतिरक्षा की अन्य कोशिकाएँ (Other cells of immunity)
बेसोफिल (basophil) प्रकार की ग्रेन्यूलोसाइट भी रक्त में पायी जाती हैं। ये अभक्षी प्रकृति की होती है। औषधि महत्व के पदार्थों का स्त्रावण करती हैं। प्रत्युर्जया (allergy) के समय महत्वपूर्ण अनुक्रिया का प्रदर्शन करती है।
मास्ट (mast) कोशिकाएँ अस्थिमज्जा से अविभेदित कोशिकाओं के रूप में विकसित होती हैं। रक्त में प्रविष्ट हो ऊत्तकों में प्रवेश करती हैं एवं विभेदित होती है। ये त्वचा, संयोजी ऊत्तक व श्लेष्मी उपकला में पायी जाती हैं। इनके कणों में हिस्टेमिन समान औषधि महत्व के पदार्थ पाये जाते हैं। ये भी प्रत्युर्जया के समय महत्वपूर्ण भूमिका रखती है।
डेन्ड्रिटिक (Dendritic) कोशिकाएँ इनमें तन्त्रिका कोशिकाओं के समान प्रवर्ध पाये जाते हैं। ये T4 कोशिका हेतु एन्टीजन प्रदान करती है। ये विभिन्न प्रकार की होती हैं एवं विभिन्न उत्तकों में तौर पर पायी जाती हैं। ये मोनोसाइट या मेक्रोफेज कोशिका रेखा से उत्पन्न होती हैं अथवा पृथक इसका निर्धारण नहीं किया जा सका है। डेन्ड्रिटिक पुटक कोशिकाएँ लिम्फॉइड पुटकों में पायी जाती हैं। ये एन्टीजन को अपनी सतह पर भक्षाणुषण, पाचन एवं इसका विखण्डन किये बिना रोकने में सक्षम होती हैं।
प्रश्न (Questions)
निम्नलिखित के अतिलघु/ एक शब्द में उत्तर दीजिये- (Give very short/one word answer of the following-
- प्रतिरक्षी तन्त्र का उद्भव किन कोशिकाओं से होता है ?
From which cells immune system develops?
- स्तम्भ कोशिकाएँ कहाँ पायी जाती हैं?
Where the stem cells and found?
3.स्तनियों में प्लीहा पक्षियों के किस अंग के समान कार्य करती है।
Spleen in mammals acts equivalent to which organ in birds?
- लसीकाणु किन कोशिकाओं में विभेदित होते हैं ?
In which cells lymphocytes differentiate?
- किस ग्रन्थी के हार्मोन का प्रभाव प्रतिरक्षा तन्त्र के विकास पर पड़ता है ?
Hormone of which gland influence the development of immunity system.
- लिम्फोसाइट कोशिकाएँ लसीका का कितना प्रतिशत भाग बनाती है ?
In what percent lymphocytes are present in lymph.
- स्तनधारियों में लिम्फोसाइट का परिपक्वन किस अंग में होता है ?
In which organ maturation of lymphocytes take place in mammals?
- अस्थिमज्जा में संक्रमण होने पर न्युट्रोफिल्स की संख्या में वृद्धि हो जाती है, यह घटना किस नाम से जानी जाती है ?
On infection in bone marrow the number of neutrophils increases, by which tem term phenomenon is known.
- शोथ क्रिया के दौरान अनेक कीमोटेक्टिक कारकों का स्त्राव होता है जो शोथ स्थल पर विशिष्ट ग्रेन्यूलोसाइट्स को एकत्रित होने हेतु प्रेरित करते हैं। इनका नाम बताइये ।
During inflammation many chemotactic factors are secreted which stimulate to aggregate some special granulocytes at the site of inflammation. Write the name of these cells.
- प्रत्युजर्या के समय कौनसी ग्रेन्यूलोसाइट कोशिकाएँ महत्वपूर्ण अनुक्रिया दर्शाती हैं ?
At the time of allergy which granulocyte cells show important response.
- पेर्यस के पैचेज देह के किस अंग में पाये जाते हैं ?
Payers patches are found in which organ?
- प्लीहा के रक्त मज्जा का मुख्य कार्य क्या है ?
What is the mainfunction of red pulp of bone marrow ?
- प्लीहा कोशिका व मायलोया कोशिका के संलयन से किस प्रकार की कोशिका बनती है ?
Fusion of spleen cell with mylorma cell results in which kind of cell.
- तीन हिस्टिओसाइट्स कोशिकाओं के नाम लिखिये।
Write down the three names of histiocytes.
- मेक्रोफेज कोशिकाओं के स्त्रावी उत्पाद के नाम लिखिये ।
Write down the names of secretory products of macrophage.
- नल कोशिकाएं क्या है ?
What are Null cells?
- स्मृति कोशिका किसे कहते हैं ?
What is memory cells.
- लघु उत्तर वाले प्रश्न
Short answer questions
- निम्न पर सूक्ष्म टिप्पणी कीजिये-
Write short notes on the following
(i) प्रतिरक्षा की कोशिकाएँ (Cells of Immunity)
(ii) B कोशिकाएँ (B cells)
(iii) T लिम्फोसाइट्स (T lymphocytes)
(iv) मेक्रोफेजेज (Macrophages)
(v) पॉलीमोरफोन्यूक्लियर न्यूट्रोफिल कोशिकाएँ (Polymorphonuclear neutrophil cells)
(vi) इओसिनोफिल्स (Eosinophils)
(vii)बेसोफिल्स (Basophils)
(viii) नल कोशिकाएँ (Null cells)
(ix) द्वितीयक लिम्फॉइड अंग (Secondary lymphoid organs)
(x) लसीकाणु (Lymphocytes)
III. दीर्घ उत्तर वाले प्रश्न
Long answer questions
- प्रतिरक्षी कोशिकाएँ क्या हैं ? इनके महत्व का वर्णन कीजिये ।
What are cells of immunity? describe their importance.
- ” प्रतिरक्षा की कोशिकाओं” पर लेख लिखिये ।
Write an account on cells of immunity.
3.प्राथमिक लिम्फॉइड अंग क्या होते हैं ? प्रतिरक्षी अनुक्रिया में इनके कार्यों का वर्णन कीजिये ।
What are primary lymphoid organs describe functions of these in immune response.
- पक्षियों में यदि बर्सा को हटा दिया जाए तो क्या प्रभाव होगा ?
What effect will be seen if bursa is removed in birds.
- T हेल्पर व T सप्रेसर कोशिकाओं के कार्य लिखिये ।
Mention the functions of T-helper and T supprersor cells.
- T लिम्फोसाइट्स के सक्रियन से सम्बन्धित चरणों की व्याख्या कीजिये
- B-लिम्फोसाइट्स कहा बनती है।
Where is B-lymphocytes produced.
- B- लिम्फोसाइट्स व T लिम्फोसाइट्स में अन्तर बताइये ।
Differentiate between B and T lymphocytes.
- प्लाज्मा कोशिका की संरचना व कार्य बताइये। ..
Descirbe the structure and functions of plasma cells.