हमारी app डाउनलोड करे और फ्री में पढाई करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
Download our app now हमारी app डाउनलोड करे

आवोगाद्रो का नियम क्या है avogadro’s law in hindi

By   August 6, 2018
(avogadro’s law in hindi) आवोगाद्रो का नियम क्या है : “इस नियम के अनुसार समान ताप व दाब पर यदि किन्ही गैसों का समान आयतन लिया जाए तो उस समान निश्चित आयतन की गैस के अणुओं की संख्या सभी के लिए समान होगी। ”

“माना दो गैसे है , यदि ताप व दाब का दोनों के लिए समान रखते हुए , दोनों गैसों का समान आयतन लिया जाये अर्थात गैसों के समान आयतन में , अणुओं की संख्या दोनों में समान होगी यही आवोगाद्रो का नियम है। ”
आवोगाद्रो ने अपना यह नियम 1811 में दिया था इनका पूरा नाम Amedeo Avogadro था , ये एक महान इटालियन रसायनज्ञ थे।
इस नियम को इस प्रकार से भी बताया जा सकता है “जब ताप व दाब को स्थिर रखा जाए तो गैस का आयतन अणुओं की संख्या के समानुपाती होता है अर्थात गैस का आयतन बढ़ाने पर गैस के अणुओं की संख्या बढती जाती है। ”
माना गैस का आयतन V है और गैस में अणुओं की संख्या n है तो आवोगाद्रो नियम के अनुसार
 n
V = kn
V/n = k
यहाँ k , समानुपाती स्थिरांक है।
यदि गैस दो हो और इनका आयतन क्रमशः V1 और V2 है और अणुओं की संख्या क्रमशः n1 व n2 है तो इनको निम्न प्रकार से लिखा जा सकता है –

सब्सक्राइब करे youtube चैनल